Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह में 3 दिसम्बर मतगणना दिवस के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव.. जबलपुर नाका बाइपास से मारुताल बाइपास तक दोनो रोड नो व्हीकल जोन रहेंगे.. बस स्टैंड चौराहा किल्लाई नाका सेन्ट्रल स्कूल रोड से होगा वाहनों का आवागमन..

मतगणना दिवस यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव

दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी  कार्यक्रम अनुसार मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर दमोह में संपन्न होगी। इस सम्बंध  में पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जबलपुर नाका बाइपास से मारुताल बाइपास तक दोनो रोड नो व्हीकल जोन रहेंगे। मारुताल बाइपास सुख सागर ढाबा जबलपुर नाका बाइपास बस स्टैंड चौराहा किल्लाई नाका एवं सेन्ट्रल स्कूल रोड से वाहनों का आवागमन होगा

फिक्स प्वाइंट एवं डायवर्सन प्वाइंट जबलपुर तरफ जाने वाले सभी प्रकार की बस लोडिंग वाहन बस स्टैंड चौराहे से किल्लाई नाका सेंट्रल स्कूल वालाकोट वायपास मारुताल बाइपास होते हुए जबलपुर तरफ जा सकेंगे एवं इसी प्रकार जबलपुर तरफ से दमोह आ सकेंगे। सभी प्रकार के चार पहिया तीन पहिया दो पहिया वाहन जिन्हे जबलपुर नाका से मारुताल बाइपास तरफ जाना है वह जबलपुरनाका से राइट टर्न लेकर पुलिस कंट्रोल रुम के बाजू से शिवनगर आमचौपरा होते हुए बरपटी बायपास निकलेंगे। या जबलपुर नाका से सेंट जोन्स स्कूल होते हुए सेन्ट्रल स्कूल बालाकोट बाईपास मारूताल बाईपास होते हुए जा सकेगें। जबलपुर तरफ से आने वाले सभी चार पहियाए तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन मारुताल बाइपास से लेफ्ट टर्न लेकर बालाकोट बायपास से शहर मे प्रवेश करेंगे ।जबलपुर नाका बाइपास से मारुताल बाइपास तक दोनो रोड नो व्हीकल जोन रहेंगे।


अधिकारी.कर्मचारियों के प्रवेश एवं पार्किगं व्यवस्था
 मतगणना कार्य मे लगे सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी जबलपुर नाका से किशन तलैया मोड़ से लेफ्ट टर्न लेकर गेट नं 01 के सामने रिक्त मैदान मे वाहन पार्क करेंगे एवं गेट नं 01 से प्रवेश करेंगे। जबलपुर नाका में प्रवेश पत्र ;ड्यूटी कार्डद्ध दिखाने के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा।
राजनैतिक दल के प्रत्याशी मतगणना एजेंट आदि को प्रवेश एवं पार्किंग.. राजनैतिक दल के प्रत्याशीए मतगणना एजेन्टआदि जबलपुर नाका से किशन तलैया सुखसागर ढाबा होते हुए फारेस्ट ऑफिस के बाजू से अंदर वन विभाग की रिक्त भूमि पर वाहन पार्क करेंगें एवं गेट नं 03 से पास दिखाने के उपरांत मतगणना स्थल हेतु प्रवेश करेंगें तथा पॉलिटेक्निक भवन में विधानसभा वार प्रवेश करेंगें। जबलपुर नाका में प्रवेश पत्र दिखाने के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा।
प्रेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी अन्य वरिष्ठतम अधिकारियों का प्रवेश एवं पार्किगं व्यवस्था.. प्रेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठतम अधिकारी गेट नं 02 से प्रवेश करेंगे एवं गेट के पीछे राइट साइड मे मैदान मे दीवार कि ओर वाहन पार्क करेंगे ।

आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे परिणाम..  मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन.2023 के लिए दिनांक 17 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर 2023 को प्रातरू 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड.वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रातरू 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8ण्30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।
पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन.2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट
https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप ;टभ्।द्ध पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in  पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments