जबलपुर, भिंड के एसपी, खरगोन रतलाम कलेक्टर हटाये
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की पूर्व बेला में में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। विभिन्न कारणों के चलते निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से जबलपुर तथा भिंड जिले के एसपी तथा खरगोन और रतलाम के कलेक्टर हटाने के निर्देश दिए हैं जिस के बाद उन सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड एसपी मनीष खत्री के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायतें मिली थी। जिनकी शुरुआती जांच के बाद दोनों जिलों के एसपी को तत्काल हटा दिया गया है। बताया जा रहा है भिंड एसपी को लेकर नेताप्रतिपक्ष ने शिकायत की थी। इन पर जातिवाद फैलाने का आरोप भी लगाया गया था। इधर खरगोन कलेक्टर को लेकर की गई शिकायत में कलेक्टर की पत्नी को बीजेपी संगठन की करीबी बताया गया था। तथा इससे चुनाव प्रभावित होने की आशंका जताई गई थी।
रीवा-प्रयागराज रोड पर हादसे में चालक खलासी की मौत
रीवा। नेशनल हाईवे-30 (उत्तराखंड से आंध्र प्रदेश) में गढ़ थाना अंतर्गत अगडाल के पास मंगलवार की रात करीब तीन बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक मिनी ट्रक मप्र के सिवनी जिले से टमाटर लोड कर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहा था। मनगवां के आगे हाईवे के किनारे एक बिगड़ा ट्रक खड़ा था। रात में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ओवरटेक करते समय पीछे से जाकर घुस गया। इस हादसे में चालक-खलासी की मौके पर ही मौत हो गई।
गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जानकी प्रसाद ने बताया कि मिनी ट्रक के चालक व खलासी काफी देर तक वाहन में फंसे रहे। देर रात हादसे की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मिनी ट्रक में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की शिनाख्त चालक दिलीप मौर्य (36) पुत्र राजेश मौर्य और खलासी पंकज पटेल (30) पुत्र संत लाल पटेल दोनों निवासी गोहरी, थाना फाफामऊ, तहसील सोरांव, जिला प्रयागराज उप्र के रूप में हुई है। हादसे के बाद गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए।
0 Comments