450 रूपये में गैस सिलिंडर हेतु पोर्टल पर पंजीयन के निर्देश
दमोह। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ;पीएमयूवाईद्ध के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एमएमएलबी वाई के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं को 450 रूपये में गैस सिलिंडर रिफिल प्रदाय कराने हेतु लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर पंजीयन के निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी किए गए है।जारी आदेशानुसार गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के आधार नंबर एवं गैस कनेक्शन में उल्लेखित नामों में भिन्नता होने के कारण पोर्टल पर पंजीयन में कठिनाई के संबंध में अवगत कराया गया है जिसके संबंध में कार्यवाही सुनश्चित की गई है जिसमें समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलते जुलते नाम के मिलान की सुविधा लाड़ली बहना पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।
आवेदिका का पंजीयन स्थल पर आवेदिका का फोटो से मिलान होने पर पंजीयन हो सकेगा। पंजीयन स्थल पर फोटो खीचकर उसका आधार के फोटो से मिलान होने पर ही पंजीयन हो सकेगा। सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत सचिव एवं वार्ड प्रभारी को मल्टीपल लॉगिन की सुविधा प्रदान की जाएगी। तीनों आयल कंपनियों द्वारा जारी गैस कनेक्शन के डाटा पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए जाने से गैस कनेक्शनधारी लाड़ली बहना एवं पीएमयूवाई गैस कनेक्शन का डाटा उपलब्ध न होने की समस्या का निराकरण हो चुका है। हितग्राही के मोबाईल नंबर परिवर्तन होने परए समग्र पोर्टल पर संबंधित सम्रग आईडी पर नवीन मोबाईल नंबर दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध हैए उक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
संभाग स्तरीय सीएम राइज शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण
दमोह। शासन की महत्वाकांक्षी सीएम राइज विद्यालय योजना के अंतर्गत इन विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले माध्यमिक विभाग के शिक्षकों के उन्मुखीकरण हेतु स्थानीय होटल दमोह के सभागार में सागर संभाग के सागर दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों से आए शिक्षको ने 22 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीवन कौशल उमंग पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया। संयुक्त संचालक सागर डॉ मनीष वर्मा के निर्देशन एवं सहायक संचालक डॉक्टर
आशुतोष गोस्वामी के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण लगातार 5 दिन तक
सफलतापूर्वक संचालित किया गया। पांचवें दिन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त
शिक्षक एवं कन्या अभाना के प्राचार्य डॉक्टर आलोक सोनवलकर द्वारा नई शिक्षा
नीति पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जो सभी प्रशिक्षणर्थियों के लिए
काफी ज्ञानवर्धक रहा।
समितियों के अध्यक्ष सह सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न
दमोह। जिला न्यायाधीश अम्बुज पाण्डेय के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिले में बाल संरक्षण समितियों का गठन एवं इनका उन्मुखीकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों के अध्यक्षों सह सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला न्यायाधीश अम्बुज पाण्डेय ने कहा दमोह जिले को बाल संरक्षण मय एवं बाल हितेषी बनाना है तो इन समितियों को गतिशील एवं सक्रिय होकर कार्य करना होगा एवं ग्राम का सर्वे कर यदि कोई वंचित बच्चेए बाल विवाह होने की आशंकाए बाल श्रम या बाल भिक्षा वृत्ति में संलग्न बच्चों की पहचान कर नियमित बैठकों के माध्यम से समितियों को विकासखंड स्तरीय समितियों एवं जिला बाल संरक्षण एवं कल्याण समितियों को अवगत कराते हुएए इन्हें सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं से जोड़कर इनका पुनर्वास कराना होगा।
0 Comments