जबेरा विधायक ने किए 68 लाख के कार्यो का लोकार्पण
दमोह। जबेरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाखा में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र जिसकी लागत 34 लाख है जिसका लोकार्पण जबेरा विधायक ने एवं ग्राम पंचायत चिलौद में उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी लोकार्पण किया जिस की लागत 34 लाख रुपये है दोनों उप स्वास्थ्य केन्द्र की लागत 68 लाख रुपये है।
निरंतर उप स्वास्थ्य केन्द्रों की मांग ग्रामीण जनों के द्वारा की जा रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने विधानसभा सभा में प्रश्न उठाया था जिसके माध्यम से उप स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। जबेरा विधायक ने कहा की इन दोनों उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के बनने से आस पास के ग्रामों में निवास कर रहे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी और जो इलाज के लिए दूर दराज जाना पड़ता था अब नहीं जाना पड़ेगा एवं इलाज से संबंधित सर्व सुविधा प्राप्त होगी।
इस दौरान जबेरा बीएमओ डॉ डीके राय,सरपंच उजियार सिंह,सचिव राजेश राय,मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, गोपाल सिंह,उमराव सिंह, निजाम सिंह भूपेश गंधर्व, परषोत्तम दुबे, नत्थू सिंह,पंचम सिंह,कप्तान सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
युवा मोर्चा ने सभी मंडलों में चलाया स्वच्छता अभियान
दमोह। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के निर्देशन एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भारत यादव के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़कों, पार्कों, तालाबों, मंदिर प्रांगणो, समेत सामाजिक स्थानों में सफाई करके लोगों से स्वच्छता बनाये रखने के लिये अपील की।
युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी 22 मंडलों में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। किसी ग्राम के तालाबों की सफाई, मंदिर परिसर की सफाई, मुख्य बाजारों की सफाई, बस स्टैंड की सफाई, ऐसे प्रत्येक मंडल में अलग-अलग जगह पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जिला अध्यक्ष भरत यादव एवं नगर अध्यक्ष राकेश लोधी, राजुल चौराहा ने नगर मंडल की टीम के साथ घंटाघर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष संजय सेन एवं जिला मंत्री आईटी सोशल मीडिया के जिला प्रभारी अरविंद उपाध्याय कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय मीडिया प्रभारी राघवेंद्र परिहार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत यादव आईटी जिला संयोजक रिंकू गोस्वामी मंच पर उपस्थित रहे एवं सोशल मीडिया की कार्यशाला में अपना अनुभव विधानसभा एवं मंडल तक के कार्यकर्ताओं को बताया अरे साल में दमोह जिले की चारों विधानसभा में सोशल मीडिया एवं आईटी के पदाधिकारी की उपस्थिति रही |
0 Comments