Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में क्रमिक भूख हड़ताल जारी.. मेहंदी के माध्यम से सरकार को अपनी मांगो बताई.. इधर जिला अस्पताल में तीन जटिल केसों में.. डॉ विशाल शुक्ला ने मरीजों को उपचार कर राहत प्रदान की..

मेहंदी के माध्यम से सरकार को अपनी मांगो बताई
दमोह।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर चल रही पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल में क्रमिक भूख हड़ताल जारी है आज क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे पटवारी तहसील पटेरा के अभिनव पौराणिक, अमित उपाध्याय, सर्वेंद्र असाटी, राकेश विश्वकर्मा, धीरेंद्र अहिरवार, लखन सिंह, तहसील हटा के पटवारी प्रहलाद पटेल, महेंद्र कुर्मी, विनोद पटेल, रागिनी राज। साथ ही आज महिला पटवारियों मानसी जैन, चित्रा साहू, ज्योति मिश्रा, सुषमा विश्वकर्मा, आरती भट्ट, ऋतु ठाकुर, लाली ठाकुर, स्वीटी साहू एवं अन्य पटवारियों द्वारा 2800 ग्रेड पे लिखकर मेहंदी लगाई गयी आज पंडाल में अधिक संख्या मे पटवारी उपस्थित रहे सभी का आभार पटवारी विवेक सिंह लोधी द्वारा किया गया। 

पटवारी संघ के विभिन्न मांगों के बारे में पटवारी अंकित अवस्थी द्वारा बताया गया पटवारी संघ कि मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए  पूर्व में पटवारी पद की योग्यता हायर सेकेंडरी मांगी जाती थी लेकिन वर्तमान में पटवारी पद की योग्यता स्नातक और सीपीसीटी कंप्यूटर दक्षता मांगी जाती है साथ ही पूर्व के तुलना में आज केमोन पटवारी के कार्य क्षेत्र में भी बहुत वृद्धि हो गई है जैसे कि सीमांकन कार्य ई टी एस एम एवं रोवर मशीन से  पटवारी से कराया जाता है. पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान   प्रथम राजस्व निरीक्षक का  वेतनमान -झ द्वितीय नायब तहसीलदार-झतृतीय तहसीलदार का वेतनमान-झ चतुर्थ-झ डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। पटवारी आशीष साहू द्वारा बताया गया कि उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे. मिलने वाला वर्तमान स्टेशनरी भत्ता 1000 से बढ़कर 2000 किया जाए साथ ही वर्तमान में मिलने वाला अतिरिक्त हल्का भत्ता 500 से बढ़कर 5000 किया जाए। 

रीवा में पटवारी संघ के आंदोलन  का आज 25 वां दिन
रीवा।  कलेक्ट्रेट के सामने पण्डाल लगाकर रीवा जिले के पटवारी पिछले महीने की 28 अगस्त से लगातार हड़ताल में हैं। आज क्रमिक भूख हड़ताल का दूसरा दिन है। ज्ञात रहे की पटवारी संवर्ग शासन की उपेक्षा का शिकार पिछले 25 वर्षों से है। ग्रेड पे 2100 से 2800 किये जाने, समयमान वेतन निसंगति को दूर किये जाने सहित विभिन्न मागों को लेकर प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। पटवारी संघ की हड़ताल को वर्तमान सत्ता पक्षा से कई विधायकों, सांसदों, विपक्ष के नेताओं, कर्मचारी संगठनों, किसान संगठनों द्वारा खुलकर समर्थन दिया गया है। वर्तमान सरकार के मुखिया द्वारा पटवारी संघ की मांगो को अनदेखा एवं अनसुना किया जा रहा है।
शासन की हठधर्मिता से किसान के खेतों में बोई गई फसल गिरदावरी का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है जिससे किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। जाति प्रमाण पत्र, EWS, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, नक्शा बटांकन, सीमांकन, नामांतरण, बटवारा समेत राजस्व संबंधी कार्य पूरी तरह से बंद हैं। जिलाध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह ने बताया है कि जब तक शासन से हमारी मांगों का निराकरण आदेश प्रसारित नही होता है तब तक इस बार की हड़ताल वापस नहीं की जाएगी क्योंकि हम हर बार आश्वासन पर ही अपना आन्दोलन समाप्त करते आये हैं। क्रमिक भूख हड़ताल के चरण में आज दूसरे दिन गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण के पश्चात राजेश प्रताप सिंह, शैलेष पाण्डेय, शिवकुमार विश्वकर्मा, साकेश कुमार, मनोज पटेल को जिलाध्यक्ष द्वारा माला पहनाकर क्रमिक भूख हड़ताल में बैठाया गया।
आज के क्रमिक भूख हड़ताल में धरना स्थल में- मनगवां से - नीरज सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, मुदिता पाण्डेय, ज्योति सिंह, संदीप गौतम 
सिरमौर से - मुकेश कुमार राल्ही, सुनील वर्मा, आशीष मिश्रा,प्रियंका सिंह रायपुर कर्चु.से  रफीकुद्दीन सिद्दीकी, महेन्द्र गौतम, वीरेंद्रधर द्विवेदी   सेमरिया से अविनाश रजक, संदीप पाण्डेय, जयराम प्रसाद पाण्डेय , शुभम श्रीवास्तव हुजूर नगर से - संतोष पाण्डेय , शैलेन्द्र मिश्रा, गोकरण प्रसाद द्विवेदी , प्रमोद पटेल हुजूर ग्रामीण से-अवधेश वर्मा, जवाहरलाल शुक्ला, वरुण तिवारी, डा.विनीता सिंह गुढ़ से -उर्मिला तिवारी, संदीप शुक्ला, विकास द्विवेदी, अंगद प्रसाद अहिरवार जवा से- सरला पटेल, सरला जायसवाल, यदुनाथ अहिरवार , विनोद सिंह - त्यौंथर से-रामअनुज दीपांकर राजभान दीपांकर, बालगोविंद माझी, कमलेश सिंह ,प्रद्युम्न सिंह सहित जिले के सैकड़ो पटवारी हड़ताल ने उपस्थित रहे । हड़ताल निरंतर मांगे माने जाने तक जारी रहेगी ।

3 केसों में डॉ शुक्ला ने उपचार करके राहत प्रदान की..
दमोह। जिला चिकित्सालय दमोह में विगत 3 दिनों में तीन अलग.अलग केस आये जो 02 बच्चों और एक व्यक्ति से जुड़े हुये केस थे जिसे जिला चिकित्सालय के नाकए कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल शुक्ला ने उपचार कर तकलीफ से राहत प्रदान की।  

एक 3 साल के बच्चे ने नाक में खिलौने की स्टील की बैटरी फंसा ली थीए 2 दिन बाद माता.पिता को एहसास हुआ तो वे उसे जिला अस्पताल दमोह ले आये जहां बच्चे का उपचार किया गया। बैटरी से एसिड लीक होने के कारण बैटरी बुरी तरह चिपक गई थी तथा उसने नाक के अंदर की चमड़ी को जलाना शुरु कर दिया था।

ऐसा ही एक दूसरा मामला लगभग 30 वर्ष के व्यक्ति ने 2 दिन पहले मछली का सेवन करते.करते उसकी हड्डी भी निगल ली थी जो गले के पिछले हिस्से में जाकर फंस गई थी। बेहद दर्द और तकलीफ में आये उस व्यक्ति की जांच कर डाक्टर ने इंडोस्कोपिक तरीके से उक्त हड्डी को निकाल बाहर कियाए जिससे मरीज को तुरंत ही तकलीफ से राहत मिल गई।

इसी तरह यशवंत प्रजापति नाम के 9 माह के बालक ने खेल.खेल में खिलौने के प्लास्टिक के टुकड़े को चबा लियाए जो गले के अंदर जाकर अटक गया। ऐसे में मरीज बच्चे के गले में तीव्र तकलीफ़ हो रही थीए वह न तो कुछ खा पा रहा था और न ही कुछ पी पा रहा थाए सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिसका उपचार डॉक्टर शुक्ला ने एनेस्थेटिस्ट डॉ अश्विनी पटेल के साथ मिलकर किया और रोगी को आराम मिला। इस कार्य में महेंद्रए सतीश एवं नर्सिंग ऑफिसर मेघना नामदेव का विशिष्ट योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments