Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

ट्राला की टक्कर से दिव्यांग बाइक सवार की मौत के बाद प्रदर्शन से हटा रोड पर वाहनों के पहिए थमे.. घर में अवैध रूप से भंडारित किए गए 40 हजार के फटाके नोहटा पुलिस ने पकड़े.. इधर हटा नाके पर चेकिंग के दौरान 3 लाख 59 हजार 800 रू जब्त..

बाइक सवार की मौत के बाद प्रदर्शन, वाहनों के पहिए थमे

दमोह। हटा रोड पर लुहारी के पास सड़क हादसे में एक दिव्यांग बाइक चालक की मौत हो जाने के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव घर ले जाना चाहते थे लेकिन हटा थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ हटा लें गई। जिससे आंखों से परिजनों के साथ ग्रामीण जनों ने हाडा रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और देखते ही देखते जाम के हालात बन गए।
दमोह हटा रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और हटा पुलिस तक पहुंची उसके बाद दमोह से एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और हटा से एसडीओपी नितेश पटेल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को देर तक समझाते रहे। वही हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा बख्तर बंद पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों की समझाइस के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया और सड़क से उठ गए इसके बाद ही आवागमन शुरू हो सका। इधर हटा थाना पुलिस सड़क पर धरने में शामिल कुछ महिलाओं को हटा थाने ले आई जिनको छोड़े जाने की अपील करते हुए जिला पंचायत सदस्य हटा थाने पहुंचे।

मामले में हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया की टक्कर मारने वाले ट्रक को जप्त कर लिया गया है चालक की तलाश की जा रही है मृतक के परिजनों के लिए शासन की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र दिलाए जाने के लिए तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

नोहटा पुलिस की अवैध विस्फोटक के विरूद्ध कार्यवाही

दमोह पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध रूप से भंडारित विस्फोटक एवं फटाखो की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया था।  एसडीओपी  तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन मे जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नोहटा में वस्ती मे घांघरी रोड़ पर एक मकान मे अवैध रूप से फटाखों को भंडारित कर रखा गया है। जिससे जान माल के नुकसान होने की संभावना है। नायब तहसीलदार  नोहटा की उपस्थिति में रेड कार्यवाही की गई जो पाया गया कि घांघरी रोड़ नोहटा बस्ती मे संजय जैन के मकान मे फटाखों को भंडारित रखा गया है..

जिसके संबंध मे उसके पास कोई लायसेंस या दस्तावेज नही थे। पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त कार्यवाही मे आरोपी संजय जैन पिता स्व. धन्ना लाल जैन उम्र 46 साल निवासी नोहटा के रहवासी घर कुल 13 छोटे बड़े कार्टून मे मिश्रित पटाखे (विस्फोटक ) बिना किसी सुरक्षा के पाये गये, जिनकी कुल कीमत करीबन 40,000/- रूपये है, जप्त कर संजय जैन पिता स्व. धन्ना लाल जैन उम्र 46 साल निवासी नोहटा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले राजस्व एवं पुलिस अधि / कर्म के नाम- -नायब तहसीलदार राजेश साहू, उप निरी अरविंद सिंह ठाकुर, सउनि माधव राय, प्र. आर. 777 प्रदीप तिवारी, प्र. आर. 309 श्रीराम, प्र. आर. 183 हर्ष पाठक, प्र. आर. 625 नरेन्द्र पाण्डेय, आर. 386 रविकांत, आर. 271 प्रमोद, म. आर. 867 अपर्णा पाठक, आर.चालक 853 अनिकेत स्वरूप, पटवारी अमित श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही..
 चेकिंग के दौरान वाहन में पकड़े 3 लाख 59800 रूपये
दमोह। एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा आज हटा नाका मुक्तिधाम चेकिंग के दौरान 3,59,800 जप्त कर उक्त राशि को कलेक्ट्रेट में जमा करने की कार्रवाई की गई है..
कार्रवाई में एफएसटी प्रभारी प्रकाश मार्कों, एएसआई रामगोपाल दुबे, एसएसटी से प्रभारी के एस ठाकुर, एएसआई किशोरी लाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments