सेक्स वर्कर के नाम जोड़ने नोडल अधिकारी नियुक्त
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सेक्स वर्कर जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो एवं किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मामूली तौर पर निवासरत हो के नाम लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्षय में मतदाता सूची में जोड़े जाने की कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने नायब तहसीलदार दमोह सोनम पाण्डे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा नोडल अधिकारी का दायित्व होगाए कि दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले सेक्स वर्कर के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार इस कार्य हेतु उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉण् निमिषा जायसवाल से समन्वय स्थापित किया जाये।स्वीप गतिविधियों का आयोजन करेगा बूथ अवेयरनेस ग्रुप
दमोह। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकाल अधिकारी जिला पंचायत दमोह अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एवं मत के महत्व से परिचित कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ अवेयरनेस समूह का गठन किया गया हैए जिसका उद्देश्य मतदान केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को संपादित करते हुए लोगों के बीच में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को सौंपे गए दायित्यों के संबंध में शासकीय महाविद्यालय हटा में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी रीता डहेरिया व सहायक रिटर्निग अधिकारी शिवराम चढ़ार की उपस्थिति में तहसील हटा के 145 मतदान केंद्रों के समूह सदस्यों BLO ग्राम की शाला के प्रधान अध्यापक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार का प्रशिक्षण आयोजित किया गया..जिसमें मास्टर ट्रेनर एके सिंह माधव पटेल दिनेश प्यासी विजय आदर्श आरएस चौरसिया ने स्वीप गतिविधियों की आवश्यकता एवं उनके क्रिया न्वयन के तरीकों जिससे कि ग्राम में उपस्थित सभी मतदाता मतदान की प्रक्रिया में सहभागिता करें एवं कोई भी व्यक्ति मतदान करने से रह ना जाए सभी लोगों को मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के प्रयासों पर विस्तार पूर्वक समूह के सदस्यों को मतदान केंद्र स्तर पर गतिविधियों का आयोजन करते हुए उनसे संबंधित फोटो ग्राफ्स एवं प्रतिवेदन निर्धारित समूह में भेजने हेतु प्रशिक्षित किया।
मतदाताओं को निर्वाचन करने का दिया गया प्रशिक्षण..दमोह। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हटा कॉलेज के प्राध्यापक जीवन लाल द्वारा एवं उनके छात्रों द्वारा कैंपस एम्बेसडर की माध्यम से मतदाताओं को निर्वाचन करने का प्रशिक्षण दिया गया। चारों विधानसभा चुनाव में आम सभा स्थल निर्धारित दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित की जाने वाली आम सभाओं के लिये रिटर्निंग आफिसरों द्वारा विधान सभा क्षेत्रवार चिन्हित किये गये स्थानों पर आम सभायें आयोजित किये जाने की कार्यवाही करने निर्देश दिये है। विधानसभा क्षेत्र 54.पथरिया तहसील पथरिया के लिये आमसभा स्थल शासकीय माधवराव सप्रे महाविद्यालय ग्राउण्ड पथरियाए शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय मैदान पथरियाए उत्कृष्ठ विद्यालय के पीछे पानी की टंकी के पास पथरिया तथा तहसील बटियागढद्ध के लिये लवली पार्क बटियागढ़ एवं नया बाजार पंचायत भवन के सामने ;रविवार हाट बाजार को छोड़करद्ध बटियागढ़ स्थल निर्धारित किया गया है।विधानसभा क्षेत्र 55.दमोह के लिये तहसील ग्राउण्ड गांधी चौक उमामिस्त्री की तलेया मोरगंज गल्ला मंडी पुरैना तालाब दमोह ;महाराणा प्रताप स्कूल ग्राउण्ड तथा बस स्टेण्ड के पास इमलियाघाट स्थल निर्धारित किया गया है।विधानसभा क्षेत्र 56. जबेरा में तेन्दूखेड़ा के लिये बस स्टेण्ड पूर्व क्षेत्र तेन्दूखेड़ा कृषि उपज मंडी खाकरिया रोड तेन्दूखेड़ा गल्ला मंडी मैदान थाने के सामने तेन्दूखेड़ा तारादेही के लिये बम्होरी तिराहा के पास तारादेही बस स्टेण्ड तारादेही तेजगढ़ के लिये खेल मैदान तेजगढ़ बस स्टेण्ड तेजगढ़ झलौन के लिये हाई स्कूल मैदान झलौन पंचायत भवन के पास झलौन सेवा सहकारी समिति पुराना मार्केट झलौन सर्रा के लिये झण्डा चौक सर्रा सैलवाड़ा के लिये बस स्टेण्ड सैलवाड़ा जबेरा के लिये ग्राम पंचायत भवन के पास बाजार स्थान जबेरा बस स्टेण्ड के समीप जबेरा मॉडल स्कूल के बाजू तथा कृषि उपज मंडी के पीछे रिक्त शासकीय भूमि सिंग्रामपुर के लिये रानी दुर्गावती पार्क सिंग्रामपुर सार्वजनिक खेल मैदान सिंग्रामपुर स्थल निर्धारित किये गये हैं।विधानसभा क्षेत्र 57. हटा में गौरीशंकर मंदिर प्रांगण ;दद्दा कला मंच द्ध हटा एवं शिक्षक कालोनी ;केन्द्रीय विद्यालय के सामने वाला मैदान हटा तथा पटेरा के लिये बस स्टेण्ड के पास पुराना अस्पताल भवन एवं परिसर पटेरा तथा भगवती मॉ चण्डी जी का प्रांगण पटेरा स्थल निर्धारित किये गये है।
धारा 188 एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय होगा
दमोह। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत घोषणा उपरांत दमोह जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54. पथरिया 55. दमोह 56. जबेरा एवं 57. हटा में 17 नवम्बर 2023 को मतदान एवं 03 दिसम्बर 203 को मतगणना संपन्न होगी। निर्वाचन की घोषणा हो जाने के फलस्वरूप दमोह जिले में भी 09 अक्टूबर से आचार संहिता प्रभावशील है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय.समय पर जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुये विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को स्वतंत्रए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिये जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने राजनैतिक दलों अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करनेए चुनाव प्रचार करने एवं मतदान तिथि को वाहनों के दुरूपयोग रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी किया है उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय होगा।
जारी आदेश में कहा गया है नामांकन हेतु किसी भी राजनैतिक दलए अभ्यर्थियों द्वारा निकाली गई यात्राएं जुलूस में दो से अधिक वाहनों को काफिले के रूप में नहीं निकाला जायेगा नामांकन भरने के समय रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय की 100 मीटर सीमा क्षेत्र में केवल दो वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे एवं रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में नामांकन जमा करने के लिये प्रत्याशी के रूप में अधिकतम 02 व्यक्ति ही जा सकेंगे।
नामांकन भरने की तिथि से चुनाव प्रचार समाप्ति; मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्वद्ध तक प्रचार.प्रसार हेतु वाहनों की संख्या यद्यपि निर्धारित नहीं हैए लेकिन अभ्यर्थी ऐसे प्रत्येक वाहन ;दो पहियाए तीन पहिया एवं चार पहियाद्ध जिसका कि वह रोड शो के लिये उपयोग करना चाहता है का प्रदर्शन 05 वाहनों से अधिक के काफिले के रूप में नहीं कर सकता है। वाहनों के काफिला के दो सेटों के बीच अंतराल आधा घंटे होना चाहिये।
अभ्यर्थी को उसके स्वयं के उपयोग हेतु एक वाहन सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र हेतुए अभ्यर्थी के चुनाव एजेंट को एक वाहन सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र हेतुए अभ्यर्थी के कार्यकर्त्ता उपयोग हेतु एक वाहन सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र हेतुए अभ्यर्थी को आवंटित वाहन में अभ्यार्थी की अनुपस्थिति में अन्य कोई व्यक्ति उपयोग नहीं कर सकेगा उक्त वाहनों में ड्राइवर सहित अधिकतम पांच व्यक्ति ही बैठ सकेंगे उक्त वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी वाहन का प्रयोग पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा।
वाहनों के उपयोग से पूर्व उसकी लिखित अनुमति रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग आफिसर या इस हेतु अधिकृत अधिकारी से प्राप्त करना आवश्यक होगी। जिन वाहनों को उक्तानुसार अनुमति प्रदाय की जायेगी उन वाहनों के अगले शीशे पर प्रदाय की गई अनुमति आदेश की मूल प्रति ;फोटो कापी नहीं चस्पा करना होगी। अनुमति प्राप्त वाहन से ही प्रचार.प्रसार किया जा सकेगाए अन्य वाहन से प्रचार.प्रसार करना दंडनीय होगा। वाहनों की अनुमति नामांकन भरने की तिथि से मतदान तिथि ;मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक ही लागू रहेगी। जुलूस के दौरान वाहनों पर संबंधित पार्टी के अभ्यर्थी एवं पोस्टर प्लेकार्ड बेनर झंडा लगा सकेंगे। मतदान दिवस हेतु आवंटित वाहनों पर किसी प्रकार पोस्टर प्लेकार्ड बेनर झंडा नहीं लगा सकेंगे। वाहनों पर आने वाले व्यय का लेखा.जोखा निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये आय.व्यय रजिस्टर में रखना आवश्यक होगा जिसका अवलोकन आयोग के प्रेक्षकों को भी उनके निर्देशानुसार समय.समय पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
चुनाव खर्च की निगरानी हेतु थानेवार स्थैतिक निगरानी टीम
दमोह। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के तहत विधानसभा निवार्चन 2023 के निवार्चन व्यय की निगरानी के लिए स्थैतिक निगरानी दल हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने जिले के थानेवार एसएसटी ;स्थैतिक निगरानी टीम में अधिकारी.कर्मचारियों के साथ पुलिस बल को प्रात 07 बजे से शाम 07 बजे तक एवं शाम 07 बजे से प्रात 07 तक दो पारियो में पदाविहित किया है। निगरानी टीम ;एसएसटी के नोडल अधिकारी हेतु संयुक्त कलेक्टर पीयूष भट्ट को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र.54 पथरिया के थाना बटियागढ हेतु प्रथम पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत बटियागढ सीताराम कोरी द्वितीय पारी में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बटियागढ सहायक संचालक उद्यान दमोह देवेन्द्र कुर्मी एवं तृतीय पारी में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बटियागढ सहायक संचालक उद्यान दमोह गजेन्द्र पटैल सहित पुलिस बल सउनि बालमुकुन्द ठाकुर थाना बटियागढ़ एवं सउनि संतोष तिवारी थाना बटियागढ थाना पथरिया हेतु प्रथम पारी में उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत ललित पारधीए द्वितीय पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पथरिया रामगोपाल तिवारी एवं तृतीय पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शीतल पटैल के साथ पुलिस बल कावा सउनि मुफीस खान थाना पथरिया एवं सउनि इंद्रजाल सिंह थाना पथरिया थाना मगरोन हेतु प्रथम पारी में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र बटियागढ रतन कुमार अहिरवार द्वितीय पारी में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र बटियागढ दिनेश नेमा एवं तृतीय पारी में कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग बटियागढ एसएस गर्ग के साथ पुलिस बल कावा प्रआर शैलेन्द्र सिंह थाना मगरोन एवं कावा प्रआर भगवत प्रसार थाना मगरोन को पदाविहित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र पथरिया हेतु रिजर्व में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पथरिया उमाशंकर प्रजापति उपयंत्री जनपद पंचायत पथरिया केसी वर्मा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पथरिया प्रहलाद सिंह लोधी को पदाविहित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र.55 दमोह के थाना कोतवाली हेतु प्रथम पारी में उपयंत्री मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधि पीआईयू.1 दिनेश कुमार गुप्ता द्वितीय पारी में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी दमोह मनीष नागेन्द्र एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र अजीत कुमार जैन के साथ पुलिस बल सउनि रघुवर सिंह गौंड थाना कोतवाली एवं सउनि साहब सिंह धुर्वे थाना कोतवाली थाना अजाक दमोह हेतु प्रथम पारी में उपयंत्री मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण ईकाई.1 अजय सिंह द्वितीय पारी में उपयंत्री मप्र ग्रामीण सड़क विकास परियोजना ईकाई.1 मुकेश पाण्डे एवं तृतीय पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भवानी सिंह ठाकुर के साथ पुलिस बल कावाप्रआर चंदन तिवारी एवं श्याम लाल सेन दमोह देहात थाना हेतु प्रथम पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अण्विण्अण् कार्यालय दमोह राजकुमार शुक्ला द्वितीय पारी में सहायक यंत्री सर्व शिक्षा केन्द्र हरि कृष्ण शुक्ला एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र केएस ठाकुर के साथ पुलिस बल सउनि किशोरी लाल चढ़ार थाना दमोह देहात एवं सउनि भगवान सिंह ठाकुर थाना हिण्डोरिया हेतु प्रथम पारी में उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र पटेरा बृजेन्द्र सिंह परिहार द्वितीय पारी में सहायक उप निरीक्षक कृषि उपजमंडी समिति राजेश ठाकुर एवं तृतीय पारी में ट्रेनिंग आफीसर आईटीआई पटेरा प्रकाश कुमार सर्राटी के साथ पुलिस बल सउनि गर्जन सिंह एवं कावा प्रआर भानू उपाध्याय थाना हिण्डोरिया को पदाविहित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 54.दमोह हेतु रिजर्व में सहायक उपनिरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति दमोह सुनील मिश्रा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अविअ कृषि विभाग गुरूचरण पटैल् सहायक उपनिरीक्षक कृषि उ मंडी समिति दमोह मनोज दुबे एवं पुलिस बल में प्रआर 28 रविशंकर कटारे थाना दमोह देहात सउनि विजय चौबे थाना दमोह देहात कावा प्रआर भानू उपाध्याय थाना हिण्डोरिया तथा उनि पंकज शर्मा थाना हिण्डोरिया को पदाविहित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा के थाना जबेरा हेतु प्रथम पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत जबेरा राजकरण वर्मा द्वितीय पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत जबेरा भारत प्रदीप जैन एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत जबेरा सुरेश प्रजापति के साथ पुलिस बल सउनि मनोज कुमार पाण्डेय एवं सउनि मणिभाई अहिरवार थाना जबेरा थाना तेंदूखेड़ा हेतु प्रथम पारी में ट्रेनिंग आफीसर आई टीआई नोहटा अजय नेमा द्वितीय पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराज सिंह एवं तृतीय पारी में पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा रामशरण चढ़ार के साथ पुलिस बल कावा सउनि देवी सिंह एवं सउनि गजराज सिंह थाना तेंदूखेड़ा थाना नोहटा हेतु प्रथम पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अविअ कृषि विभाग जबेरा किशन लाल चौरसिया द्वितीय पारी में ट्रेनिंग ऑफिसर आईटीआई नोहटा एनएस उईके एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जन शिक्षा केन्द्र जबेरा एलएस ठाकुर के साथ पुलिस बल सउनि अक्षेन्द्रनाथ एवं प्रआर श्रीराम कुर्मी थाना नोहटा थाना तेजगढ़ हेतु प्रथम पारी में पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा वीरन लाल कोलए द्वितीय पारी में पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा सुखसींग मरावी एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा जमील खान के साथ पुलिस बल कावा प्रआर हरिचरण गर्ग थाना तेजगढ़ एवं कावा प्रआर मुकेश अहिरवार चौकी इमलिया थाना नोहटा थाना तारादेही हेतु प्रथम पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तेंदूखेड़ा पिंकू अहिरवारए द्वितीय पारी में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र तेंदूखेड़ा इंदर सिंह ठाकुर एवं तृतीय पारी में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र तेंदूखेड़ा के साथ पुलिस बल सउनि दिलीप सिंह गौंड एवं कावा प्रआर महेन्द्र अहिरवार थाना तारादेही को पदाविहित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 56 जबेरा हेतु रिर्जव में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जबेरा मुन्नीलाल गहरवार वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अविअ कृषि दमोह ऋृषभ कुमार जैन उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र तेंदूखेड़ा पवन कुमार जैन एवं पुलिस बल में प्रआर धमेन्द्र दुबे थाना नोहटा तथा प्रआर कल्याण सिंह ठाकुर थाना नोहटा को पदाविहित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 57.हटा के थाना हटा हेतु प्रथम पारी में पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत हटा राजेश पाराशर द्वितीय पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अविअ कृषि हटा एसपी नामदेव एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत बटियागढ विनय तिवारी के साथ पुलिस बल कावा सउनि सुंदर लाल अहिरवार थाना हटा एवं कावा उनि डीपी अहिरवार थाना नोहटा थाना पटेरा हेतु प्रथम पारी में पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा अंगद सिंह लोधी द्वितीय पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषि विभाग पटेरा आरएस रैकवार एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत पटेरा टीपी सुमन के साथ पुलिस बल कावाण् सउनि रामकुमार सिरोठिया एवं सउनिण् लक्ष्मी सिंह ठाकुर थाना पटेरा थाना रजपुरा हेतु प्रथम पारी में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अविअ कृषि हटा एमपी सिरवैया द्वितीय पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अविअ कृषि हटा एसएल गुप्ता एवं तृतीय पारी में सहायक तकमैने आत्माण्सहायक परियोजना संचालक आत्मा दमोह अखिलेश कुर्मी के साथ पुलिस बल कावा प्रआर मुरलीधर अहिरवार एवं प्रआर उमाशंकर थाना रजपुरा थाना मड़ियादो हेतु प्रथम पारी में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ़ द्वितीय पारी में पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत हटा लाखन सिंह कोंकड़ें एवं तृतीय पारी में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी पटेरा ब्रजेश चौरसिया के साथ पुलिस बल प्रआर प्रमोद चौबे एवं सउनि ज्ञानी सिंह थाना मड़ियादौ थाना गैसाबाद हेतु प्रथम पारी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय जेपी पंडा द्वितीय पारी में पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत हटा एके कुजूर एवं तृतीय पारी में ब्लाक समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत हटा देवेन्द्र लोधी के साथ पुलिस बल कावा प्रआर महेश प्यासी थाना गैसाबाद एवं कावा सउनि शालिगराम अग्निहोत्री थाना गैसाबाद थाना कुम्हारी हेतु प्रथम पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत हटा रामखिलान अहिरवार द्वितीय पारी में सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत पटेरा प्रमोद सक्सेना एवं तृतीय पारी में उपयंत्री जनपद पंचायत हटा भागीरथ तंतुवाय के साथ पुलिस बल प्रआर सुखलाल एवं प्रआर दीपक करोसिया थाना कुम्हारी थाना रनेह हेतु प्रथम पारी में सहायक विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा एलएन अहिरवार द्वितीय पारी में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा रामदयाल पटैल एवं तृतीय पारी में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी हटा अजय कुमार द्विवेदी के साथ पुलिस बल कावा प्रआर बलराम यादव एवं कावा प्रआर पवन परस्ते थाना रनेह को पदाविहित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र 57.हटा हेतु रिजर्व में सहायक उद्यान विस्तार अधिकारी सहायक संचालक उद्यान विभाग दमोह विपुल कुमार सैनी उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत पटेरा हुसैन खान एवं पुलिस बल में प्रआर सरमन थाना रजपुरा को पदाविहित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा एसएसटी स्थैतिक निगरानी टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाई जाने वाली नगदी अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा पश्चात आयोग के दिशा निर्देशानुसार निगरानी दल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे प्रत्येक उड़नदस्ता टीम कैश या अन्य सामान की जब्ती की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन रिटर्निंग आफिसर एवं पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत करेगें। पुलिस अधिकारी निर्धारित समयानुसार ड्यूटी करेंगे। जनसंपर्क अधिकारी बाई ए कुरैशी की कलम से
0 Comments