गौकशी बाजो पर कोतवाली पुलिस की बक्र दृष्टि..
दमोह।
शहर में गौकशी की बढ़ती बारदातो पर अंकुश लगाने हिन्दू संगठनों के लगातार
दबाव के बीच कड़ाके की ठंड में कोतवाली पुलिस आखिर कार एक्शन मोड में आ गई
है। एएसपी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के साथ गौकशी पर अंकुश लगाने गठित
स्पेशल टीम देर रात के बाद सुबह 4 बजे से कसाई मंडी क्षेत्र में सक्रियता
दर्ज कराती सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। इधर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
की एक के बाद एक विज्ञप्ति भी सामने आई है।
सीसीटीवी में कैद गौ तस्करों पर कार्यवाही..
दमोह थाना
कोतवाली पुलिस ने गायो को क्रूरता पूर्वक मारते हुये खदेडते हुये ले जा
रहे आरोपियो के विरूद्ध गौवंश की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के बाद
गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी सुनील तिवारी द्वारा गौवंश
संरक्षण एवं गौवंश वध रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं कार्यवाही हेतु समस्त
थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य थाना प्रभारी
कोतवाली आनंद सिह द्वारा एएसपी एव सीएसपी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की
है।
कोतवाली पुलिस को 4 जनवरी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि 27 दिसंबर 23 को
सुबह 4.30 बजे राधारमण मंदिर के पास कुछ व्यक्ति लाठी, तलवार एवं कट्टा
लिये गायो को क्रूरता पूर्वक मारते हुये खदेडते हुये ले जा रहे थे।
उक्त शिकायत जाँच के दौरान दमोह शहर के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर
आरोपियो की पहचान कर थाना कोतवाली में आरोपी आशिक पिता जहीर कुरैशी 2.
बारिस पिता मुब्बू कुरैशी एवं 02 अन्य के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अप.क्र.
10/24 धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं गौवंश वध की धाराओ के तहत अपराध
पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपियो की शहर मे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर
लगातार तलाश कर आरोपी आशिक पिता जहीर कुरैशी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे
की तलवार व कारतूस जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। अन्त्य आरोपी की तलाश
जारी है अन्य आरोपी मोहसिन और राजाबाबू के विरूद्ध दो दिन पूर्व ही आर्म्स
एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम की कार्यवाही की गयी है जो आरोपी जेल में है
अन्य आरोपी बारिश फरार है। सराहनीय
कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों में निरीक्षक आनंद सिह, उनि. प्रदीप
चौधरी, सउनि. रमाशंकर, मनीष यादव, गोबिन्द सिह, राजेन्द्र मिश्रा, प्रधान
आरक्षक कामता, सूर्यकांत, महेंश, संजय, आशिफ, भानू, आरक्षक दरवारी,
नरेन्द्र, रामकुमार, आकाश, शुभम शामिल रहे।
मिनी ट्रक मे हड्डिया लोड कर रहे लोगो पर कार्यवाही..
दमोह।
कोतवाली पुलिस की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही
करते हुए कसाई मंडी के समीप नूरी नगर क्षेत्र में मिनी ट्रक में हड्डियों
को लोड कर रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ट्रक को जप्त किया है।
टीआई
कोतवाली आनन्द सिंह ने बताया कि नूरी नगर मे चांद बाबू कुरैशी के गोदाम पर
मिनी ट्रक मे मालिक /ड्रायवर नौसाद अहमद पिता बहीद उम्र 45 वर्ष एवं चाँद
बाबू कुरैशी पिता कुरैशी मवेशियो की हड्डिया लोड करते पाये गये। जो हड्डियो
से तीक्ष्ण दुर्गंध आ रही थी। जिससे आसपास आवासी क्षेत्र मे प्रदूषण फैल
रहा था, लोगो को संक्रमण फैलने की संभवना होने से गोदाम के मालिक चाँद बाबू
के पास कोई वैध अनुमति नही होना पाये जाने से उक्त ट्रक जप्त किया गया एवं
उपरोक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 269 ताहि. के तहत अपराध
पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय कार्य करने वालो में निरीक्षक आनंद सिह , उनि.
चंदन सिह, योगेन्द्र गायकवाड, आरक्षक प्रताप, रवि शामिल रहे।
दमोह।
वरिष्ठ थाना प्रभारी कोतवाली आंनद सिंह द्वारा मस्जिद कमेंटी के सदस्यों
को स्लाटर हाऊस रूल्स 2001 और पशु क्रूरता अधिनियम के नियम बताये और बताया
कि कल संभावित क्षेत्रों का मौका निरीक्षण किया जायेगा।
यदि किसी भी प्रकार के अवैध स्लाटर हाऊस या हड्डी गौदाम पाये जाते है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जिस पर मस्जिद कमेटी द्वारा स्वंय स्लाटर हाऊस एवं हड्डी गौदाम आज ही तोड़ लिये ।
यदि किसी भी प्रकार के अवैध स्लाटर हाऊस या हड्डी गौदाम पाये जाते है तो उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जिस पर मस्जिद कमेटी द्वारा स्वंय स्लाटर हाऊस एवं हड्डी गौदाम आज ही तोड़ लिये ।
0 Comments