Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पर्यटन मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में राम वन गमन पथ प्रगति की जानकारी ली.. महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता परिचर्चा आयोजन.. सीएमराइज विद्यालय में सड़क सुरक्षा चित्रकला प्रतियोगिता..

पर्यटन मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में जानकारी ली
दमोह। पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक ली। मंत्री श्री लोधी ने राम वन गमन पथए विभिन्न लोक जैसे रामराजा लोक देवी लोक के विकास कार्यों की जानकारी ली।

मंत्री श्री लोधी को 20 से 26 फरवरी तक आयोजित खजुराहो महोत्सव तथा विक्रमोत्सव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने संस्कृति विभाग की योजनाओं की समीक्षा की एवं विभागीय बजट एवं रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने रिक्त पदों की पूर्ति के लिये त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत किये जाने एवं विभागान्तर्गत नवाचारों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मंत्री श्री लोधी ने कहा कि प्रदेश की बहुआयामी कला संस्कृति एवं इतिहास पर आधारित ऑडियो बुक एवं ई.बुक तैयार कर नागरिकों को उपलब्ध कराया जाये। जिससे वे प्रदेश की विशाल सांस्कृतिक परम्पराओं को जान सकें। बैठक में प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता परिचर्चा आयोजन
दमोह। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज मतदाता जागरूकता विषय पर परिचर्चा का आयोजन आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में नव मतदाताओं को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित करने हेतु नोडल प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के मार्गदर्शन में दमोह जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में संपन्न कराया गया।
इसी क्रम में शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय बटियागढ़ में आलोक सेन द्वारा लोकतंत्र की सफलता हेतु मतदान अनिवार्य है विषय पर परिचर्चा की गई। हटा महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीवनलाल कुर्मी द्वारा छात्र.छात्राओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
विजय लाल कॉलेज से शरद मेहता द्वारा विद्यार्थियों को लोकतंत्र के विविध पक्षों से अवगत कराते हुए वोट के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। ओजस्विनी महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को वोट करने की प्रेरणा दी गई। ज्
ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह की एनएसएस इकाइयों द्वारा नव मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें समाजशास्त्र विषय के विभाग अध्यक्ष अनिल कुमार यादव द्वारा वोट करने के महत्व और लोकतंत्र की सच्ची भागीदारी में वोट कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं के विषय पर परिचर्चा की। परिचर्चा में महाविद्यालय की छात्र.छात्राओं ने लोकतंत्र पर अपने.अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन एनएसएस जिला संगठन डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियरों ने सहयोग किया ।
सीएमराइज विद्यालय में सड़क सुरक्षा चित्रकला प्रतियोगिता
दमोह। सीएमराइज विद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 24 छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में अपना उद्बोधन दिया तथा सभी नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान एपीसी मोहन राय एवं जिला आरटीओ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र.छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय प्राचार्य आरपी कुर्मी द्वारा अपने उद्बोधन में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी लीना पटवा सतीश चौबे पूर्णिमा साहू देवेंद्र पांडे नीतेश डिम्हा संजय दुबे प्रधान अध्यापक बीडी राय सुरेश वैद्य संजय खरे केके यादव ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments