Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 101 नामांकन, अंतिम दिन 68 नाम निर्देशन पत्रों में निर्दलीय जयंत राहुल अजय लखन प्रताप भी शामिल.. 31 अक्टूबर को जांच, 2 नवंबर तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह वितरण..

चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 101 नामांकन पत्र जमा

 दमोह। मप्र में 21 अक्टूबर से शुरू हुई विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने तक दमोह जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 101 नामांकन पत्र जमा हुए है। सोमवार को अंतिम दिन 68 लोगो ने नामांकन दाखिल किये। जिनमें दमोह से 25 हटा से 11 जबेरा से 16 तथा पथरिया से 21 नामांकन फार्म जमा किए गए है। 31 अक्टूबर को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद चुनाव चिन्ह का वितरण होगा।

उल्लेखनीय की 21 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन दमोह से एक नामांकन दाखिल हुआ था। दशहरा अवकाश के बाद 23 अक्टूबर को दूसरे दिन 7 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए थे। 25 अक्टूबर को तीसरे दिन एक नामांकन दाखिल हुआ था। चोथे दिन 26 अक्टूबर को 9 फार्म जमा हुए थे। पांचवे दिन 27 अक्टूबर को 15 नामांकन जमा हुए थे। वहीं छटवे दिन 30 अक्टूबर को 68 नामांकन जमा किए गए। इस तरह जिले की चारों विधान सभा क्षेत्रों से कुल 101 नामांकन पत्र जमा हुए है।

 चारों क्षेत्रों से अंतिम दिन जमा हुए 68 नामांकन
दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 नाम निर्देशन की प्रक्रिया के तहत अंतिम दिवस अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र अपने.अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किये गये। इसी के तहत आज 30 अक्टूबर को छटवें दिवस 68 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने बताया कि

विधानसभा क्षेत्र 54. पथरिया से अभ्यर्थी लखन लाल भारतीय जनता पार्टी लीलाधर पटेल जन अधिकार पार्टी भूषण प्रसाद निर्दलीय प्रियंका रोशन आजाद समाज पार्टी ;कांशीरामद्ध राजकिशोर पटेल निर्दलीय चूरामन निर्दलीय बृजेन्द्र सिंह ठाकुर इंडियन नेशनल कांग्रेस रामबाई बहुजन समाज पार्टी देवेन्द्र सींग निर्दलीय भागीरथ अहिरवार निर्दलीय आशीष पटेल निर्दलीय संजय जैन निर्दलीय मनोज प्रसाद विश्वकर्मा भारतीय जन मोर्चा पार्टी प्रेमनारायण निर्दलीय धनीराम निर्दलीय संतोष सोनी निर्दलीय नीलेश कुमार पटेल निर्दलीय विक्रम सिंह निर्दलीय एवं नन्हें भाई निर्दलीय ने अपने.अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
विधानसभा क्षेत्र 55.दमोह से अभ्यर्थी राहुल सिंघई निर्दलीय अजय यादव निर्दलीय नवीन अहिरवार आजाद समाज पार्टी कांशीराम, रिचा चौबे सपाक्स पार्टी अजय कुमार पटेल निर्दलीय द्रगपाल सिंह लोधी समाजवादी पार्टी ;दो सेट अजय कुमार टण्डन इंडियन नेशनल कांग्रेस ;दो सेट नीरज कुमार पटेल निर्दलीय राहुल यादव निर्दलीय महेन्द्र अहिरवार निर्दलीय चाहत मणि पाण्डेय आम आदमी पार्टी बंदना कुर्मी निर्दलीय शेख मकसूद निर्दलीय  परसराम आम आदमी पार्टी राहुल अहिरवार निर्दलीय प्रताप रोहित बहुजन समाज पार्टी शाहरूख खान मंसूरी निर्दलीय निशांत पाठक निर्दलीय जयंत कुमार कांशीराम निर्दलीय जयंत रमेश कुमार जाटव निर्दलीय आशुतोष राजौरिया निर्दलीय नंदन लाल निर्दलीय जयंत टेकचंद निर्दलीय जयंत कुमार गोविंद कुमार निर्दलीय ने अपने अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये।
विधानसभा क्षेत्र 56. जबेरा से अभ्यर्थी विनोद जी भाई साब निर्दलीय प्रताप सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस ;दो सेट नीरज नेता बहुजन समाज पार्टी विनोद राय गौंडवाना गणतंत्र पार्टी ;दो सेट धर्मेन्द्र सिंह निर्दलीय प्रताप भैया निर्दलीय राघवेन्द्र सिंह निर्दलीय विनोद भैया निर्दलीय प्रताप सिंह लोधी निर्दलीय रजनी ठाकुर ;आदिवासी बहुजन समाज पार्टी धर्मेद्र भाव सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी मेघराज सिंह ष्पीड़ित निर्दलीय भगवानदास प्रजापति निर्दलीय एवं मुराद बेग निर्दलीय ने अपने.अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये।
विधानसभा क्षेत्र 57. हटा  से अभ्यर्थी प्रदीप खटीक ने इंडियन नेशनल कांग्रेस उमादेवी खटीक भारतीय जनता पार्टी बीएल चौधरी निर्दलीय देवराज अहिरवार निर्दलीयए संजीव अहिरवार निर्दलीय आकाश कोरी निर्दलीय मिहीलाल निर्दलीय अमोल समाजवादी पार्टीए लालचंद निर्दलीय प्रिंशदीप भारतीय जनता पार्टी एवं कोदूलाल निर्दलीय ने अपने.अपने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये ।

Post a Comment

0 Comments