Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बड़याऊ में संदिग्ध घुसपैठियों की जांच को लेकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन.. इधर गणेश झाँकियों के निरीक्षण उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा लिये गये निर्णय.. आज चल समारोह के दौरान घंटाघर से होगा पारितोषक वितरण..

बड़याऊ में संदिग्ध घुसपैठियों की जांच को लेकर ज्ञापन

दमोह। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज गोलू के नेतृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज (गोलू) ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दमोह के डिप्टी कलेक्टर पीयूष भट्ट को ज्ञापन सौंपकर दमोह जिले के ग्राम बड़याऊ के संदिग्ध घुसपैठियों की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज (गोलू) ने बताया कि ग्राम बड़आऊ जो कि दमोह से 10-12 किलोमीटर दूर हथनी जोरतला सड़क पर स्थित है।

इस ग्राम बड़याऊ में बड़ी सख्या में अचानक घुसपैठियों की संख्या बढ़ गई है। और रहन सहन,हाव भाव भाषा और पद्धति से यह लोग स्थानीय प्रतीत नहीं होते इस गांव का अधिकांश क्षेत्र वन विभाग के अन्तर्गत आता है। श्री बजाज ने बड़आऊ के अवैध घुसपैठियों की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें शीघ्र ही वहां से हटाने की मांग की गई है। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा नेता मोंटी रैकवार, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, गौरव जैन, अभिषेक राय, संगीत ठाकुर,पवन पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

झाँकियों के निरीक्षण उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय चल समारोह के दौरान आज होगा पारितोषक वितरण
दमोह। हिंदू गर्जना गणेश विसर्जन समिति के संयोजक कपिल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 26 सितम्बर 2023 को निर्णायक मंडल द्वारा गणेश प्रतिमा झांकियों के निरीक्षण हेतु एवं गणेश पंडालों का भ्रमण किया गया।
पारितोषक वितरण 28 सितम्बर 2023 को हृदय स्थल घंटाघर से चल समारोह के दौरान किया जायेगा। चल समारोह शाम 6 30 बजे से प्रारंभ होगा। चल समारोह में सम्मिलित होने वाली समस्त गणेषोत्सव समितियों का मंच की ओर से सम्मान किया जायेगा। वर्ष 2023 का पारितोषक वितरण दिवंगत पंण् श्यामसुंदर तिवारी सीएमओ पं लक्ष्मीकांत तिवारी पत्रकार कल्पेश गुजराती की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।  निर्णायक मंडल द्वारा लिया गया निर्णय निम्नानुसार है
विषेष पुरूस्कार सीनियर गणेशोत्सव समिति स्टेशन चौराहा।
मूर्तिकला पर.. 
प्रथम को.ऑपरेटिव बैंक गणेशोत्सव समिति,  द्वितीय बस स्टेण्ड गणेशोत्सव समिति,तृतीय त्रिवेणी गणेशोत्सव समिति गुरूद्वारा एवं देवा गणेशोत्सव समिति सागर नाका

साज.सज्जा पर..प्रथम वक्रतुण्ड गणेशोत्सव समिति पालीवाल तिराहा, द्वितीय बाल ग्वाल गणेशोत्सव समिति डिग्री कॉलेज,तृतीय आस्था गणेशोत्सव समितिए अंबेडकर चौक एवं गजानन गणेशोत्सव समितिए खजरी मुहल्ला

आत्मीय प्रोत्साहन सम्मान .
1. सिटी नल गणेशोत्सव समितिए स्वर्णकार समाज
2. नृसिंह गणेशोत्सव समिति बड़ा पुल
3. श्रीराम गणेशोत्सव समिति बिंदन चौराहा
4. बाल्मिकी गणेशोत्सव समिति गाड़ीखाना
5. न्यू एकता विंध्यावासिनी समिति तीन गुल्ली

Post a Comment

0 Comments