Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह में मुख्य समारोह में प्रदेश के पशु पालन मंत्री श्री लखन पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.. तीन नए कानून आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया.. खजरी में सहभोज, चम्पत पिपरिया में क्रिकेट मैच में शामिल हुये मंत्रीजी..

जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

दमोह। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिले भर में शान से लहराया। मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री लखन पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। 

उन्होंने कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी सहित परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया के साथ सलामी परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने हर्षोउल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे गगन में मुक्त किये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने साल श्रीफल भेंट कर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया। श्री लखन पटेल ने  मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। 

समारोह में प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश रेणुका कंचन पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया पूर्व सांसद चंद्राभान सिंह प्रीतम सिंह‍ लोधी पूर्व विधायक सोनाबाई  डॉ सुधा मलैया सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिकगण लोकतंत्र सेनानी अधिकारी उपस्थित थे। संचालन विपिन चौबे डॉ आलोक सोनवलकर सुनील वेजेटेरियन और दिलीप जोशी द्वारा किया गया।
समारोह में मार्च पास्ट रहा आकर्षण का केन्द्र.. इस अवसर पर सशस्त्र और निशस्त्र बल की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। सशस्त्र बलों ने तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी की जय का गगनभेदी जयघोष किया। राष्ट्रधुन बजाई गई।
सांस्कृतिक कायक्रमों की प्रस्तुती.. स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी प्रकार सीएम राईज दमोह जवाहर नवोदय विद्यालय हटा ओजस्विनी विद्यालय दमोह और गुरूनानक स्कूल ने एक से बढ़कर एक मनमोहिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
श्रेष्ठ कार्यो के लिए अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित.. राज्यमंत्री श्री पटेल ने श्रेष्ठ और सराहनीय कार्यो और योजनाओं में उपलब्धि हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों. कर्मचारियों को सम्मानित किया। पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी भी इस दौरान सम्मानित हुए
झांकिया आर्कषण का केन्द्र रही..इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। इसमें शिक्षा विभाग को प्रथमए महिला बाल विकास को द्वितीय और स्वास्थ्य विभाग को तीसरा पुरूस्कार मिला। इसमें उद्यानिकी कृषि जिला पंचायत पशु पालन जनजातीय विभाग जिला शिक्षा केन्द्र और वन मण्डल विभाग शामिल रहे।

तीन नए कानून पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया.. दमोह। शासन की योजनाओं और नागरिकों के हित में संसद द्वारा पारित किए गए तीन नए कानून पर केंद्रित प्रदर्शनी का प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने अवलोकन किया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया जिला भाजपाध्यक्ष प्रीतम सिंह कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण आमजन मौजूद रहे। प्रात से ही इस प्रर्दशनी का बड़ी संख्या में मुख्य समरोह में आ रहे लोगों ने अवलोकन किया। यह प्रर्दशनी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी। 

खजरी में आयोजित सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुये मंत्रीजी.. दमोह। सीतानगर परियोजना यदि बनी है तो इस खजरी की ही उत्पत्ति है। सबसे कम समय में यदि कोई परियोजना मंजूर हुई है तो वह सीतानगर परियोजना मंजूर हुई है। आपके गांव छूटेंगे नहीं क्योंकि यहीं से वह परियोजना शुरू हुई थी। बहुत जल्द परियोजना में फिर से गांव जोड़ करके सबके यहां पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा इस बात का सभी विश्वास रखें।

इस आशय के विचार पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने आज ग्राम खजरी में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक गरिमामय समारोह में व्यक्त किये। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया पूर्व सांसद चन्द्र भान सिंह पूर्व विधायक सोनाबाई प्रीतम सिंह लोधी कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा मंचासीन थे।
पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयंत मलैया ने कहा हम पहले इतने ज्यादा वोटो से कभी नहीं जीते जितने इस बार जीते हैं। आठ चुनाव जीते हैं परंतु सबसे ज्यादा वोटो से इस बार जीता हूं। इस में सभी ने बहुत काम किया है। आप सभी का इतना स्नेह प्रेम और विश्वास मिला है कोशिश करूंगा कि 5 वर्ष तक आप लोगों के बीच में वही स्नेह वही प्रेम वही विश्वास बनाकर रखें। उन्होंने कहा लखन पटेल मंत्री बने हैं मुझे बहुत खुशी है उनकी योग्यता है काबिल है। ये जिस विभाग के मंत्री बने हैं बहुत बड़ा विभाग है इसका डायरेक्ट्रेट बहुत बड़ा है इसमें काम करने की बहुत क्षमता है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने सहभोज में सहभागिता निभाई.. राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने सहभोज में अपनी सहभागिता निभाई उन्होंने छात्राओं को भोजन परोसा। भोज का शुभारंभ छात्राओं मंत्र के उच्चारण से हुआ।  
चम्पत पिपरिया में कराया क्रिकेट मैच का शुभारंभ
दमोह। पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने आज ग्राम चम्पत पिपरिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर एवं बेटिंग कर शुभारंभ किया। क्रिकेट मैंच में ग्राम झिरा और फुटेरा के बीच मैच तय था राज्यमंत्री श्री पटेल ने टास कराया और ग्राम झिरा को बैटिंग मिली। इस अवसर पर उन्होंने दोनो टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा आज खुशी और उल्लास के साथ पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया गया। पिपरिया से हमे हमेशा आशीर्वाद स्नेह और प्रेम मिलता रहा है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आगे भी ऐसे ही पूर्ण विश्वास और प्रेम मिलता रहेगा।  
इस अवसर पर खरगराम पटेल महेश पटेल शंकरलाल पटेल नारायण पटैल बालकिशन पटैल तुलसीदास पटैल अरविन्द चौहान मुधनी पटैल कमलेश पटैल राजेश पटैल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments