होमगार्ड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
दमोह। प्रदेश के 77 वें होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर दमोह के होमगार्ड ग्राउंड मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 06 दिसम्बर 2023 को होमगार्ड स्थापना दिवस के रूप में बडे़ ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ ।
इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन संसाधनो की प्रर्दर्शनी का निरीक्षण किया एवं संसाधनों के बारे मे जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान प्लाटून कमाण्डर जोगेश विश्वकर्मा हवलदार स्टोरमेन शैलेन्द्र रजक द्वारा सलामी दी गई और मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। प्लाटून द्वारा मार्चपास्ट किया गया।
प्लाटून कमाण्डर प्राची दुबे द्वारा राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू एवं डायरेक्टर जनरल होमगार्ड नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। इस दौरान एसडीईआरएफ की टीम होमगार्ड के सभी जवान रिटायर्ड होमगार्ड कर्मी आपदा मित्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में प्लाटून कमाण्डर प्राची दुबे द्वारा उपस्थित सभी काआभार व्यक्त किया गया।
समय.सीमा बैठक संपन्न दिए अहृम दिशा.निर्देश
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा है कि समय.सीमा में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर लिया जाए। उन्होंने जिले में आदिम जाति शिक्षा और सर्व शिक्षा के छात्रावास में आवश्यक मरम्मत कार्य के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा छात्रावास में सीसीटीवी नहीं हो तो व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए अगले सप्ताह समीक्षा की जाएगी।
इसके पूर्व कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बैठक के प्रारंभ में सभी अधिकारियों को निर्वाचन निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा सभी अधिकारियों.कर्मचारियों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ बेहतर कार्य संपादित किया। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जल निगम और एचडी के अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यों की रिव्यू की जाएगी। सभी तैयारी के साथ बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित हो। उन्होंने आकांक्षा जिला संबंधित कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा पीडीएस के तहत वितरित होने वाला खाद्यान्न समय पर राशन दुकानों पर पहुंच जाएए यह सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने कहा जहां ट्रांसफार्मर बदले जाने हैं निर्धारित नियम अनुसार कार्रवाई कर ली जाए। बैठक में सभी एसडीएम और जिला अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने नवीन ईव्हीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया.. दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले के नवीन ईव्हीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने वेयर हाऊस परिसर का भी जायजा लिया और वेयर हाऊस के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप.जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम राजनैतिक दलों के पदाधिकारी वेयर हाउस इंचार्ज सहायक कोषालय अधिकारी ज्ञानेश्वर मांडवी निर्वाचन पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
शस्त्र लायसेंस पुन बहाल.. दमोह।विधानसभा निर्वाचन 2023 की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद निलंबित किये गये सभी शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र लायसेंस पुनरू बहाल करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल द्वार जारी किये गये है। ञातव्य है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र लायसेंस चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिये निलंबित किये गये थे।
09 दिसम्बर नेशनल लोक अदालत में 17 खण्डपीठें करेंगी सुलह के आधार पर प्रकरणों का निराकरण.. दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 09 दिसम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा जिसमें आपराधिक सिविल विद्युत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा निगोशि बिल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैक बाउन्स प्रकरण कुटुम्ब न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य लंबित एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण दोनों पक्षों की सहमति एवं सुलह के आधार पर होगा।
जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पाण्डेय बताया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय दमोह एवं तहसील हटा पथरिया व तेंदूखेड़ा हेतु 01 न्यायाधीश एवं 02.02 सुलहकर्ता से गठित कुल 17 खण्डपीठों का गठन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया मोटर दुर्घटना एवं चेक बाउंस के प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के साथ प्रिसीटिंग की जाकर प्रकरणों के निपटारे हेतु सहमति बनाई गई है साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा पूर्व में आयोजित बैठकों में समस्त न्यायाधीशगणों को प्रकरणों के निपटारे हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया ने सभी पक्षकारों से नेशनल लोक अदालत में विद्युत एवं जलकर में दी जा रही छूट का लाभ प्राप्त कर अपने प्रकरणों का निपटारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से किए जाने हेतू आग्रह किया है।
0 Comments