बीएसएनल टावर की बैटरी चोरी करने वाले का खुलासा
दमोह.पुलिस
अधीक्षक सुनील तिवारी के द्वारा चोरी के मामले के निकाल हेतु निर्देशित
किया गया था, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं अनुविभागीय
अधिकारी पुलिस देवी सिंह तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजगढ़
धर्मेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी इमलिया आनंद कुमार द्वारा
दिनांक 3 अक्टूबर 23 को फरियादी अनीश खान पिता खुदा बख्श खान निवासी
सोमखेड़ा की रिपोर्ट पर चौकी इमलिया थाना तेजगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी,
कि करीब एक माह पहले सोमखेड़ा में लगे बीएसएनल टावर के पास बने कमरा जिसमें
टावर की बैटरी रखी थी. जिसका ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा 16 बैटरी कीमती
60000 रूपये की अज्ञात चोर चुरा ले गया है. जिस पर थाना तेजगढ़ चौकी ईमलिया
में अपराध क्रमांक 319/23 धारा 457,380 आईपीसी का अपराध दर्ज किया किया
जाकर विवेचना में लिया गया..
विवेचना के दौरान दिनांक 4 अक्टूबर 23 को
मुखबिर की सूचना पर छोटा हाथी क्रमांक एमपी 15 एल.ए. 4096 पकड़ा गया, जिसमें
कबाड खरीदने वाले विनय पिता लखन अहिरवाल उम्र 22 साल एवं चालक रामेश्वर
पिता जगदीष अहिरवाल उम्र 38 साल निवासी रामनगरी थाना रहली जिला सागर से
पूछ-ताछ की गई, जो छोटा हाथी में सोमखेड़ा से चोरी हुई 7 बैटरी खरीदना
बताया गया. जिनसे पूछताछ करने पर सोमखेड़ा के राजेश पटेल, आकाश साहू, भगवत
पटेल, भोलू पटेल के द्वारा चोरी कर बैटरी को बेचना बताया, अन्य चोरी करने
वाले आरोपियों की तलाश की गई. जिसमें आकाश साहू निवासी सोमखेड़ा के कब्जे
से चार बैटरी जप्त की गई. जिसके द्वारा बताया गया कि उक्त बैटरी राजेश
पटेल,भगवत पटेल, भोलू पटेल एवं मेरे द्वारा सोमखेड़ा में लगे बीएसएनएल के
टावर से चोरी की गई थी जिसमें सभी लोगों ने चार-चार बैटरी बांट ली थी.अच्छा
कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी चौकी प्रभारी सउनि आनंद कुमार, प्रआर
राकेश अठ्या, मप्र आर. शमीम, आर. 249 सुरेन्द्र, आर. 85 दीपक की सराहनीय
भूमिका रही।
तेज रफ़्तार ऑटो रिक्शा पलटने से एएसआई घायल..दमोह। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा पलटने से यातायात थाने में पदस्थ कार्यवाहक एएसआई रमेश तिवारी उम्र करीब 58 वर्ष निवासी जबलपुर नाका बुरी तरह घायल हो गए.
जिन्हें उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल
के सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है. जिनका उपचार जारी है, घटना की
जानकारी मिलते ही मौके पर यातायात थाना प्रभारी/आरआई हेमंत बरहैया जिला
अस्पताल पहुंचे और घायल एएसआई से जानकारी ली.
0 Comments