मप्र में 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन दाखिल किए..
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार से प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 21 अक्टूबर को 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन जमा किए हैं।श्री राजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक.15 ग्वालियर से 1 बामोरी क्रमांक. 28 और गुना अजाद्ध क्रमांक.29 से 1.1 अशोकनगर; अजा क्रमांक.32 से 1 खुरई क्रमांक.36 से 2 सागर 41 से 1 दमोह क्रमांक. 55 से 1 चित्रकूट क्रमांक 61 से 3 सिरमौर क्रमांक.68 से 1 बांधवगढ़ क्र.89 से 1 लखनादोन क्रमांक 117 से 1 विदिशा क्रमांक.144 और बासौदा क्रमांक.145 से 1.1 भोपाल मध्य क्रमांक. 153 से 1 महेश्वर;अजा क्रमांक.183 से 1, देपालपुर क्र. 203 और क्षेत्र सांवेर ;अजा क्रमांक 211 से 1.1 नामांकन प्राप्त हुआ है। श्री राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
दमोह में एक उपयंत्री एवं एक प्राथमिक शिक्षक निलंबित
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपयंत्री एवं एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कहा गया हैं मध्यप्रदेश सड़क विकास परियोजना इकाई 01 के उपयंत्री मुकेश पांडे को विधान सभा क्षेत्र 55 दमोह के चेक पोस्ट क्रमांक 08 अजाक मारुताल पर दोपहर 03 बजे से रात्रि 11 बजे स्थैतिक निगरानी दल में पदाविहित किया गया था। आकस्मिक भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित किया गया हैं। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय निर्वाचन कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया हैं।
इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला बोरीखुर्द हटा के प्राथमिक शिक्षक दीपक प्यासी को बीएलओ का प्रभार नही लेने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका उत्तर अभी तक प्रस्तुत नही करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलम्बन अवधि में श्री प्यासी का मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा केंद्र हटा निर्धारित किया गया हैं।
उपयंत्री को कारण बताओं नोटिस..विधानसभा क्षेत्र 55 दमोह के स्थैतिक निगरानी चेक प्वाईंट मारूताल पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी दमोह द्वारा दोपहर 2:50 बजे से अपरान्हृ 3:20 बजे तक भ्रमण के दौरान उपयंत्री म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास परियोजना इकाई 01 दमोह अजय सिंह अपने कर्त्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये। उनकी अनुपस्थिति में चेक प्वाईट पर आवाजाही वाले वाहनों की चैकिंग में व्यवधान होने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि उनका यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का स्पष्ट उल्लंघ है। तत्संबंध में कारण बतायें कि लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में क्यों न अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। उन्हें अपना उत्तर तत्काल निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने कहा गया है।
नरबाई की आग से 6 एकड़ धान की फसल जलकर खाक
0 Comments