मप्र मैं गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करने वाले माननीय जनों की सूची जारी...
भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल के अधिकांशों सदस्यों को उनके गृह जिले में ध्वजारोहण करने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है जबकि मंत्री विहीन अधिकांश जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। 26 जनवरी पर जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वाचन करने वाले माननीय जनों की सूची 17 जनवरी को जारी कर दी गई है।
महामहिम राज्यपाल श्री मंगूबाई पटेल भोपाल में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव उज्जैन में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में तथा श्री राजेंद्र शुक्ला रीवा में ध्वजारोहण करेंगे।
कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह खंडवा में श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में श्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर में श्री राकेश सिंह जबलपुर में श्री करण सिंह वर्मा सीहोर में श्री उदय प्रताप सिंह नर्मदा पुरम में श्रीमती संपतिया उइके मंडला में श्री तुलसीराम सिलावट देवास में श्री एदल सिंह शिवपुरी में सुश्री निर्मला भूरिया झाबुआ में श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर में श्री विश्वास सारंग विदिशा में श्री नारायण सिंह कुशवाहा ग्वालियर में श्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर में श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना में श्री राकेश शुक्ला भिंड में श्री चैतन्य काश्यप रतलाम में और श्री इंद्र सिंह परमार शाजापुर में ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमति कृष्णा गौर हरदा में श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी छिंदवाड़ा में श्री दिलीप जयसवाल अनूपपुर में श्री गौतम टेटवाल राजगढ़ में श्री लखन पटेल दमोह में तथा राज्य मंत्रियों में श्री नारायण सिंह पवार बैतूल में श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रायसेन में श्रीमती प्रतिभा बागड़ी सतना में श्री दिलीप अग्रवाल छतरपुर में श्रीमती राधा सिंह सिंगरौली में ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
इसके अलावा धार खरगोन बड़वानी बुरहानपुर आगर मालवा नीमच शिवपुरी अशोक नगर दतिया सीधी मैहर मऊगंज शहडोल उमरिया पन्ना निवाड़ी कटनी टीकमगढ़ शिवानी डिंडोरी बालाघाट आदि जिलों में वहां के कलेक्टर ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
0 Comments