राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए दिशा निर्देश
दमोह। संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने जनपद पंचायत जबेरा में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा पीएम.सीएम किसान सम्मान निधि की पेंडिंग केवाईसी अभियान चला कर पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा पटवारी अपने निर्धारित मुख्यालय पर रहे। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार तक पहुँचेए जिससे कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। श्री लोधी आज जबेरा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाएए सीमाकंन बटवारा प्राथमिकता से निर्धारित समय अवधि में किये जायें। राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा सरकार द्वारा साइबर तहसील बनाई जा रही हैं। इसका प्रचार.प्रसार किया जाये। बैठक में बताया गया जेएसवाई ;जननी सुरक्षाद्ध की 146 महिलाओं को राशि वितरण की गई। प्रसूति सहायता एनसी टीवी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं की बीएमओ डॉ डी के राय ने विस्तृत जानकारी दी।सभी विभाग प्रमुखों ने विभाग से संचालित की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर रूपेश सेन राजेश सिंघई सतेंद्र सिंह लोधी एसडीएम ब्रजेंद्र सिंह एसडीओपी डी एस ठाकुर सीईओ जबेरा डॉ रामेश्वर पटेल सीईओ तेन्दूखेड़ा मनीष बागरी तहसीलदार विवेक व्यास सहित अधिकारी.कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जबेरा में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री श्री लोधी.. दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने क्रमानुसार जबेरा पहुंची। इस यात्रा में संस्कृतिए पर्यटनए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इस यात्रा में चलाई जा रही गाड़ी हर ग्राम तक पहुंच रही हैं और जो पात्र परिवार किसी कारणों से वंचित रह गये हैंए वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले सकेगें।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने आमजन से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आग्रह किया। साथ ही अधिकारियों से शिविर में आये आवेदनों का निराकरण करने निर्देशित किया तथा अधिकारियों को तय समय सीमा में निराकरण के निदेश हैं।राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आप सभी क्षेत्रवासियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मैं संकल्पित हूं तथा आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से आज मैं मंत्री बना हूंए लेकिन आप सभी क्षेत्र वासियों की सेवा एक सेवक की भांति करुंगा। उन्होंने कहा वे मंत्री नहीं सेवक हैं।यात्रा में जनप्रतिनिधिगण ग्रामीणजन अधिकारी.कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
राज्यमंत्री लखन पटेल ने भ्रमण कर आभार जताया
दमोह। पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने पथरिया विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा सबने मेरा साथ दिया। अपना आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं सभी का बहुत.बहुत धन्यवाद करता हूं।
दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी तीसरे दिन दमोह के सिविल वार्ड एक महाराणा प्रताप स्कूल एवं सिंधी कैंप धर्मशाला पहुंची, जहां पर शिविर आयोजित किए गए। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे। शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों द्वारा अपने-अपने आवेदन दिए गये, उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण करने का प्रयास संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया।
शिविर के दौरान सिद्धार्थ मलैया ने नागरिको को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना बेरोजगार युवाओं के जीवन बदलने का कार्य कर रही है। स्व निधि योजना के अंतर्गत पहले 10 हजार का लोन दिया जाता है, उसको जमा करने के बाद फिर 20 हजार, उसे जमा करने के बाद 50 हजार, फिर 2 लाख रुपए देने का काम सरकार कर रही है, जिससे युवा व्यवसाय से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें।
मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को विकसित देशो की पंक्ति में प्रथम पायदान में पहुंचाने के लिये देश की जनता के विकास के लिये जो जन हितैषी योजनाए चलायी जा रहीं है, उन योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहीं समस्याओ के निराकरण के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी आप सभी के मध्य उपस्थिति हुये है, मोदी जी की मंशा है की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित ना रहें। कार्यक्रम में रमन खत्री, पवन तिवारी, पार्षद कपिल सोनी, विजय जैन, रमेश राठौर, रघु श्रीवास्तव, मिकी चंदेल, सतीश जैन, श्याम दवे, रितेश सोनी सहित आमजन मौजूद रहे।
0 Comments