Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी आज जबलपुर से नोहटा पहुंचेंगे, जगह जगह स्वागत की जोरदार तैयारी.. इधर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई..

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह आज नोहटा पहुंचेंगे

भोपाल/ जबलपुर/दमोह। मप्र सरकार में नव नियुक्त  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी 28 दिसम्बर को सुबह भोपाल से प्रस्थान करके दोपहर में 02 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। जहां से प्रस्थान करके वह कटंगी गुबरा सिगरामपुर जबेरा होते हुए नोहटा पहुचेंगे। मप्र में स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनने के बाद प्रथम बार अपने गृह क्षेत्र आ रहे श्री लोधी के स्वागत की जगह जगह जोरदार तैयारियां की गई है। नोहटा में वह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

जबेरा विधायक के मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर आज जबेरा विकास मंच जबेरा में करेगा भव्य स्वागत.. नवनिर्वाचित जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने के पश्चात आज गुरुवार को जबेरा नगर में प्रथम आगमन पर जबेरा विकास मंच एवम जॉय चिल्ड्रन अकादमी परिवार द्वारा बस स्टेण्ड के समीप कार्यलय मे भव्य स्वागत एवम अभिनन्दन किया जाएगा । विकास मंच अध्यक्ष राजेश जैन ने सभी ग्रामवासियों से उपस्थिति की अपील की है।

 पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया विकसित भारत संकल्प यात्रा में..

दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम अथाई में दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया भी यात्रा में पहुंचे तो वहां देखा की जिन विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री के द्वारा जो भी जनहित कारी योजनाएं चलाई जा रही है उनका सीधा जनता कों लाभ मिले और उन्हें तत्काल दिलाने का भर प्रयास किया जाये लेकिन वहां कृषि विज्ञान केंद्र, उज्ज्वला योजना, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग आधार कार्ड बनाने वाले ,मिट्टी परीक्षण विभाग उद्योग विभाग वहां पर अनुपस्थित थे

 तो उन्होने कलेक्टर से नाराजगी व्यक्त की जिन् विभागों की ड्यूटी लगाई है ये विभाग अनुपस्थित थे उनको तत्काल निर्देशित किया जाए की जहां भी संकल्प यात्रा जा रही है उन् ग्रामों में सभी उपस्थित रहें और तत्काल समस्याओं को निराकरण करें लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगीइसके पहले संतोष रोहित भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने भी कलेक्टर को शिकायत साथी नोडल अधिकारियों ने भी पत्र लिखकर शिकायत की है लेकिन कलेक्टर ने इस पर कोई विचार नहीं किया

जो विभाग उपस्थित थे उन विभागों से हितग्राहियों एवं आम नागरिकों से कहा है कि शासन की योजनाओं का लाभ लाभ ले क्योंकि शासन ने हर समाज के हित की योजनाएं चलाई जा रही हैं आप सभी उनका लाभ उठाएं और साथ में शपथ दिलाई की कि हमारा गांव समृद्ध और खुशहाल हो और गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे हम सभी देश के नागरिक होने के नाते परम वैभव पहुंचाएंगे साथ ही इस देश को विश्व गुरु बनाने में अपना कर्तव्य निभाएंगे इस अवसर पर कपिल सोनी पवन बिद्वालिया मदन यादव निलेश सिंघई एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ जन एवं हितग्राहियों की उपस्थिति रही

 

 

Post a Comment

0 Comments