Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नायब तहसीलदार पद पर साखा के प्रदीप लोधी की नियुक्ति.. राज्यमंत्री लखन पटेल दमोह में धर्मेंद्र सिंह छिंदवाड़ा में करेंगे ध्वाजारोहण.. तीन नए कानून पर केंद्रित प्रदर्शनी स्टेडियम में लगाई, भारत पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज..

नायब तहसीलदार पद पर प्रदीप सिंह लोधी की नियुक्ति
भोपाल/दमोह।  मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2019 में दमोह जिले के ग्राम साखा निवासी प्रदीप सिंह लोधी का चयन विकासखंड अधिकारी के पद पर हुआ था एवं वर्ष 2020 की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था।
नायब तहसीलदार चयन में इन्होंने तृतीय स्थान प्राप्त कर दमोह जिले को गौरवांवित किया है। 25 जनवरी 2024 को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदीप सिंह लोधी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। उनकी नियुक्ति पर उनके परिजनए शुभचिंतकों एवं ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

राज्यमंत्री लखन पटेल दमोह धर्मेंद्र सिंह छिंदवाड़ा में करेंगे ध्वाजारोहण..  गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य  मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल दमोह में तथा धर्मास्व संसकृति व पयर्टन विकास मंत्री धर्मेद्रसिंह लोधी छिंदवाड़ा में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण करेंगे।

राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी ने दी गणतंत्र पर्व की शुभकामनाए.. संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्र ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर हम सभी देशवासी संकल्प लें कि देश और समाज के लिए कार्य करने के लिए हम सभी लोग आगे बढ़ेंगे और जैसा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है उस संकल्प के लिए हम सभी संकल्पित हो।

श्री लोधी ने सभी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा भारत का हृदय प्रदेशए मध्य प्रदेश अमूल्य वन संपदा प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है। मध्य प्रदेश को चीता स्टेटए तेंदुआ स्टेट और टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा आप सभी मध्य प्रदेश आए और यहां के पर्यटन का आनंद उठाएं सभी का मध्य प्रदेश में स्वागत है।

राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ.. पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने जिले और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 

प्रदेशवासियों से अपील की है कि राष्ट्र के गौरवपूर्ण अतीत एवं समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं के अनुरूप निरंतर कर्म.पथ पर चलते हुए मध्यप्रदेश को विकसित एवं आत्म.निर्भर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। उन्होंने कहा आज आवश्यकता है कि युवा उनके अदम्य शौर्य साहस त्याग और बलिदान से प्रेरणा ले। विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो।
राज्यमंत्री श्री पटेल आज 26 जनवरी को प्रात 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे.. राज्यमंत्री श्री पटेल आज 26 जनवरी को प्रात 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे प्रातरू 09 बजे से प्रात 09 05 बजे तक राष्ट्रगान प्रात 9 05 बजे से 9 20 बजे तक सलामी एवं परेड निरीक्षणए प्रात 9 20 बजे से 9 50 बजे तक संदेश वाचन प्रातरू 9 50 बजे से 9 55 बजे तक हर्ष फायर एवं जयघोष प्रात 9 55 बजे से 10 05 बजे तक मार्च पास्ट प्रात 10 05 बजे से 10 25 बजे तक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रात 10 25 बजे से 10 45 बजे तक झॉकियों के प्रदर्शन एवं प्रात 1045 बजे से प्रात 11 बजे तक पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला सत्कार अधिकारी ने कहा है आमंत्रण पत्र साथ में लायें एवं प्रात 08 30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लिया जाये। सुरक्षा की दृष्टि से पैकेट थैला हैण्ड बैग आदि न लायें।  


पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री श्री पटेल आज 26 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दमोह।पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल 26 जनवरी को प्रातः 7:30 बजे भाजपा कार्यालय दमोह आएंगे एवं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आप प्रातः 8:00 बजे सर्किट हाउस आएंगे एवं गणमान्य नागरिकों, कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करेंगे। प्रातः 8:50 बजे सर्किट हाउस से स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे। तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। तत्पश्चात ग्राम खजरी में मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 2:00 बजे ग्राम पिपरिया चंपत में क्रिकेट मैच का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे ग्राम चौराई के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 3:30 बजे ग्राम चौरई आएंगे एवं क्रिकेट मैच के फाइनल में सम्मिलित होंगे। आप दोपहर 4:00 बजे ग्राम चौराई से दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे और 4:30 बजे दमोह आएंगे एवं कार्यकर्ताओं, नागरिकों से सौजन्य भेंट करेंगे।
तीन नए कानून पर केंद्रित प्रदर्शनी स्थानीय स्टेडियम में लगाई गई..
दमोह शासन की योजनाओं और नागरिकों के हित में संसद द्वारा पारित किए गए तीन नए कानून पर केंद्रित प्रदर्शनी जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्टेडियम में लगाई गई है जो 26 जनवरी की प्रातः 7 बजे से देखी जा सकेगी। लोकतंत्र का लोक उत्सव अतंर्गत भारत पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आज..  लोकतंत्र का लोक उत्सव अतंर्गत भारत पर्व के अवसर पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आज 26 जनवरी की शाम 06 बजे से मानस भवन जिला अस्पताल चौक में आयोजित की गई है। कार्यक्रमए संचालक स्वराज संस्थान संचालनाय भोपाल और जिला प्रशासन दमोह के संयुक्त तत्वावधान में ढिमरयाई लोक नृत्य चुन्नीलाल रैकवार सागर एवं लोक गायन आशा भारती बैरसिया द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments