आशीर्वाद यात्रा तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक..
दमोह। प्रदेश सरकार के द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा जो दमोह जिले में 20 सितम्बर को पथरिया विधान सभा क्षेत्र के बांसाकला से प्रवेश करेंगी और 21सितम्बर को दमोह विधान सभा क्षेत्र में आएगी जिसकी तैयारियों को लेकर जिला BJP कार्यालय में जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह एवं पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जन आशीर्वाद यात्रा के जिले के प्रभारी संजय राय ने यात्रा के स्वरूप और होने वाली सभा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।
जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने कहा कि जन आशीर्वाद
यात्रा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की जनभागीदारी से भव्य और दिव्य रूप में
आयोजित होगी, युवा मोर्चा के 100 कार्यकर्ता मोटर साइकिल से यात्रा में
आगे पार्टी का ध्वज लेकर चलेंगे, साथ ही गांव गांव में पार्टी के वरिष्ठ
कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत करेंगे, पूरी यात्रा में
अनुशासन का विशेष ध्यान देने की बात की। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष
संजय सेन ने किया और आभार जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने किया। बैठक में युवा
मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल, जिला महामंत्री गोपाल पटेल, जिला
कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, जिला मंत्री संजय यादव, जिला सह मीडिया
प्रभारी महेन्द्र जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष
शिखा जैन, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष गणेश जाटव,,संदीप शर्मा, मंडल अध्यक्ष
पवन तिवारी, कृष्णा राज, बृजेश सिंह, देवकी नंदन पटेल, डाल चंद कुशवाहा
सहित अनेक पार्टी के ज्येष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक के पश्चात
अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इंतखाव बेग और पार्टी के वरिष्ठ विनोद
श्रीवास्तव के दिवंगत होने पर मृत आत्माओं की शांति के लिए शोक संवेदनाएं
व्यक्त की गई।
हड़ताली पटवारियों के पंडाल में पहुचें बौद्ध धर्म गुरू..
दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के
आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में दमोह के
पंडाल में आज बौद्ध धर्म के अनुयाई भंते जनों का आगमन हुआ उपस्थित सभी
पटवारी के द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात उनके द्वारा बुद्ध
वंदना एवं परित्रण पाठ का आयोजन किया गया इसमें पटवारी की मांगों की
पूर्ति हेतु वंदना की गई फिर सभी उपस्थित पटवारी साथियों को और अन्य सभी
उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात दोनों बौद्ध धर्म के
अनुयाई भंते जनों की भावभीनी विदाई की गई।
आज ही विधानसभा क्षेत्र
दमोह के बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी द्वारा भी पटवारी
संघ को अपनी मांगों की समर्थन दिया गया। साथ ही राजस्व निरीक्षक संघ
द्वारा अपना समर्थन पत्र मांगों की निराकरण के
लिए प्रदान किया गया। आज बहुत बड़ी संख्या में पटवारी भाई बहनो की उपस्थिति
पटवारी पंडाल में रही। आभार पटवारी अंकित अवस्थी द्वारा किया गया। पटवारी
संघ मुख्य मांग वेतन विसंगति
को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए
पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान प्रथम राजस्व
निरीक्षक का वेतनमान -> द्वितीय नायब तहसीलदार->तृतीय तहसीलदार का
वेतनमान-> चतुर्थ-> डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। साथ
ही मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000
प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च
प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे मिलने
वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही
वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 से बढ़कर 5000 किया जाए
04 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी.
दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु आयोजित समीक्षा बैठक 11 सितम्बर 23 की बैठक में दूरभाष पर सूचना देने के उपरांत नोडल अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने 04 नोडल अधिकारियों यथा सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख प्रीतम सिंहए जिला प्रबंधक एमपीस्टेट एण्ड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड नीरज बड़ाए जिला विपणन अधिकारी इन्द्रपाल सिंह राजपूत तथा उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेकेनिकल खण्ड उत्कर्ष बोहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जारी आदेश में कहा गया है कारण बतायें कि संबंधितों की अनुपस्थिति की दशा में सौंपे गये दायित्वों के संबंध में समीक्षा नहीं हो सकी। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचारण नियम 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम 1950 का स्पष्ट उल्लंघन होकर अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रकट करता हैए जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा ;वर्गीकरणए नियंत्रण एवं अपीलद्ध.1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। तत्संबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
दमोह। विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी हेतु आयोजित समीक्षा बैठक 11 सितम्बर 23 की बैठक में दूरभाष पर सूचना देने के उपरांत नोडल अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने 04 नोडल अधिकारियों यथा सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख प्रीतम सिंहए जिला प्रबंधक एमपीस्टेट एण्ड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड नीरज बड़ाए जिला विपणन अधिकारी इन्द्रपाल सिंह राजपूत तथा उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेकेनिकल खण्ड उत्कर्ष बोहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किये है।
जारी आदेश में कहा गया है कारण बतायें कि संबंधितों की अनुपस्थिति की दशा में सौंपे गये दायित्वों के संबंध में समीक्षा नहीं हो सकी। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचारण नियम 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व नियम 1950 का स्पष्ट उल्लंघन होकर अपने कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को प्रकट करता हैए जो कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत कारण बतायें कि इस प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण क्यों न संबंधित के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा ;वर्गीकरणए नियंत्रण एवं अपीलद्ध.1966 के तहत दंडित किये जाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। तत्संबंध में अपना उत्तर नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाये। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments