Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व में कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति.. राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने किया सम्मानित.. इधर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने उर्दू स्कूल में कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लास एवं खेल मैदान का शुभारंभ किया

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व आयोजित
दमोह। जिला प्रशासन जनसम्पर्क विभाग एवं स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थानीय मानस भवन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकतंत्र का लोकोत्सव ष्भारत पर्व प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । 

लोकतंत्र का लोक उत्सव अतंर्गत भारत पर्व के अवसर पर ढिमरयाई लोक नृत्य चुन्नीलाल रैकवार सागर एवं लोकगायन आशा भारती बैरसिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। सागर के कलाकारों द्वारा रामचरित मानस पर अपनी प्रस्तुति दी। अनहद कला केन्द्र के कलाकारों ने गणेश बंदना प्रस्तुत की साथ ही मनमोहक और आर्कषक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों.कर्मचारियों कृषकों एवं संस्थाओं के पदाधिकारियों को प्रस्तति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विद्यासागर पाण्डे नरेन्द्र दुबे एडीएम मीना मसराम सहित जिला अधिकारी और कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भारत पर्व के कार्यक्रम दौरान ढिमरयाई लोक नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकार चुन्नीलाल रैकवार का फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया और अच्छे कार्यक्रम के लिये बधाई दी।

उर्दू स्कूल में कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लास, मैदान का शुभारंभ.. दमोह। स्थानीय शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दमोह विधायक पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कम्प्यूटर लेब व खेल मैदान एवं स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। विद्यालय की व्यवस्थाओं को देख उन्होंने कहा कि इस स्कूल से में बहुत प्रभावित हुआ हूं। ये शहर के सबसे सुंदर विद्यालय में से एक है। 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. नाजिर खान ने विद्यालय की ओर से एक सांस्कृतिक हाल की माँग रखी। जिस पर मुख्य अतिथि मलैया ने जल्द ही इस माँग को पूरा करने का आश्वासन दिया जिसका सभी विद्यार्थियों ने तालियों से जोरदार अभिवादन किया। संस्था प्रमुख आर.एस. राजपूत ने सभी बच्चों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिये प्रेरित किया। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा, प्राचार्य आरएस. राजपूत, जेपीबी प्राचार्य डीके मिश्रा, प्राचार्य डॉ आलोक सोनवलकर अनिल जैन, वरिष्ठ समाज सेवी अनवार उस्ताद, डॉ अनिल त्रिपाठी, वंदना सोनी, डॉ आशा जैन, अजय स्वर्णकार इसरार खान, अतुल चौबे, सोनिका सोनी, शशि प्रभा जैन, नसीम अहमद, वेद प्रकाश खरे, प्रीति जैन, अब्दुल रज्जाक, आरजी चौधरी, जमील उद्दीन, फरहत जहाँ, अरुणा तिवारी, अर्जित खरे, सरस्वती गुप्ता, प्रीति दुबे, हारून खान, मनोहर, देवेन्द्र, प्रेम, राजेश, आरिफ खान व बड़ी संख्या में अभिभावक और समाज सेवियों की उप रही। जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments