बकरा/बकरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा..
पन्ना । पुलिस ने बकरा/बकरी चोरी करने वाले कानपुर के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त इंडिगो कार क्र. UP78CC4818 पुरानी इस्तेमाली कीमती तीन लाख रूपये एवं दो नग बकरा/बकरी कीमती 20000/-रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 03 लाख 20 हजार रूपये का जप्त किया गया है।
घटना
का संक्षिप्त विवरण.. 13 Sep 2023 को फरियादी रानू खान पिता स्व.
वसी अहमद उम्र 34 साल निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना ने थाना कोतवाली पन्ना में
रिपोर्ट किया कि मै अपने पाँच नग बकरा बकरियाँ घर के अन्दर बाँधकर सो गया
गया था । रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी पाँच नग बकरा बकरियाँ
कीमती करीब 61000/-रूपये की चोरी कर ली गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर
थाना कोतवाली पन्ना में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 709/23 धारा
457,380 ताहि0 का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस
द्वारा की गई कार्यवाही.. थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित
मिश्रा द्वारा चोरी के उक्त मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को
दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा द्वारा घटना को
गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना स्तर में एक पुलिस टीम का गठन किया
गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के अज्ञात आरोपियों की पतारसी तथा चोरी
गये मशरूका की बरामदगी हेतु सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये एवं संभावित
व्यक्तियों को चिन्हित किया जाकर उनकी तलाश की गई । मामले में फरियादी
द्वारा बताया गया कि आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु गोल्डन रंग की
कार का इस्तेमाल किया गया है । उक्त कार की तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार
की गई ।
मामले में पुलिस साईवर सेल से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के
आधार पर संदेही 1. साहेबे आलम पिता मोहम्मद शहीद उम्र 30 साल निवासी
सुजातगंज चंदारी थाना रेलबाजार कानपुर जिला कानपुर उ.प्र. 2. सोहन लाल नाई
पिता देवी गुलाम नाई उम्र 49 साल निवासी फुफुवार राजथोक सरसौल थाना
महाराजपुर जिला कानपुर उ.प्र. को दस्तयाब किया गया । पुलिस टीम द्वारा
पूँछताछ करने पर उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा घटना दिनांक को बकरी/बकरियो की
चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वार आरोपियों के बताये अनुसार
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं वाहन मे चोरी की गयी दो
नग बकरा बकरियाँ जप्त की जाकर दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय
न्यायालय पेश किया गया है ।
जप्त सामाग्री- पुलिस टीम द्वार आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन इंडिगो कार
क्र. UP78CC4818 पुरानी इस्तेमाली कीमती तीन लाख रूपये दो नग बकरा/बकरिया
कीमती 20000/-रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 03 लाख 20 हजार रूपये का जप्त
किया गया है
गिरफ्तार आरोपी - 1. साहेबे आलम
पिता मोहम्मद शहीद उम्र 30 साल निवासी सुजातगंज चंदारी थाना रेलबाजार
कानपुर जिला कानपुर उ.प्र. 2. सोहन लाल नाई पिता देवी गुलाम नाई उम्र 49
साल निवासी फुफुवार राजथोक सरसौल थाना महाराजपुर जिला कानपुर उ.प्र.
सराहनीय
योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना
निरीक्षक रोहित मिश्रा ,उप निरीक्षक डीपी कुशवाहा, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय,
प्रआर. अरूण अहिरवार, प्र.आर. चालक मुन्नालाल, साईवर सेल से प्र.आर. नीरज
रैकवार एवं आर. सलीम अली, सर्वेन्द्र, सुन्दरम त्रिपाठी आर. सत्यनारायण
अग्निहोत्री एवं अन्य पुलिस स्टाफ तथा साईवर सेल टीम का विशेष योगदान रहा
है ।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रता गुजरात से दस्तयाब..
पन्ना । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अपहृत बालक बालिकाओं की अधिक से अधिक दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है। पूर्व में थाना कोतवाली पन्ना में दिनांक 01.04.23 को फरियादी द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट की गई कि उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 224/23 धारा 363 ताहि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त अपराध के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्णा एस थोटा को जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी पन्ना के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल अपहृत को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर अपहृत की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना तथा सायबर सेल पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर अपहृता को दिनांक 14.09.23 को जामनगर गुजरात से सकुशल दस्तयाब किया गया बालिका को विधिवत कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द किया गया.
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.रोहित मिश्रा सउनि मानसिंह, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्रआर. शिवस्वरूप तिवारी, म.आर. खुशबू सिंह (पुलिस लाईन पन्ना), प्र.आर. अरूण अहिरवार, रामभिखारी बागरी, आर. सत्यनारायण अग्निहोत्री, सुन्दरम त्रिपाठी एवं सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल बघेल, आर. धर्मेन्द्र राजावत, आशीष अवस्थी एवं राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments