Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अजमेर में पकड़ा गया तलाकशुदा बीवी का कातिल.. साइबर सेल की मदद से पटेरा थाना पुलिस ने मर्जिना हत्याकांड के आरोपी पूर्व शौहर को दबोचा.. इधर दिव्यांग बालिका से दुराचार के आरोप में छात्रावास का चौकीदार गिरफ्तार..

अजमेर में पकड़ा गया तलाकशुदा बीवी का हत्यारा..

दमोह। पटेरा थाना अंतर्गत पिछले दिनों तलाकशुदा बीवी की हत्या करने वाले उसके पुराने शौहर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। वारदात  के बाद आरोपी अजमेर भाग गया था लेकिन साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रेस करके अजमेर पुलिस की मदद से पटेरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

मृतिका मरजीना खान के अभियुक्त नफीस खान पहले पति थे। जो मरजीना बी ने अपनी दूसरी शादी करीब 02 साल पहले मुस्ताक खान नि. वार्ड नं. 14 पटेरा से आपसी रजामंदी से कोर्ट मैरिज से की थी। इसी बात को लेकर नफीस खान बुराई माने हुये थे फिर घटना के दिन पूर्व अभियुक्त द्वारा मृतिका का पति मुस्ताक की रैकी कर उसके बकरिया चराने को खेतो तरफ चले जाने के बाद सुबह 10.30 बजे नफीस खान व दोस्त के लड़के ने घर में घुस कर अपने साथ मरजीना को ले जाना चाहा जो मरजीना ने जाने से इंकार कर दिया तो साथी लड़का ने मरजीना को पटक लिया व नफीस ने जान से मारने की नियत से मरजीना के वाये पखोरा के नीचे व पेट मे बाये तरफ चाकू मारा था। मरजीना के वर्तमान पति मुस्ताक खान निवासी पटेरा की रिपोर्ट पर अप.क्र. 354/23 धारा 307,34 ताहि का अपराध कायम किया गया था। बाद सीएचसी पटेरा में ईलाज के दौरान मरजीना की मौत होने पर थाना में मृत्यु की सूचना सीएचसी पटेरा से प्राप्त होने पर मर्ग क्र. 41/23 धारा 174 जाफौ कायम किया गया व बाद मृतिका के शव पंचनामा व पी.एम. कराने के बाद मामले में धारा 302 ताहि बढ़ाई गई।

एसपी सुनील तिवारी के आदेश पालन मे एएसपी संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन मे तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। एसडीओपी हटा नीतेश पटैल के निर्देशन मे टीम व सायवर सेल टीम के प्रयास से उक्त हत्याकांड का खुलासा किया गया। घटना का आरोपी मृतिका- मरजीना खान के पहले पति नफीस खान एवं नफीस का साथी लड़का सीताबाबरी थाना कोतवाली जिला दमोह का निकला है जो सायबर सेल टीम की मदद व मुखविर की सूचना पर भेजी गयी टीम ने अजमेर जाकर पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशन में थाना क्रिष्यनगंज जिला अजमेर राजस्थान से प्र.आर1571 विजेन्द्र सिंह आर. 2111 नरसीराम चालक आर. 1228 मानसिंह द्वारा आरोपी को अजमेर मे पकड़ कर अभिरक्षा में थाना लाये थाने पर आज दिनांक 28.11.23 को विधिवत आरोपी की गिरफ्तारी कर मेमोरेण्डम के आधार पर जिस चाकू से मारपीट की थी जप्त किया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय जेएमएफसी कोर्ट हटा मे पेश किय गया। जो न्यायालय से 30.11.23 तक का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त हुआ है।

महत्वपूर्ण भूमिका एसडीओपी श्री नीतेश पटेल निरी. रावेन्द्र सिंह बागरी, उनि आर.डी. राय, उनि सरदार सिंह, सउनि अकरम खान, सउनि रमाशंकर मिश्रा प्र. आर. 462 फिरदोस, प्र. आर. 144 संजय पाठक, प्र. आर. आलोक भारतव्दाज, उनि नीता बडगैया, उनि अभिषेक पटैल प्र. आर. 558 पूरनलाल, प्र. आर. प्र.आर. 787 दिनेश प्र.आर. 697 घासीराम, प्र. आर. 323 शेखलतीफ आर.814 रामकृष्ण, आर. आर. 420 नीतेश म. आर. 685 रानी, म. आर. 287 रीता एवं समस्त स्टाफ पटेरा व सायवर सेल टीम से प्रआर. 353 सौरभ प्र.आर. 422 अजीत प्र. आर. 280 राकेश दमोह एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजमेर थाना क्रिष्यनगंज जिला अजमेर राजस्थान प्र. आर. 1571 विजेन्द्र सिंह आर. 2111 नरसीराम चालक आर. 1228 मानसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 
दिव्यांग बालिका से दुराचार के आरोप में चौकीदार गिरफ्तार
दमोह। शहर में संचालित दिव्यांग छात्रावास में रहने वाली दिव्यांग छात्र के साथ दुष्कर्म का घटनाक्रम सामने आया है मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंचाने के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीकृत करके आरोपी छात्रावास की चौकीदार को गिरफ्तार करके जांच कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांग जन छात्रावास की दस साल की मासूम छात्रा के साथ दुराचार का यह मामला सामने आया है। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी चौकीदार ओमप्रकाश तिवारी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि चौकीदार अपने परिवार के साथ यहां पर रहता था
 

Post a Comment

0 Comments