Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

समाधान आपके द्वार.. पुलिस के लेवल 02 के अधिकारियों को प्रशिक्षण.. कलेक्टर ने अभाना में नल जल योजना एवं बेबस सुनार निर्माणाधीन कार्य देखे.. जिला परामर्शदात्री समिति समीक्षा बैठक 8 को, मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 15 तक..

समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न

दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन के मार्गदर्शन एवं  जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय की अध्यक्षता में एडीआर भवन के व्हीसी हॉल में समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत 24 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले लोक अदालत शिविर के संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारीगण के साथ बैठक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

उक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एसडीओपी हटा नीतेश पटैल जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया चीफ एलएडीसीएस मनीष नगाईच डिप्टी चीफ एलएडीसीएस मदन जैन जिले के समस्त थानों से थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एलएडीसीएस असिस्टेंट रिचा त्रिपाठी शिवानी पाराशर तुहीना मजूमदार उपस्थित रहे।

जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को समाधान आपके द्वार योजना के उद्देश्य पर चर्चा करते हुये उक्त लोक अदालत शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उक्त कार्यक्रम के संचालन हेतु बनाये गये चरणबद्ध दल.1 व दल.2 में पुलिस विभाग से संबंधित कार्यो तथा पुलिस विभाग के लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण जिनका निराकरण समाधान आपके द्वार लोक अदालत शिविर 24 फरवरी को किया जाना है के संबंध में उपस्थित अधिकारीगणों को प्रशिक्षित किया गया। साथ ही उक्त योजना के संबंध में बनाई गई पीपीटी को एलएडीसीएस असिस्टेंट शिवानी पाराशर व रिचा त्रिपाठी के द्वारा चलाया जाकर उपस्थित प्रतिभागियों को पीण्पीण्टीण् के माध्यम से आयोजित होने वाले लोक अदालत शिविर में रखे जाने वाले पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया द्वारा 24 फरवरी  को आयोजित होने वाले लोक अदालत शिविर के सफल आयोजन हेतु पुलिस विभाग से अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को उक्त शिविर में निराकृत कराये जाने एवं अधिक से अधिक प्रचार.प्रसार किये जाने की अपील की गई इसके साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह एवं तहसील विधिक सेवा समिति हटाए पथरिया व तेंदूखेड़ा से संपर्क किये जाने हेतु कहा गया।

कलेक्टर ने अभाना में नल जल योजना एवं बेबस सुनार निर्माणाधीन कार्य देखे.. दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल आज अपने भ्रमण के दौरान अभाना पहुंचे। उन्होंने यहां पर नल जल योजना का निरीक्षण किया और ग्राम वासियों से चर्चा की। पेयजल आपूर्ति के संबंध में ग्राम वासियों से चर्चा की। यहां पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पानी सप्लाई के दिन और समय निश्चित करने के निर्देश दिए और ग्राम में एक दिन छोड़कर पानी चलाने की बात कही। श्री अग्रवाल ने कहा पानी सप्लाई में किसी तरह की लापरवाही ना की जाए। इस दौरान जीएम जल निगम उमेश नामदेव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री गंगा सिंह रावत और अभाना सरपंच गोविंद सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल अपने इस भ्रमण के दौरान बेबस सुनार.1 जल निगम द्वारा बनाई जा रही नल जल समूह योजना जो की प्रहलादपुर में निर्माणाधीन हैं ट्रीटमेंट प्लांट आदि का जायजा लिया। उक्त कार्य जल निगम की एजेंसी द्वारा कराया जा रहा हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जल निगम के अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए और कार्य को समय पर पूरा करने के हिदायत दी। इस परियोजना से दमोह जिले के 69 गांव में पेयजल प्रदाय किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने 520 किलो लीटर क्षमता की टंकी एवं वाल्क वॉटर मीटर इत्यादि का निरीक्षण किया।
बेबस सुनार 193 ग्रामों की योजना हैं। समूह नल जल प्रदाय योजना है जिसमें से 69 दमोह जिले के हैं तथा 24 ग्राम सागर जिले के हैं। इस योजना से लगभग 29100 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का प्रावधान हैं योजना पूर्ण होने का 3 अप्रैल 2025 हैं। इंटेक वेल की क्षमता 20.5 एमएलडी है।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति समीक्षा बैठक 8 को..  दमोह।  वित्तीय वर्ष 2023.24 की दिसम्बर तिमाही की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एवं दमोह जिले की बैठकों का आयोजन कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में 08 फरवरी 2024 को शाम 05 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जायेगा। प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक नरेन्द्र सोनी ने कहा है गत बैठक में यह पाया गया कि कई बैंक प्रतिनिधि मीटिंग में उपस्थित नहीं हुएए जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि ने अप्रसन्नता व्यक्ति की है। उन्होंने कहा है कि नियत तिथि और समय पर जिला समन्वयकध्शाखा प्रमुख वांछित जानकारियों के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाये।  
मिशन परिवार विकास पखवाड़ा 15 फरवरी तक
दमोह।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया मिशन परिवार विकास के तहत् मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एवं जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् परिवार नियोजन की सेवाओं के प्रति जागरूकता एवं स्वीकारिता बढ़ाने के प्रयास सतत् रूप से किये जा रहे है। इस अभियान के तहत 1 फरवरी से 15 फरवरी के दौरान नवविवाहित एवं दो बच्चे वाले दम्पतियों को परिवार नियोजन के तहत स्थाई.अस्थाई साधनों एवं परिवार नियोजन में पुरूषो की सहभगिता बढ़ाने हेतु मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ रीता चटर्जी ने बताया मैदानी स्तर पर कार्यरत् सेवा प्रदाताओं को दम्पतियो को परिवार सीमित रखने में उपयोगी अस्थाई साधनों के प्रति जागरूक करते हुए परिवार नियोजन मे पुरूषो की भागीदारी बढ़ाने के लिए पुरूष नसबंदी के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा दौरान मैदानी सेवा प्रदाता योग्य दम्पति की खोज करेंगे। स्वास्थ्य केंद्रो पर आने वाले योग्य दम्पति को गर्भ निरोधक के संबंध में परामर्श देते हुए इच्छित गर्भ निरोधक साधन अथवा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी।

नोहटा उप तहसील मैदान परिसर मेंं स्वास्थ्य शिविर आज से.. दमोह।  जबेरा तहसील की नोहटा में विशाल स्वास्थ्य शिविर प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा अपने दादा. दादी की स्मृति में लगाया जा रहा हैं। शिविर में पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल की टीम द्वारा इलाज किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से आग्रह किया है कि वे अवसर का लाभ उठाएं जो भी रिश्तेदार क्षेत्र के निवासी हैं अपनी जांच करवाकर इसका लाभ उठाएं। यह शिविर नोहटा के उप तहसील मैदान परिसर में आयोजित किया जा रहा हैं।
 यह शिविर आज 3 फरवरी और 4 फरवरी को आयोजित होगाए जिसमें विषय विशेषज्ञ चिकित्सक और उनके स्टाफ उपलब्ध रहेगा। राज्य मंत्री ने बताया कि यहां पर 60 डॉक्टर की टीम रहेगी जिसमें हृदय रोग दंत रोग शिशु रोग नेत्र रोग चर्म रोगए सर्जरी एक्स.रे सोनोग्राफी एवं अन्य सभी प्रकार की जांच निशुल्क होगी। राज्य मंत्री ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि वह यहां आकर अपना जांच करवाए और स्वास्थ्य लाभ लें। यह शिविर प्रातः10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा जिसमें सभी का इलाज निशुल्क किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments