Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कलेक्टर एसपी ने मतदान दलों का किया पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत.. शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया.. दमोह जिले में 77 प्रतिशत मतदान में 78.15 पुरूष एवं 75.77 प्रतिशत महिलाओं का योगदान..

कलेक्टर एसपी ने मतदान दलों का किया पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत..
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ। मतदान उपरांत मतदान दल अपने.अपने केंद्रों से वापस सामग्री जमा करने हेतु स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे । 

यहां पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने पीठासीन अधिकारी सहित निर्वाचन कार्य में लगे सभी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और मतदान को अच्छे से संपन्न करने के लिए मतदान दल को बधाई दी।

शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया
दमोह। 17 नवंबर को जिले के 04 विधानसभा क्षेत्रों के 1168 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर सभी मतदाताओं चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों पुलिस.प्रशासन के अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात जवानों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

दमोह जिले में 77 प्रतिशत मतदान में 78 15 पुरूष एवं 75 77 प्रतिशत महिलाओं का योगदान
दमोह। विधानसभा निर्वाचन.2023 के तहत 17 नवम्बर को मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया दमोह जिले में कुल 77 प्रतिशत मतदान किया गया। विधानसभा क्षेत्र 54.पथरिया में 78 34 प्रतिशत 55. दमोह में 75 47 प्रतिशतए 56. जबेरा में 80 58 प्रतिशत एवं विधानसभा क्षेत्र 57.हटा ;अजा में 73 77 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। जिले में 968091 निर्वाचकों में 502954 पुरूष एवं 465137 महिला निर्वाचक हैं जिसमें से 745475 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कियाए जिसमें 393060 पुरूष एवं 352415 महिला शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र 54.पथरिया में 79 79 प्रतिशत पुरूष एवं 76 74 प्रतिशत महिला 55.दमोह में 77 09 प्रतिशत पुरूष एवं 73 75 प्रतिशत महिला 56.जबेरा में 81 28 प्रतिशत पुरूष एवं 79 83 प्रतिशत महिला तथा 57.हटा में 74 57 प्रतिशत पुरूष एवं 72 90 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।
इसी प्रकार जिले में 745475 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया जिसमें से 393060 पुरूष मतदाताओं एवं 352415 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। विधानसभा क्षेत्र 54.पथरिया में 185789 मतदाताओं में 99143 पुरूष एवं 86646 महिलाए 55.दमोह में कुल 185968 मतदाताओं में 97804 पुरूष एवं 88164 महिला 56.जबेरा में 192798 मतदाताओं में 100798 पुरूष एवं 92000 महिला तथा 57.हटा ;अजा में 180920 मतदाताओं में 95315 पुरूष एवं 85605 महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया।
ज्ञातव्य है कि दमोह जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 968091 है जिसमें से पुरूष निर्वाचकों की संख्या 502954 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 465137 है। विधानसभा क्षेत्र 54.पथरिया में निर्वाचकों की संख्या 237155 है जिसमें से पुरूष निर्वाचकों की संख्या 124250 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 112905 है 55.दमोह में निर्वाचकों की संख्या 246416 है जिसमें से पुरूष निर्वाचकों की संख्या 126866 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 119550 है 56.जबेरा में निर्वाचकों की संख्या 239261 है जिसमें से पुरूष निर्वाचकों की संख्या 124 010 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 11251 है। इसी तरह 57.हटा ;अजा में निर्वाचकों की संख्या 245259 है जिसमें पुरूष निर्वाचकों की संख्या 127828 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 117431 है।
स्ट्रांग रूम सील्ड स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी हेतु नायब तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारियों को किया गया पदाविहित
दमोह। विधानसभा निर्वाचन.2023 के तहत 17 नवम्बर को जिले के विधानसभा क्षेत्र 54.पथरिया 55.दमोह 56.जबेरा एवं 57.हटा ;अजाद्ध का 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति उपरांत मतदान दलों द्वारा सील्ड ईव्हीएम पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर दमोह में स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा की गई। ईव्हीएम जमा होने के पश्चात् प्रेक्षक रिटर्निंग ऑफीसर अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील्ड किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया स्ट्रांग रूम सील्ड होने के पश्चात् स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी हेतु 03 दिसम्बर 2023 तक नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों को 08.08 घंटे 24 7 के लिये पदाविहित किया गया है। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारीकर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित रहकर कार्य संपादित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments