Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

प्रेम संबंध में बांधक बन रहे पति को ठिकाने लगाने दासता पत्नि ने ही रची थी हत्या की साजिश.. पथरिया एसडीओपी ने किया खुलाासा.. इधर बांदकपुर चोकी प्रभारी ने स्कूटी सवार महिला की खुशियां वापस लौटाई

पथरिया एसडीओपी ने किया अंधे कत्ल का खुलासा..

दमोह। प्रेम संबंध में बांधक बन रहे पति को ठिकाने लगाने दासता पत्नि ने ही हत्या की साजिश रची थी पत्नि ने अपने पति को मारने के लिये अपने पुरूष मित्रो के साथ योजना बनाई ओर तब तक शराब पिलाई जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। ओर फिर गमछा से गला बदाकर उसकी हत्या करके शव को हिनोता घाट पर फंक दिया गया। यह चोकाने वाला खुलासा पिछले दिनों मिले रामसिंह की हत्या की अंधी गुत्थी को सुलझाते हुए एसडीओपी रघु केसरी ने किया है।

पथरिया थाना अंतर्गत 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति का शव ग्राम हिनौता घाट सुनार नदी के पास मिलने की सूचना पर थाना पथरिया में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । अज्ञात मृतक की पहचान रामसींग राजा पिता तंशु राजा परमार उम्र 35 बर्ष नि. सौरई हाल किशनगंज के रूप में हुई बाद मामला हत्या का पाये जाने से हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध कायम किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SP द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ASP व एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरिया व गठित टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियो को दिनांक 15.10.23 को गिरफ्तार किया गया।
मृतक की दास्ता पत्नि आशा नाचने गाने का काम करती थी जिस कारण उसका मिलना जुलना काफी व्यक्तियो से होता था। जिस कारण आशा का पति आशा को शराब पीकर परेशान करता था, अपने पति से परेशान होकर आशा ने अपने पुरुष मित्रो के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से पहले मृतक को बेहोसी की हालात तक शराब पिलाई गई बाद गमछे से आरोपीगणो ने मृतक रामसींग का दबाकर हत्या कर दी। गिरप्तार आरोपी -आशा ठाकुर पति रामसींग ठाकुर नि. किशुनगंज थाना दमोह देहात, सोनू यादव पिता बैनीराम यादव नि. खमरिया थाना मगरौन, रामेश्वर पटैल पिता बूठे पटेल नि. कुंआखेडा थाना पथरिया.. 
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी निरी रजनी शुक्ला, सउनि राकेश पाठक, सउनि बलविन्दर सिंह, आर. रामसींग ठाकुर, ओमप्रकाश रैकवार आकाश गौतम, रविन्द्र पटैल, सोनू कुर्मी, अनुरूद्ध कमल गुर्जर, मोहन साहू, तथा सायबर सेल से प्र.आर. अजीत दुबे, राकेश अठ्या, आर. सौरभ टंडन, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बांदकपुर चौकी प्रभारी ने महिला का बैग वापिस दिलाया
दमोह। बांदकपुर पुलिस चौकी प्रभारी बीएस हजारी की सक्रियता के द्वारा श्रीमति अनुभा पटेल निवासी दमोह का बांदकपुर से दमोह स्कूटी से जाते समय रास्ते में बैग गिरा था, जिसमें 50000 रुपए नगद  एवं सोने के जेवर थे. करीब 200000 का सामान था..
जो बांदकपुर चौकी प्रभारी बीएस हजारी सहित पुलिस ने तलाश कर  नुभा पटेल को सुपुर्द किया, जहां अनुभव पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारी हिंडोरिया सहित बीएस हजारी और पुलिस टीम धन्यवाद ज्ञापित कर रही हैं..

Post a Comment

0 Comments