पूर्व जिला रजिस्टार आर.डी. वर्मा ने ली कांग्रेस की सदस्यता
दमोह। पूर्व
जिला रजिस्टार आर डी. वर्मा ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर
कांग्रेस की सदस्यता ली है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन, विधायक अजय टंडन की अनुशंसा पर
कांग्रेस के समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डीपी पटेल द्वारा
कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया है जिसका नियुक्ति पत्र कांग्रेस
के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री राजमणि पटेल के दमोह आगमन पर सर्किट
हाउस में सादर समारोह में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रदीप पटेल संगठन मंत्री बैजनाथ पटेल कुर्मी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस सचिव मानक पटेल, बसंत कुशवाहा, जिला सह प्रभारी पवन पटेल, बाबूलाल पटेल, अजय जाटव, राजेंद्र सिंह, राजाराम पटेल की उपस्थिति में नियुक्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग कांग्रेस पार्टी में जुड़ना इस बात का संकेत है भारतीय जनता पार्टी जिस तरह रेवड़ियां बताकर केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव की टिकट देकर पुनः सत्ता में आने के लिए झटपट आ रही है लेकिन जनता उनके मंसूबे विफल कर देगी।
राकेश बने सेवादल के जिला सचिव.. दमोह। जिला कांग्रेस सेवादल कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, विधायक अजय टंडन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनु मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कोमल अहिरवार की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत द्वारा दपरिया के युवा राकेश राय का जिला कांग्रेस सेवादल का सचिव नियुक्त किया गया है।
उनके मनोनयन पर सतीश जैन, आशीष पटेल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, भूपेन्द्र अजवानी, अजय सरवरिया, अरूण मिश्रा, अनिल मिश्रा, अनिल जैन सहित कांग्रेस के मंडलम सेक्टर सहित कांग्रेस जनों के बधाई दी है।
मेरा वोट मेरी सेल्फी अभियान चलाया गया
दमोह। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के बीएलओ द्वारा मेरा वोट मेरी सेल्फी अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सेल्फी खींची गई। जिसके तहत समस्त जिले के बीएलओ द्वारा अपने बूथ में जाकर मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करने लोकतंत्र की गरिमा को बनाते हुए पक्षपात रहित बिना लोभ एवं लालच के अपने मत का उचित प्रयोग कर योग्यए निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रतिनिधि का चुनाव करने का संदेश दिया गया।
साथ ही उनसे यह भी अपील की गई कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को सफल बनाने में अपने अच्छे नागरिक के कर्तव्य का निर्वाह करें।
उक्त कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग द्वारा स्वीकृत कैलेंडर के अनुसार कराया गया। जिसमें स्वीप समिति सदस्य एनएसएस जिला संगठन डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी सिद्धार्थ जाउरकर एवं सौरभ खरे द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।आज मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश
दमोह। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन तहसील ग्राउंड दमोह में आज 27 सितंबर को प्रातः 08 बजे किया जायेगा जिसमे दमोह जिले के चार विद्यालय जेपीबी कन्या उच्चतर विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं सीण्एमण् राइज विद्यालय दमोह के छात्र एवं छात्राएं सम्मलित होंगे। जिसमें छात्र.छात्राओं द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक प्राचार्य डॉ आलोक सोनवलकर मोहन राय एवं स्वीप समिति सदस्य एनएसएस जिला संगठन डॉण् जितेंद्र कुमार चौधरी सिद्धार्थ जाउरकर सौरभ खरे द्वारा कार्यक्रम को कराए जाने हेतु सतत कार्य किये जा रहे हैं।
आरओएआरओ स्टॉफ का प्रशिक्षण आज.. दमोह। विधानसभा निर्वाचन.2023 को सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने नोडल अधिकारीध्सहायक नोडल अधिकारी के साथ संलग्न कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसी तारतम्य में आरओध्एआरओध्स्टॉफ प्रशिक्षण आज 27 सितम्बर 2023 को दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारियों से कहा है निर्धारित तिथि अनुसार कर्मचारियों को उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से सूचित किया जाये। साथ ही संबंधित की उपस्थिति अनिवार्य हैए ताकि अधिकारीध्कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके।
0 Comments