Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी का लोधी क्षत्रिय समाज एवं आलोक संघ ने किया सम्मान.. एल्यूमिनी समिति हंस ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया.. प्रसिद्ध फोटोग्राफर मनोहर काजल के चित्र प्रदर्शनी की सराहना.. चंदेरी में जौहर बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होगे..

लोधी क्षत्रिय समाज एवं आलोक संघ ने किया सम्मान
दमोह। आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से मंत्री पद प्राप्त हुआ है इस पद की गरिमा सदैव बनाए रखूंगा और समाज के हित में सदैव कार्य करने का प्रयत्न करूंगा। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृतिए पर्यटनए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने आज लोधी क्षत्रिय समाज दमोह एवं आलोक संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये। श्री लोधी ने कहा  लोधी क्षत्रिय समाज एवं आलोक संघ दमोह के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुझे सम्मानित किया गया है उसका मैं सदैव आभारी रहूंगा

लोधी सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि जिसके जैसे संस्कार होते हैं वह व्यक्ति उतनी ही ऊंचाईयों को छूते हैं और उनमें से एक युवा धर्मेन्द्र सिंह लोधी है जिन्होंने समाज को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम के पूर्व राज्यमंत्री श्री लोधी ने महान् वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एल्यूमिनी समिति हंस द्वारा राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.. दमोह। हटा नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र संगठन हटा एल्यूमिनी समिति हंस द्वारा जबेरा क्षेत्र विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर आसीन होने पर उनके निज निवास पर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। संस्था अध्यक्ष आनंद जैन (संचालक प्रिंसी पैथोलॉजी दमोह) ने जनहित में किये जा रहे उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें संगठन के कार्य एवं संगठन के संबंध में अवगत कराया। 

 मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में हंस संस्था के समस्त सदस्यों का आभार मानते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना एवं सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक नंदराम सुमन प्रोफेसर पीजी कॉलेज सचिव कौशल किशोर पटेल महाकौशल मेडिकल कोषाध्यक्ष बाहुबली जैन अभाना सह सचिव राममनोहर कुर्मी, सिविल सर्जन डॉ.राजेश नामदेव, थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, एड. बलिराम विश्वकर्मा पीएसओ उदय अहिरवार, महेंद्र अहिरवार, आनंद पटेल पंचायत सचिव, आशीष साहू पटवारी, नरेंद्र ठाकुर, गौरव बड़ेराय, सत्येंद्र ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, हेमराज धुर्वे, रतन पटेल सहित अनेक नवोदयन भूतपूर्व छात्र उपस्थित रहें। 

प्रसिद्ध चित्रकार एवं फोटोग्राफर मनोहर काजल के चित्रों की प्रदर्शनी की सराहना.. दमोह। संस्कृतिक स्त्रोत एवं शिक्षण केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैए वास्तव में यह कार्यक्रम अद्भुत है इस कार्यक्रम में मुझे भारत के सूक्ष्म रूप के दर्शन हुए हैं। निश्चित रूप से सीसीआरटी का जो यह प्रयोग है पूरे भारत को एक साथ मिलाने के लिएए वह वास्तव में बहुत अच्छा प्रयोग है इस प्रयोग के माध्यम से सारे राज्यों के शिक्षकगण प्रतिनिधि एवं संस्कृति का कहीं ना कहीं आपस में मेलजोल होता है यही भारत की विशेषता है अनेकता में एकता इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रकट होती है। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने दमोह के सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में स्कूलों की भूमिका कार्यशाला के समापन अवसर पर व्यक्त किये।

इस मौके पर सीसीआरटी नई दिल्ली से विनोद कुमार दमोह सेन्टर से अनुज वाजपेयी और त्रिपाल सिंह तथा दमोह के जाने माने चित्रकार एवं फोटोग्राफर मनोहर काजल मंचासीन थे। राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लोधी ने कहा सीसीआरटी के माध्यम से वास्तव में पूरे देश के शिक्षकों को एकत्रित और प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। जो संस्कृतियां आपस में मिल रही हैए इसी से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रेरणा निश्चित रूप से अनेकता में एकता के दर्शन हो रहे हैं। एक छोटे भारत का स्वरूप मैं यहा देख रहा हूं। दस दिवसीय कार्यशाला ;प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में स्कूलों की भूमिका के समापन सिद्धि समारोह में दस राज्यों मध्यप्रदेश तमिलनाडु महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल उड़ीसाए छत्तीसगढ़ हरियाणा हिमाचल प्रदेश मणिपुर बिहार से 65 शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया। 

चंदेरी में जौहर बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया.. दमोह। महाराजा मेदिनी राय की ऐतिहासिक पावन नगरी चंदेरी जिला अशोकनगर मप्र में राष्ट्र धर्म की रक्षार्थ महारानी मणिमाला खंगार ने 1600 क्षत्राणियों के साथ किये गये जौहर/ बलिदान को जौहर दिवस" के रूप में मनाये जाने के संबंध में, आज मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्य मंत्री माननीय धर्मेंद्र सिंह लोधी से उनके गृह दमोह के नोहटा में राष्ट्रीय अध्यक्ष खंगार क्षत्रिय समाज रमेश खंगार नन्ना जी एवं देवेन्द्र सिंह शिक्षक निवाड़ी मप्र के नेतृत्व में दमोह जिला के सैकड़ों समाज बंधु मिले मंत्री जी को जौहर दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जिस पर माननीय मंत्री महोदय जी ने कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 जनवरी 2024 को चंदेरी नगर में देश धर्म की रक्षार्थ,महारानी मणिमाला खंगार जौहर दिवस मनाया जा रहा है महारानी मणिमाला जिन्होंने 1600 क्षत्राणियों के साथ विशाल अग्नि कुंड में प्राणों की आहूति देकर जौहर प्रथा का पालन किया यह जौहर इतिहास के अनुसार देश का दूसरा सबसे बड़ा जौहर था जौहर दिवस कार्यक्रम में शौर्यता से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे  तथा सामाजिक साहित्यिक, राष्ट्रीय गतिविधियों में उपलब्धि प्राप्त गणमान्य नागरिको का सम्मान किया जायेगा महारानी मणिमाला के त्याग एवं राष्ट्र धर्म के रक्षार्थ बलिदान को जौहर दिवस के कार्यक्रम से आम जनमानस तक पहुंचाया जायेगा इस बार उक्त कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है प्रमुख रूप से कमल सिंह परिहार लेक्चरर वरिष्ठ समाजसेवी दमोह जिले से रज्जन सिंह खंगार जिलाध्यक्ष दमोह महेंद्र सिंह ठाकुर दमोह यू एस राय रोहित राय हटा रवि राय पवन राय बब्लू खंगार मुडेरी रमेश राय हरिशंकर ठाकुर पवन राय पटेरा पर्वत सिंह खंगार सोमखेडा, एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments