Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कोतवाली पुलिस ने देहात थाना क्षेत्र के बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को पकड़कर दर्जन भर बाइक बरामद की.. इधर एशिया कप में भारत पाकिस्तान वर्षा वाधित क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलौने वाला आरोपी गिरफ्तार..

 बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों से 12 बाइक बरामद

दमोह। कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी की दर्जन पर बाईके बरामद की है। जिनमें से चार बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र मैं दर्ज मामलों की है जबकि 8 बाइक किन क्षेत्रों से किन लोगों की चोरी की गई थी इनका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
एसपी सुनील तिवारी तथा एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा के निर्देशन व सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मैं गठित टीम द्वारा कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बाइक चोरों को पकड़ा है। इनके कब्जे से कोतवाली मे दर्ज अपराध क्र. 529/23575/23 774/23 775/23 धारा 379 ताहि के प्रकरणों में चोरी गयी चार मोटर साईकिल एवं अन्य स्थानों से चोरी की गयी 08 मोटर साईकिल बरामद की गई है।
आरोपियों के द्वारा पार्किंग स्थल तथा बाजार में खड़ी मोटरसाईकिलो का लाक तोड़कर या मास्टर चाबी से गाड़ी स्टार्ट करके चोरी की जाती थी। पकड़े गए आरोपी परषोत्तम अहिरवार एवं बाबू सिंह लोधी बांसा तारखेडा के निवासी है। आशीष गौड ग्राम बासनी एवं जयराम कुर्मी पटैल भौरासा थाना दमोह देहात का निवासी है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- निरी, बिजय राजपूत, सउनि रमाशंकर गोबिन्द सिंह प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, डेलन, राजेश लालबहादुर, संजय सूर्यकांत कामता, आरक्षक, देबेन्द्र नवीन, नरेन्द्र पटैरिया, आरक्षक रामकुमार, देशराज कृष्णकुमार आरक्षक आकाश योगेन्द्र यादव, बिष्णु मनोज पाण्डेय, राजेश राजेन्द्र शामिल रहे।
एशिया कप मैच का सट्टा खिलौने वाला आरोपी गिरफ्तार. थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा एवं कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भारत पाकिस्तान के मैच पर सट्टा खिला रहे आरोपी गनेश चक्रवर्ती निवासी शोभानगर दमोह पर कार्यवाही करते हुये आरोपी से मैच में हारजीत का दाव लगाने के आरोपी से 4230 रूपये नगद एवं एक एड्राइड मोबाईल कीमती करीब 15000 रूपये जप्त किया गया है आरोपी गनेश चक्रवर्ती एवं एक अन्य के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम निरी. बिजय राजपूत सउनि रमाशंकर, प्रधान आरक्षक अनिल गौतम, संजय सूर्यकांत कामता, आरक्षी देवेन्द्र, नवीन शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments