मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक का प्रशिक्षण संपन्न
दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत शासकीय मॉडल कॉलेज बरपटी में 03 दिसंबर 2023 को संपन्न होने वाली मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के पांच कक्षो में रखा गया था जिनमें उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को ईव्हीएम एवं बीबीपेट की काउंटिंग के संदर्भ में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने सभी अधिकारी.कर्मचारियों को पूर्ण सावधानी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया।
मतगणना प्रशिक्षण आज 29 नवम्बर को.. दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना संबंधी प्रशिक्षण आज 29 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से आदर्श महाविद्यालय बरपटी में आयोजित किये जाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों. कर्मचारियों को दिये है। प्रशिक्षण स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स मुकेश कुमार गूजरेए दिलीप जोशी एवं मोहन राय द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नहीं आने के लिये भी निर्देश दिये हैं।
ईव्हीएम सीलिंग कार्य हेतु प्रशिक्षण 29 को.. दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतगणना 03 दिसम्बर 23 को प्रातरू 08 बजे से शासकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज दमोह के विभिन्न कक्षों में रिटर्निंग ऑफीसरों द्वारा संपन्न कराई जायेगी। मतगणना के पश्चात् विधानसभा क्षेत्रवार सीलिंग कार्य हेतु निर्धारित कक्षों में ईव्हीएम की सीलिंग का कार्य संपन्न होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने रिटर्निंग आफीसर 54.पथरियाए 55.दमोहए 56.जबेरा एवं 57.हटा को निर्देशित किया है कि ईव्हीएम सीलिंग कार्य हेतु अधिकारियों. कर्मचारियों को पदाविहित किया गया है। जारी आदेश अनुसार संबंधित अधिकारियों. कर्मचारियों को आज 29 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आदर्श महाविद्यालय बरपटी दमोह में उपस्थित होने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित को विधिवत् प्रशिक्षण दिया जाकर सीलिंग कार्य संपन्न कराया जा सकें।
मतगणना हेतु स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक आज.. दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र 54.पथरियाए 55.दमोहए 56.जबेरा एवं 57.हटा की मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को प्रातरू 08 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में की जायेगी। इस संबंध में बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज 29 नवम्बर को दोपहर 01 बजे से जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अध्यक्षध्सचिवों से निर्धारित दिनांकए समय एवं स्थान पर उपस्थित होने हेतु आग्रह किया है।
नागरिक मतगणना परिणाम सीधे डिस्प्ले बोर्ड पर देख सकेंगे.. दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना परिणाम आम जनता के लिये प्रदर्शित करने लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीद मयंक अग्रवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह को निर्देश दिये है कि एक डिस्प्ले बोर्ड घंटाघर चौराहाए एक डिस्प्ले बोर्ड नगर पालिका परिसरए एक डिस्प्ले बोर्ड बस स्टेण्ड चौराहा एवं एक डिस्प्ले बोर्ड महाराणा प्रताप चौक पर लगाया जाये ताकि जनसामान्य नागरिक मतगणना परिणाम सीधे डिस्प्ले बोर्ड पर देख सकें। डिस्प्ले बोर्ड संबंधित स्थलों पर लगाये जाने की कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल अवगत करायें। उन्होंने कहा निर्वाचन कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये विशेष प्राथमिकता दी जाये।
शुष्क दिवस में मदिरा का क्रयध्विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा.. दमोह।
विधानसभा आम चुनाव 2023 का मतदान दमोह जिले में मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को
संपन्न कराई जायेगी। जिले में लोकशांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत
रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक अग्रवाल ने जिले के विधानसभा
आम निर्वाचन 2023 मतगणना के अवसर पर नियत समय से शुष्क दिवस घोषित किया है।
अर्थात् मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को दमोह जिले की समस्त मदिरा दुकानें
एवं एफण्एलण्.2 रेस्तरां बार एफएल.3 होटल बारों को बन्द रखने के लिए
शुष्क दिवस ड्राई.डेद्ध घोषित किया है। शुष्क दिवस में दमोह जिले की सीमा
में मदिरा का क्रयध्विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा।
नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी के साथ व्हीव्हीपेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त..
दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना कार्य 03 दिसम्बर 23 को प्रात 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में संपन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्रवार नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी व्हीव्हीपेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के साथ कर्मचारियों को नियुक्त किया हैं। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन मतगणना पश्चात व्हीण्व्हीण्पेट की पर्चियां निकालकर बड़े काले लिफाफे में रखी जाकर सीलिंग एवं बैटरी निकालने का कार्य किया जाये। मतगणना स्थल में प्रात 6 बजे उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र 54.पथरिया के लिये नायब तहसीलदार वृन्देश पाण्डे को नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी व्हीव्हीपेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग के लिये एमपी स्टेट एण्ड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक नीरज बड़ा को प्रभारी अधिकारी एवं कृषि उपज मण्डी के सहायक उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार जिजोतिया को सहायक अधिकारी बनाया है।
विधानसभा क्षेत्र 55.दमोह के लिये नायब तहसीलदार सोनम पाण्डे को नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी व्हीव्हीपेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल खण्ड दमोह उपयंत्री उत्कर्ष बोहरे को प्रभारी अधिकारी एवं खनिज विभाग के खनि निरीक्षक सुनीत सिंह राजपूत को सहायक अधिकारी बनाया है।
विधानसभा क्षेत्र 56. जबेरा के लिये नायब तहसीलदार राजेश साहू को नियंत्रणकर्त्ता अधिकारी व्हीव्हीपेट पर्ची एवं बैटरी सीलिंग के लिये लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण उपयंत्री विवेक व्यास को प्रभारी अधिकारी एवं कृषि उपज मण्डी जबेरा के सहायक उपनिरीक्षक जयंत केशरवानी को सहायक अधिकारी बनाया है।
पेयजल फायर ब्रिगेड हेतु अधिकारी.कर्मचारियों की ड्यूटी.. दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की चारों विधान सभा क्षेत्र यथा 54.पथरिया 55.दमोह 56.जबेरा एवं 57.हटा ;अजा की मतगणना 03 दिसम्बर 23 को संपन्न होगी। मतगणना स्थल पर पेयजल फायर ब्रिगेड एवं अन्य कार्यो के संपादन हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने नगर पालिका के सहायक यंत्री मेघ तिवारी को प्रभारी अधिकारी बनाया है। उक्त कार्य हेतु अधिकारियों. कर्मचारियों की ड्यूटी प्रातरू 6 बजे से स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में कार्य समाप्ति तक तत्काल प्रभाव से लगाई है। उन्होंने उक्त कार्यो के संपादन हेतु लगाये गये अधिकारियों.कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र जारी किये जाने के उद्देश्य से संबंधितों को एक पासपोर्ट साईज फोटो जिस पर पीछे संबंधित का नाम लिखा हो 30 नवम्बर तक प्रभारी अधिकारी कपिल खरे सहायक परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरणए दमोह निर्वाचन शाखा में प्रवेश पत्र तैयार कराये जाने हेतु आवश्यक रूप से जमा किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यह आदेश तत्काल प्रभावशी होगा।
माध्यमिक शाला मुराछ की शिक्षक भगवती कोरी निलंबित.. दमोह। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत निर्वाचन संबंधी आदेशित ड्यूटी का निर्वहन नहीं करने तथा ड्यूटी करने से इंकार करने के आरोप में रिटर्निंग आफीसर 57.हटा के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा ;वर्गीकरणए नियंत्रण एवं अपीलद्ध नियम के तारतम्य में शासकीय माध्यमिक शाला मुराछ की माध्यमिक शिक्षक भगवती कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती कोरी का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हटा निर्धारित किया गया है एवं निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
0 Comments