Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र पेशनर्स समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न.. हटा में अखिल भारतीय असाटी महापंचायत एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित.. भाजयुमो दमोह की जिला बैठक में प्रदेश पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए..

 मप्र पेशनर्स समाज सम्मान समारोह सम्पन्न..

 दमोह। मप्र पेंशनर्स समाज के तत्वाधान में स्थानीय मानस भवन में पेंशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व वित्त मंत्री जंयत मलैया के मुख्य आतिथ्य में तथा डीपी दुबे प्रान्त अध्यक्ष की अध्यक्षता में एंव ठाकुर उमराव सिंह, भाव सिंह ठाकुर, नरेन्द्र दुबे, नारायण सिंह ठाकुर के विशेष आतिथ्य मे गरिमामय वातावरण मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण मे दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ, तत्पश्चात पेशनर्स समाज के अध्यक्ष आरके मिश्रा, एमएल सरैया, पी एन अहिरवार ने अतिथियों का स्वागत किया स्वागत भाषण एवं आयोजन का प्रयोजन के सम्बन्ध मे जानकारी अध्यक्ष श्री आर के मिश्रा ने दी।

सेवानिवृत कर्मचारी जिनमे 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके एंव 80 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियो का सम्मान अतिथियों ने शाल श्रीफल एंव प्रमाण पत्र देकर किया इसमे हीरालाल मिश्र, जेपी उपाध्याय, धनीराम तिवारी, एनबी खरे, नेमी चन्द्र बडकुल, रवि शंकर दीक्षित तथा 80 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारी जिसमे विशुम्भर प्रसाद गुप्ता आर आर खुशहाल एन पी शुक्ला सूरजबाई जैन, लक्ष्मीशंकर पटैरया, मालती उपाध्याय रामचरण मुडा नजीर खान, निर्मला तिवारी, अब्दुल रहमान खान, श्रीमति एबीराम, श्री मति सरस्वती दुबे सहित 45 सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान मंच से किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र दुबे ने कहा की ये सब हमारी पूजी है इन्हे सहेजकर रखे वरिष्ठ पत्रकार नारायण सिंह ठाकुर ने भी अपना वक्तव्य दिया । ठाकुर उमराव सिंह ने ओजस्वी अंदाज मे पेंशनर्स समाज की बात रखी भाव सिंह ठाकुर ने अपने पुराने संस्समरण पर चर्चा करते हुए मेल मिलाप की बात कही कार्यक्रम के अध्यक्ष डीपी दुबे प्रांत अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त कर्मचारियो के सम्बन्ध मे शासन प्रशासन की बात रखी साथ ही उन्हे शीघ्र हल करने की बात कही।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वित्तमंत्री एंव विधायक जयंत मलैया ने कहा कि सभी लोग मेरे पूर्व परिचित के है आप सब से मिलकर प्रसन्नता हुई आपका स्नेह और आशीर्वाद मिला समय समय पर आपसे चर्चा होती रहती है उनकी दीर्घायु की कामना की आरके मिश्रा एमएल सरैया ने अतिथियो का शाल स्मृति चिन्ह से सम्मान किया साथ की सहयोग करने वालो का भी सम्मान किया गया। कार्यकम के दोरान आयुष विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष अधिकारी राजकुमार पटैल प्रभारी डा० बृजेश कुलपारिया के साथ उनके डाक्टर की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष एमएल सरैया ने, संचालन शासकीय उद्घोषक विपिन चौबे ने किया।

इस अवसर पर स्वामी अशोक तिवारी, कमल सिंघई, प्रताप रोहित, महमूद सिध्दकी डामोहन आदर्ष, सत्य नारायण तिवारी, महेन्द्र जैन, प्रवेन्द्र जैन, नन्हेभाई पटैल, पारस जैन, उमेश तिवारी, केसी जैन, राकेश जैन, पीएन अहिरवाल, सुरेन्द्र चौबे, रमेश तिवारी, लक्ष्मी शुक्ला, रामचरण राय, आरपी कुर्मी सहित अनेक कर्मचारी पदाधिकारी मीडिया जन उपस्थित थे। अन्त मे सहभोज के साथ कार्यकम का समापन किया गया।

असाटी महापंचायत एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन.. दमोह। हटा के दद्दा कला मंच गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा के तत्वाधान में महापंचायत एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2024 का भव्य आयोजन असाटी समाज हटा क्षेत्र द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने फतेहपुर वाले छोटे सरकार भी पधारें, जिन्होंने सभी को आर्शीवाद दिया

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र असाटी बड़ामलहरा ने समाज को संगठित रखने एवं समाज के दूरदराज के लोगों को समाज से लगातार जोड़ने के लिए प्रेरित किया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता भोपाल, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि असाटी जबलपुर, युवा अध्यक्ष अंकुर असाटी, महामंत्री विशाल असाटी बालाघाट, अखिल भारतीय असाटी वैश्य समाज महासभा के समस्त पदाधिकारी, टीकमगढ़, छतरपुर, बल्देवगढ़, बड़ागांव, सटई, बिजावर, अमानगंज, फुटेरा कला, बटियागढ़, दमोह, भरोला, भजिया, कटनी, उमरिया, सागर, भगवा, हीरापुर, बड़ा मलहरा, खुरई, नौगांव  से पधारे समाज के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष, पदाधिकारी समाज जन शामिल हुए

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया एवं हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक की उपस्थिति रही समाज के पदाधिकारियों ने सकल असाटी समाज को पिछड़ा वर्ग में सामिल करने की मांग बाबाजी के समक्ष रखी मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ चंपालाल असाटी द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए हटा समिति को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में हटा अध्यक्ष प्रीती जागेश्वर असाटी, एडवोकेट रमेश असाटी हटा,राहुल असाटी, मधुर असाटी, पंकज, अतुल, अंकित, सानिध्य, भूपेंद्र, गौरव एवं पूरे देश से पधारे समाज बंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही 

युवा मोर्चा चलागा मंडल सशक्तिकरण अभियान- यादव दमोह भाजपा जिला कार्यालय दमोह में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए बैठक में प्रदेश से युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुभेन्द्र सिंह गौर, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शुभम चौधरी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भारत यादव ने संबोधित करते हुए कहा युवा मोर्चा द्वारा मंडल सशक्तिकरण अभियान चलाया जाएगा, वहीं मंडलों में विस्तारको की नियुक्ति की जाएगी। 

प्रत्येक विधानसभा में कम से कम दो नवमतदाता सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजयुमो मंडल स्तर पर सशक्तिकरण अभियान चलाएगा। नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जन-जन तक भारतीय जनता पार्टी देश एवं प्रदेश सरकार उपलब्धियां पहुंचाने का कार्य युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ युवा मोर्चा दमोह के जिला पदाधिकारी दमोह जिले के 22 मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं युवा मोर्चा के समस्त नगर पदाधिकारियों की उपस्थिति रही

Post a Comment

0 Comments