राज्यपाल श्री पटेल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री पटेल ने श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेंद्र शुक्ल को उप मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने नवनिर्वाचित विधायक भारतीय जनता पार्टी के राज्य संभाग जिला और विकासखंड स्तरों के सभी पदाधिकारी और लाखों की संख्या में कार्यकर्ता स्वयं सेवक और आम नागरिक उपस्थित थे।भव्य शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। समारोह में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री महाराष्ट्र श्री एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री गुजरात श्री भूपेन्द्र पटेल मुख्यमंत्री मणिपुर श्री एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री मेघालय श्री कोंराड संगमा उप मुख्यमंत्री महाराष्ट्र श्री देवेन्द्र फड़नवीस एवं श्री अजीत पवार एवं नागालैण्ड के उप मुख्यमंत्री श्री वाय पैटन शामिल हुए।इसके साथ ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बीएल संतोष भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा मप्र भाजपा अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव कुमार पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ आरंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया। समारोह में देश के प्रमुख साधु संत भी सम्मिलित हुए।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अभिवादन किया। कार्यक्रम का समापन पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ हुआ।
प्रधानमंत्री श्री मोदी का राज्यपाल ने राजभवन में किया स्वागत.. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज प्रातः भोपाल में राजभवन पहुँचे। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राजभवन में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के राज भवन आगमन पर राज्यपाल श्री पटेल ने उनका पुष्प.गुच्छ भेंट करए आत्मीय स्वागत और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्यपाल श्री पटेल ने अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेंट की। प्रधानमंत्री अपरान्ह राजभवन से रवाना हुए।
प्रधानमंत्री श्री मोदी को लाल परेड ग्राउन्ड हेलीपेड पर दी विदाई.. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज भोपाल के लाल ग्राउन्ड परेड हेलीपेड पर विदाई दी गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नव.नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उप मुख्य मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेन्द्र शुक्ल के शपथ विधि समारोह में शामिल होने भोपाल आए थे। श्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यहाँ से भोपाल विमानतल के लिये रवाना हुए।
0 Comments