थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दमोह।
एसपी द्वारा लगातार धोखाधडी के प्रकरणो मे विशेष रुचि लेकर मशरूका की तलाश
एवं आरोपीगणो की धरपकड हेतु सभी थाना प्रभारी गणो को निर्देशित किया गया
था। इसी तारतम्य मे कोतवाली पुलिस ने 05 विकलांगो से 19-19 हजार रूपये की ठगी करने वाले छतरपुर कटनी निवासी आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 11.01.24 को प्रार्थी सुनीता पिता कलू पटैल उम्र
43 वर्ष निवासी पिपरिया नायक दमोह द्वारा थाना कोतवाली मे रिपोर्ट लेख
करायी की दि. 06.1.24 को एक अनजान व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसकी संस्था
बिकलांगो को निशुल्क स्कूटी प्रदान करती है, रजिस्ट्रेशन एवं बीमा के 19-
19 हजार रूपये देने होंगे यह बोलकर आरोपी द्वारा दि. 11.01.24 को 05
विकलांगो को होण्डा एजेंसी बुलाया एवं गाडी पसंद करावाई बाद सभी बिंकलांगो
से 19-19 हजार रूपये लेकर फरार हो गया..
जो उक्त घटना के संबंध में थाना
कोतवाली मे अप.क्र. 28/24 धारा 420 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं
कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर सीसीटीव्ही
फुटेज एवं सायबर की मदद से लगातार तलाश पतारसी कर आरोपी को गिरफ्तार किया
कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
नाम आरोपी - अरबिन्द पिता सुरेन्द्र पाल उम्र 35 साल निवासी राजनगर छतरपुर हाल शास्त्री कालोनी कटनी
सराहनीय
कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. आनंद सिह, सउनि. साहब
सिह, प्रधान आरक्षक राकेश, सौरभ, अजीत, आरक्षक ओमप्रकाश, राजकुमार, नितिन,
महिला आरक्षक रितिका शामिल रहे।
नावालिग द्वारा चुराया गया ई स्कूटर पुलिस किया जप्त
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरी हुए एक ई स्कूटर के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक नावालिग से उक्त चोरी किए गए स्कूटर को जब्त किया है। पुलिस द्वारा आरोपी नावालिग पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। नेहा पति आशीष चौरसिया का एक स्कूटर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि पीडित द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी को खंगाला जिसके बाद उक्त स्कूटर एक नावालिग द्वारा चुराए जाने की पुष्टी हुई थी।
0 Comments