प्रशासन ने विस्थापन रोको सत्याग्रह हुआ समाप्त कराया
दमोह। जिले के जबेरा विधानसभा के सर्रा से जुड़े करीब 18 गांव के लोग विस्थापन रोको सत्याग्रह पर दमोह कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे थे। धरना के तीसरे दिन युवाओं ने अलग प्रदर्शन किया भूखे बैठकर अर्धनग्न बैठे रहे लेकिन इसी बीच धरना स्थल पर एसडीएम अविनाश रावत पहुंचे और अर्धनग्न बैठे अटल सेना के अध्यक्ष कवि चन्द्रभान सिंह लोधी, दीनदयाल पटेल और सुशोभित पटेल का मुंह मीठा कराकर धरना समाप्त कराया।
साथ ही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक सिंह लोधी ने कपड़े पहनाए। अटल सेना के अध्यक्ष कवि चंद्रभान सिंह लोधी ने कहा कि आज हमारे धरने के तीसरा दिन था हमें मजबूरन भूखे रहकर अर्धनग्न बैठना पड़ा ताकि प्रशासन कुछ दया और हमें न्याय मिले। लेकिन शासन प्रशासन ने हमारी मांगे मान ली हैं जो हमारी मूलभूत सुविधाएं बंद हैं जैसे नल जल योजना, कृषि लोन, सड़कें बनना, जमीन की रजिस्ट्री होना इन सबको चालू कराने के लिए तीन महीने का समय मांगा है जो लिखित में आश्वसन दिया गया है। यह जीत हम दमोह की तमाम मीडिया और पत्रकारों को समर्पित करता हूँ क्योंकि आप लोग हमारा सहयोग न करते तो हम यह लड़ाई जीत नहीं पाते।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक सिंह ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि यह लोग विस्थापित होकर कंहा जाएंगे। आज प्रशासन ने लिखित में तो दे दिया है औऱ यदि इनकी मांगे नहीं मानी गईं तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा। हमारी कांग्रेस पार्टी इनके साथ है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता विनोद राय ने बताया कि यह लड़ाई इन गांव वालों की हक अधिकार की लड़ाई थी, जिसमें आज जीत हुई इसलिए आज हम सभी इन लोगों का धरना प्रदर्शन समाप्त कराने आए हैं। बता दें कि धरना स्थल पर कांग्रेस नेता राजा सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे जिन्होंने सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही। धरना स्थल पर बैठे सभी लोगों को विनोद राय ने फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया और कवि चन्द्रभान को संविधान की किताब भेंट की।
धरना स्थल के समापन में करीब 18 से 20 गांव के लोग शामिल हुए जिनमें कि अटल सेना के सचिव दीनदयाल पटेल कांग्रेस नेता, राजा सिंह, तिलक सिंह, सुशोभित पटेल, आदित्य सालोमन, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुड्डू पटेल, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 56 जबेरा के पूर्व प्रत्याशी विनोद राय, निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी, जयस संगठन मंत्री श्रीकांत पोर्ते, विक्रम सिंह, गुलाब पटेल, गोलू जैन, गोविंद सिंह अर्थखेड़ा, अर्जुन सिंह लोधी, नौने लाल परस्ते, देवी सिंह गौंड फुलर, परम सिंह गौड़ सारा, जगन सिंह गौंड सर्रा, जुगलकिशोर, रामप्रसाद, अशोक सिंह गौड़ फुलर, हल्लाई गौंड माधो, टेक सिंग गौंड सर्रा, टेक सिंह, राजाराम, अनारी, सोने सींग, परम बीडीसी, तुलसी राम कुदपुरा, दशरथ, कोमल चन्द बोरिया, महेश सींग, बैज नाथ, गुलाब जैन मंझगवा सर्रा, लटोरी सिंग, हल्लू, बबलू, हल्लेभाई, नन्हेभाई, पूरन, दिनेश खरे सरपंच सर्रा, धस्सी बंसल सरपंच बोरिया, पुस्सू सरपंच कुदपुरा, जगन सरपंच भैंसा, सोहन सींग, बलवंत यादव, कोमलचन्द जैन, जिनेश कुमार, राजकुमार सर्रा, कनई गौंड सर्रा, फागू कुतपुरा, प्रहलाद सिंह, सोनी सींग सनाई, बसोरी पटेल, खेत सिंग, कैलाश पटेल मझगवा, महेश सींग, शिवलाल, रमेश पटेल साथ ही नोरादेही विस्थापन संघर्ष समिति, अटल सेना, जयस के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments