Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

संयुक्त विकास आयुक्त रूकमणी अत्री ने भगवान जागेश्वरनाथ का पूजन किया.. गुंजी एवं नोनपानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई.. राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु कमेटी गठित, लोकसभा चुनाव व्यय निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त..

रूकमणी अत्री ने जागेश्वरनाथ जी का जलाभिषेक किया
दमोह।  भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण दिल्ली संयुक्त विकास आयुक्त आईआरएस रूकमणी अत्री ने आज बांदकपुर में श्री जागेश्वरनाथ भगवान का जल अभिषेक किया और पूजन अर्चन कर देश व क्षेत्र की मंगल कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के समिति प्रबंधक कृपाल पाठक से धार्मिक स्थलन के संबंध में जानकारी ली।
संयुक्त विकास आयुक्त रूकमणी अत्री ग्राम गुंजी एवं नोनपानी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई.. दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त विकास आयुक्त रूकमणी अत्री जिले के ग्राम गुंजी एवं नोनपानी पहुँची। इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही सरकार की गारंटी वाली गाड़ी सभी ग्राम पंचायतों में जा रही हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही अवश्य लें।

इस दौरान प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को देखा व सुना गया। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शपथ भी दिलाई गई। ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया।  शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जनजातीय कार्य अनुसूचित जाति कल्याण विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग बैंक खाद्य विभाग राजस्व विभाग पशुपालन आजीविका मिशन जल संसाधन स्वास्थ्य विभाग प्रधान मंत्री उज्जवल योजना शिक्षा संबंधित उद्यानिकी विभाग स्वास्थ्य विभाग जिला कार्यक्रम विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल लगाये गये थे। इन स्टॉलों पर ग्रामीणजनों ने अपने आवेदन दिए।
इस अवसर पर धर्मेंद्र पटेल बृजेश सिंह लोधी मिंटू अभिलाष हजारी एसडीएम दमोह आरएल बागरी जनपद पंचायत सीईओ पूनम दुबे उपसंचालक मुकेश प्रजापति सहायक संचालक जेएल प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारी.कर्मचारीगण ग्रामीणजन मौजूद रहे। संचालन संतोष रोहित ने किया।
आज जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा.. दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज 09 जनवरी को दमोह विकास खण्ड के आंवरी सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत आंवरी में प्रातरू 9.30 बजे एवं ग्राम पंचायत आमखेड़ा में दोपहर 1.30 बजे से बटियागढ़ विकास खण्ड के बटियागढ़ सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरिया असली में प्रात 10 बजे एवं ग्राम पंचायत बसिया में दोपहर 02 बजे से पथरिया विकास खण्ड के बेलखेड़ी सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसाकलॉ में प्रात 09 बजे एवं ग्राम पंचायत इमलिया घोना में दोपहर 02 बजे से हटा विकासखण्ड के देवरा जामशा सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा जामशा में प्रात 10 बजे एवं ग्राम पंचायत तेवरईया में दोपहर 02.30 बजे से पटेरा विकासखण्ड के धनगुंवा सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगुंवा में प्रात 09 बजे एवं ग्राम पंचायत मझगुंवा हंसराज में दोपहर 01.30 बजे से तथा तेंदूखेड़ा विकास खण्ड के झलौन सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बॉसी में प्रात 10 एवं ग्राम पंचायत सर्रा में अपरान्ह 03 बजे से तथा जबेरा विकासखण्ड के हरदुआ सड़क सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडारी में प्रात 11 बजे एवं ग्राम पंचायत खमरिया मौजीलाल में दोपहर 02 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जायेगी।
14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु कमेटी गठित.. दमोह। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पूर्व वर्षों के भांति इस वर्ष भी 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 को आयोजित किया जायेगा। जिले में महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों की एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने कमेटी का गठन किया है‍।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार को कमेटी का सहायक संयोजक तथा जिला संगठक रोसयों पीजी कॉलेज कमल चौरसिया शासकीय पीजी कॉलेज के प्राध्यापक इन्द्रा जैन एवं हरिओम दुबे कमला नेहरू कॉलेज के प्राध्यापक एनण्पीण् नायकए शासकीय कन्या नेहरू महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक अवधेश जैन एवं शासकीय पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक जितेन्द्र चौधरी को सदस्य नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देशित किया है गठित समिति निर्देशानुसार 15 जनवरी 2024 तक कार्यवाही कर समय सीमा में जानकारी आयोग को प्रेषित करेंगे।
लोकसभा निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त.. दमोह। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुएए निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को नोडल अधिकारी एवं सहायक पेंशन अधिकारी सौरभ सेलट को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments