Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

तेजगढ़ तेंदूखेड़ा क्षेत्र में तीन हादसे.. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कियोस्क संचालक की मौत.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान.. इधर टक्कर से घायल बाइक सवार तथा चलती बाइक से गिरकर घायल महिला जबलपुर रेफर..

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत..

दमोह। जिले भर में रफ्तार के कहर के साथ वाहन दुर्घटनाओं का दौर जारी है। गुरुवार शाम तेजगढ़ तेंदूखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों की ऐसी टक्कर मारी की एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। घटनास्थल की जो हालात सामने आए हैं उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि बाइक सवार यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती..
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे तेजगढ़ तेंदूखेड़ा मार्ग पर ग्राम कंसा के पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे विकास पिता रमेश कटारियां 38 निवासी ग्राम सांगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। साथ में बैठे लोकेन्द्र पिता भूरे सिंह ठाकुर 27 निवासी को गंभीर चोटे आने  के कारण मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि विकास एवं लोकेन्द्र दोनो तेजगढ में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है। प्रतिदिन के अनुसार गुरूवार को अपना केंद्र बंद करके अपने ग्राम सांगा वापिस लोट रहे थे। इसी दौरान यह बड़ी दुर्घटना हो गई। दोनो को प्राईवेट वाहन से  तेन्दूखेड़ा अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।  
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार जबलपुर रेफर.. तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ससना कला के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चालक देवेन्द्र सिह पिता रामजी गौड़ 30 निवसाी ससना कला थाना तेन्दूखेड़ा को टक्कर मार दी जिस कारण देवेन्द्र गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेन्द्र गौड़ अपनी बाइक से लगभग शाम 6 बजे खेत से घर जा रहा था इसी दौरान यह घटना हो गई। जिसे 108 वाहन से अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर हालत होने के कारण तत्काल जबलपुर मेडीकल कालेज रिफर कर दिया। सूचना पर पुलिस जाॅच कर रही है..
चलती बाइक से गिरकर घायल महिला जबलपुर रेफर.. तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तारादेही मार्ग पर बांदीपुरा ग्राम के समीप एक महिला तेज रफ्तार बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों घायल अवस्था में लेकर तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से महिला को गंभीर अवस्था में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां प्राइवेट वाहन की मदद से तुरंत महिला को जबलपुर भेजा गया है
स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी अनुसार आरती पति दुर्ग सिंह लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी बांदीपुरा ग्राम जो अपने पति के साथ बाइक से तेन्दूखेड़ा तरफ आ रही थी लेकिन रास्ते में महिला बाइक से नीचे जा गिरी और घायल हो गई जैसे लेकर परिजन स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे थे जहां से महिला को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.. तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments