Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह के चार विधानसभा क्षेत्रों से 16 ने नामांकन वापिस लिए, 57 अभ्यर्थी मैदान में.. दमोह से अवधेश, वंदना, मोंटी, मकसूद.. जबेरा से रजनी, मुराद, मेघराज, पथरिया से आशीष, दीपा, गंगाराम, नन्हें भाई, प्रेमनाराण, राजकिशोर, देवेन्द्र ने मैदान छोड़ा..

16 अभ्यर्थियों ने ली अपनी अभ्यर्थिता वापस

दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज नाम वापिस के तहत 16 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। विधान सभा क्षेत्र 54. पथरिया से 07 अभ्यर्थियों ने विधान सभा क्षेत्र 55. दमोह से 04 अभ्यर्थियों ने विधानसभा क्षेत्र 56. जबेरा से 03 ने तथा विधानसभा क्षेत्र 57. हटा अजाद्ध से 02 अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थिता वापस ली है।

विधानसभा क्षेत्र 54. पथरिया से अभ्यर्थी आशीष पटैल दीपा कुर्मी गंगाराम पटेल नन्हें भाई अहिरवार प्रेमनाराण अठ्या राजकिशोर एवं देवेन्द्र सींग विधानसभा क्षेत्र 55. दमोह से अनूपकांत मोंटी रैकवार अवधेश प्रताप सिंह लोधी वंदना कुर्मी मनीषा शेख मकसूद बाबा भाई विधानसभा क्षेत्र 56. जबेरा से मुराद बेग मेघराज सिंह पीड़ित एवं रजनी ठाकुर आदिवासी तथा विधानसभा क्षेत्र 57. हटा अजा से मिहीलाल चौधरी एवं बीएल चौधरी ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है।

इस तरह अब विधानसभा क्षेत्र. 54 पथरिया से अब 17 विधानसभा क्षेत्र 55. दमोह से अब 19 विधानसभा क्षेत्र 56. जबेरा से अब 12 तथा विधानसभा क्षेत्र 57. हटा अजा से अब 09 इस तरह जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से अब कुल 57 अभ्यर्थी शेष रह गए है। जिनकों प्रतीक चिंह आवंटन की प्रक्रिया जारी है।  

विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया के निर्वाचन हेतु मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में राव ब्रजेन्द्र सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, रामबाई गोविंद सिंह बहुजन समाज पार्टी, लखन पटैल भारतीय जनता पार्टी, कल्लन कुर्मी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, प्रियंका विकास रोशन (भीम आर्मी) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), डॉ मनोज विश्वकर्मा भारतीय जन मोर्चा पार्टी, लीलाधर कुशवाहा जन अधिकार पार्टी, चूरामन अहिरवार निर्दलीय, धनी भैया निर्दलीय, इंजी. नीलेश कुमार पटैल (कुर्मी) निर्दलीय, भागीरथ अहिरवार निर्दलीय, राव भूषण सींग निर्दलीय, मुकेश रजक निर्दलीय, मेजर जनरल (डॉ) राजेन्द्र सिंह ठाकुर निर्दलीय, विक्रम सिंह निर्दलीय, संजय सेठ सदगुवां (भोलू) निर्दलीय एवं संतोष सोनी निर्दलीय निर्वाचन हेतु रह गये हैं।

विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह के अजय कुमार टण्डन इंडियन नेशनल कांग्रेस, चाहत पाण्डेय आम आदमी पार्टी, जयंत मलैया भारतीय जनता पार्टी, प्रताप‍ रोहित (अहिरवार) बहुजन समाज पार्टी, दौलत सींग लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, द्रगपाल सिंह लोधी समाजवादी पार्टी, नरेन्द्र/आचार्य पूरन सिंह लोधी पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड, नवीन बौद्ध आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), अजय भैया निर्दलीय, अजय कुमार निर्दलीय, जयंत निर्दलीय, जयंत कुमार निर्दलीय, जयंत भैया निर्दलीय, निशांत पाठक निक्की भैया निर्दलीय, राहुल निर्दलीय, राहुल भैया निर्दलीय, राहुल भैया निर्दलीय, रिचा पुरूषोत्तम चौबे "हरिओम" निर्दलीय, निर्दलीय, शाहरूख खान मंसूरी (नेताजी) निर्दलीय निर्वाचन हेतु रह गये हैं..

विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा के धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी, प्रताप सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस,  विनोद राय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, डॉ. सुजान सिंह ठाकुर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, धर्मेन्द्र सिंह निर्दलीय, प्रताप भैया निर्दलीय, प्रताप सिंह लोधी निर्दलीय, बसंत राय निर्दलीय, भगवान दास प्रजापति निर्दलीय,  राघवेन्द्र सिंह निर्दलीय, विनोद जी भाईसाब निर्दलीय एवं विनोद भैया निर्दलीय निर्वाचन हेतु रह गये हैं।

विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अ.जा.) से श्रीमती उमादेवी/लालचंद खटीक भारतीय जनता पार्टी, प्रदीप खटीक इंडियन नेशनल कांग्रेस, भगवान दास चौधरी बहुजन समाज पार्टी, अमोल चौधरी समाजवादी पार्टी, ओमवती/संजय अठ्या भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, आकाश/लक्ष्मी कोरी निर्दलीय, कोदू लाल अहिरवाल निर्दलीय, देवराज सिंह सूर्यवंशी (अहिरवार) निर्दलीय एवं लालचंद कश्यप (कोरी) निर्दलीय निर्वाचन हेतु रह गये हैं।

Post a Comment

0 Comments