4 साल के इंतजार के बाद आज 29 फरवरी – सारिका
आज वो तारीख है जो इस साल 2024 को 366 दिन का बना रही है । तीन साल तक 365 दिन के एक साल को बिताने के बाद चौथे साल यह 29 फरवरी के साथ 366 दिन का आया है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे लीप इयर कहा जाता है ।
सारिका ने बताया कि आम तौर पर पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा करते हुये 365 दिन बीतने पर हैप्पी न्यू ईयर मना लिया जाता है जबकि इस परिक्रमा को पूरा होने में 365 दिन 5 घंटे 48 मिनिट और 45 सेकंड लगते हैं। इस अतिरिक्त लगभग 6 घंटे को समायोजित करने के लिये चार साल होने पर फरवरी माह में एक अतिरिक्त दिन जोड़कर लीप ईयर बना दिया जाता है । इससे कैलेंडर के माह और उससे जुड़े मौसम का समायोजन बना रहता है।
सारिका ने बताया कि आम तौर पर किसी सन के अंक में 4 का पूरा भाग देकर लीप ईयर की पहचान की जाती है इसके अन्य परीक्षण के लिये 400 का पूरा भाग भी दिया जाता है । तो इस अतिरिक्त खास दिन को मनाईये बेहद खास क्योंकि अगली 29 फरवरी के लिये करना होगा 2028 का इंतजार । सारिका घारू @GharuSarika
0 Comments