मतदान अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करने का एक सही तरीका हैं इसलिये वोट अवश्य डालें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल..
दमोह। मतदाताओं अधिकारी. कर्मचारियों और पत्रकारगण आदि सभी के माध्यम से 2023 का विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से करवाया गया। इसमे सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह 2011 से एक प्रकार से त्यौहार की तरह मनाया जाना प्रारंभ हुआ है इसमे युवा हर साल जुड़ते हैं। इस बार भी लगभग साढे़ चार से 5 हजार नये युवा मतदाता सिर्फ एक महीने के दौरान में एसएसआर में जुड़े हैं 18 से 19 आयु वाले जो युवा इस बार जुडे़ है वे सभी इस बार वोट डालेंगे। इस आशय की बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
राजीव कुमार का मतदाता संदेश वर्चुअली रूप से उपस्थित सभी ने सुना। साथ ही
नवमतदाताओं को एपिक कार्ड का वितरण किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने कहा यही एक तरीका है कई बार युवा निराश भी होते है और कई बार बड़ी उम्मीदों से आगे जागते हैए कि हमारा देश आगे बढ़ रहा हैए आकांछी हैए आगे बढ़ना चाहता है यही एक तरीका रहता है हमें अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करने का इसलिये वोट अवश्य डालें। जब हम निष्पक्ष रूप से वोट डालते है हमारी देश के प्रति जो भावनाएं हैं कि हमारा देश ऐसा होना चाहिए ऐसा हमे करवाना चाहिए या ये करना चाहिए। ये अभिव्यक्ति का एक तरीका रहेगा।
उन्होंने कहा उन्हें पूरी आशा हैं कि आप सभी लोग इसमे जुड़ेंगे। उन्होंने कहा जिस तरीके से सभी ने 2023 के चुनाव में सहयोग किया था उसी तरह सभी अपनी अलग.अलग भूमिकाओं में सहयोग करेंगे। जो हमारे पूर्व रिकार्ड है हम उनसे अच्छी वोटिंग करायेंगे और अच्छे रिजल्ट निकलेंगे। चुनाव में रिजल्ट का मतलब यही रहता है निष्पक्ष रूप से आप चुनाव कराये अच्छी वोटिंग परशेंटेज रहे। मुझे पूर्ण आशा है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा और हम लोग आगे बड़ेंगे।
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ..
0 Comments