संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश..
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 03 दिसम्बर 2023 को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में मतगणना संपन्न होगी। इसी के मद्देनजर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम समस्त रिटर्निंग आफीसर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री खत्री ने मतगणना स्थल पर आवागमन हेतु बनाये गये रूट मीडियाजनों के लिये बैठक व्यवस्था स्ट्रांग रूम विधान क्षेत्र यथा 54.पथरिया 55.दमोहए 56.जबेरा एवं 57. हटा ;अजा के लिये बनाये गये मतगणना कक्षों का जायजा लिया।
मतगणना स्थल का जायजा लेने उपरांत संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री खत्री ने मतगणना स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में CCTV कैमरे, डॉक मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्ष, मतगणना में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के प्रवेश वैरीकेटिंग दूरभाष नेटवर्किंग आदि की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।जिले में धान उपार्जन कार्य हेतु उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण.. दमोह। खरीफ विपणन वर्ष 2023.24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जन नीति अनुसार जिले में धान उपार्जन कार्य हेतु उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा है उपार्जन केन्द्रों के निर्धारण में सहकारी संस्थाओं के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं मप्र राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीकृत महिला स्वसहायता समूहो एवं कृषि विभाग में पंजीकृत कृषक उत्पादक कम्पनी ;एफपीओ को दिया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने उप संचालक कृषि एवं जिला प्रबंधक एनआरएलएम से कहा है कि उपार्जन केन्द्र संचालन हेतु पात्र संस्थाओं के आवेदन कार्यालय कलेक्ट्रेट. खाद्य शाखा दमोह में 25 नवम्बर 2023 तक जमा कराने हेतु सूचित किया जाये तथा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं चयन निर्देशानुसार सहायक आयुक्त सहकारिता दमोह महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दमोह एवं जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाये।
0 Comments