Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े गुजरात निवासी युवक से 43 लाख रुपये नगद बरामद किए.. इधर लोकायुक्त टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा..

 हवाला कारोबार से जुड़े युवक से 43 लाख रुपये बरामद

जबलपुर। थाना बेलबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के एक युवक के पास से 43 लाख रूपये बरामद किए हैं जो की हवाला कारोबार के होना बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके उपरोक्त राशि जप्त करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी है।

थाना प्रभारी बेलबाग श्री प्रवीण कुमार कुम्हरे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रतिदिन स्थान एवं समय बदल-बदल कर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संदिग्धों की चैकिंग के सम्बंध में आदेशि किया गया है।

आदेश के परिपालन में आज दिनॉक 1 फरवरी 2024 को अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला  एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगला चौराहे पर चैकिंग लगायी गयी थी । दौरान चैकिंग के एक व्यक्ति गलगला चौराहे पर ब्राउन कलर का पिट्ठू बैंग टाांगे हुये जाता दिखा जो पुलिस की चैकिंग को देखकर तेजी से जाने लगा, संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया, एवं पूछताछ की गयी तो घबराने लगा, पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो बैंग के अंदर नोटों की गड्डियॉ भरी हुई मिली, जिसे थाने लाया गया एवं नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पियूष पटेल पिता प्रहलाद भाई पटेल निवासी ग्राम इजपुरा तहसील महसाना, जिला महसाना गुजरात बताते हुये एल.आई.सी के पास किराये के मकान में रहना बताया, बैग में रखे रूपयों की गिनती की गयी तो बैंग में 43 लाख रूपये रखे होना पाये गये। जिसके सम्बंध में पूछताछ की गयी तो उक्त रूपये हवाला का होना बताया। 102 जा.फौ. में उक्त रूपये जप्त करते हुये इन्कमटैक्स के अधिकारियों को सूचित करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण इन्कमटैक्स के सुपुर्द किया गया है।

उल्लेखनीय भूमिका:- हवाला के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को 43 लाख रूपये के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक विजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक अब्दुल सलीम, आरक्षक मिथलेश, प्रमोद, राजन की सराहनीय भूमिका रही।

लोकायुक्त ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक उर्मेश ओझा को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फरियादी संदीप यादव से जमीन से जुड़े मामले में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर से किये जाने के बाद आज यह ट्रेप कार्यवाही की गई है। मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है



Post a Comment

0 Comments