Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना घरेलू गैस रिफिल 450 रू मे पाने पंजीयन शुरू.. पटवारी संघ की कलम बंद हड़ताल अब क्रमिक भूख हड़ताल में बदली.. भवन संपत्ति का समस्त टैक्स दुकान किराया प्रीमियम राशि 25 तक जमा कराए

लाड़ली बहना घरेलू गैस रिफिल 450 रू मे पाने पंजीयन शुरू

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत लाभान्वित बहनों को घरेलू गैस की रिफिल मात्र 450 रूपये मे उपलब्ध कराने की योजना लागू की गई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया योजना से ऐसी बहने लाभ प्राप्त कर सकती है जिनके पास स्वयं के नाम से घरेलू गैस का उज्जवला पीयूएमवायद्ध या गैर पीयूएमवाय कनेक्शन है। पंजीयन का कार्य ऐसे समस्त केन्द्रों पर किया जा रहा हैए जहां लाड़ली बहना योजना हेतु पंजीयन कार्य किया गया है। हितग्राही अपनी समग्र आई डी गैस कनेक्शन बुक एवं रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के साथ ग्राम पंचायत वार्ड में उपस्थित होकर पंजीयन शीघ्र कराये।

 पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू..  दमोह। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में 19 सितंबर 2023 को भूख हड़ताल शुरू की गई। आज जो साथी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं उनके नाम इस प्रकार हैं विक्रम सोनी पटवारी तहसील दमोह अंकित अवस्थी, पटवारी तहसील आशीष साहू, पटवारी  तहसील दमोह मनीष सिंह, पटवारी तहसील दमोह बृजेश विश्वकमार्, पटवारी तहसील दमोह विवेक सिंह लोधी, पटवारी तहसील दमोह सुनील पटेल, पटवारी तहसील दमोह बृजेश अहिरवार, पटवारी तहसील दमोह  साथी आज पंडाल में अनेक पटवारी उपस्थित रहे। 

सभी की सहभागिता अनुकरणीय रही। पटवारी संघ के विभिन्न मांगों का विवरण निम्नानुसार है मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए  पूर्व में पटवारी पद की योग्यता हायर सेकेंडरी मांगी जाती थी लेकिन वर्तमान में पटवारी पद की योग्यता स्नातक और सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता मांगी जाती है साथ ही पूर्व के तुलना में आज केमोन पटवारी के कार्य क्षेत्र में भी बहुत वृद्धि हो गई है जैसे कि सीमांकन कार्य ई टी एस एम एवं रोवर मशीन से  पटवारी से कराया जाता है पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान   प्रथम राजस्व निरीक्षक का  वेतनमान -द्वितीय नायब तहसीलदार-तृतीय तहसीलदार का वेतनमान- चतुर्थ-डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। साथ ही उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे, मिलने वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 से बढ़कर 5000 किया जाए...

भवन संपत्ति का समस्त टैक्स दुकान किराया प्रीमियम राशि25 सितम्बर तक जमा कराई जाये.. दमोह। अनुविभागीय अधिकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद दमोह आरण्एलण्बागरी ने  नगरीय क्षेत्र दमोह के समस्त कर दाताओं को जानकारी देते हुए कहा है कि आपके भवन संपत्ति का समस्त टैक्सध् दुकान किराया प्रीमियम राशि 25 सितम्बर 2023 तक कार्यालय में उपस्थित होकर या अपने वार्ड प्रभारी वसूलीकर्ता के माध्यम से जमा कराई जाये। उन्होंने बताया 25 सितम्बर के बाद बकायादारों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही निकाय द्वारा की जायेगीए जिसकी समस्त जबाबदारी संबंधित बाकायादारों की होगी। उन्होंने कहा है असुविधा से बचने के लिए समयानुसार बकाया समस्त करो की राशि कार्यालय में जमा कर सहयोग प्रदान किया जायें।

Post a Comment

0 Comments