पूर्व मंत्री जयंत मलैया के नेतृत्व सैकड़ों लोग BJP में शामिल
दमोह। BJP अभाना मंडल में पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के मुख्य अतिथ्य कार्यक्रम
आयोजित किया गया जिसमें पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के नेतृत्व में
सैकड़ो लोगो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम
में अखलेश हजारी, रमन खत्री, राजकुमार जैन, करोड़ी बड्डे, आकाश सेठ,
भन्नु सराफ, पप्पू जायसवाल, मुन्ना सेन, मुन्ना विश्कर्मा, लक्ष्मण चौधरी,
सीताराम चौधरी, बिहारी पटैल, मौनू जैन, रानू, मनीष तिवारी, मिंटू हजारी,
अजय लोधी, लालू जैन तरुण जैन, विजय यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ की
उपस्थिति रही।
नामदेव समाज मेधावी छात्र छात्राओं, कलाकारों का सम्मान
दमोह।
आदर्श नामदेव सेवा समिति, नामदेव समाज दमोह द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं
एवं कलाकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य
अतिथि पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, दमोह विधायक अजय टंडन,
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर राजेश नामदेव, विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मलैया,
धर्मदास नामदेव, जमुना नामदेव मंचाशीन रहे। कार्यक्रम में समाज के कलाकारों
द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। सर्व प्रथम
अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण
किया गया एवं पूजन, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अतिथियों
के स्वागत में स्वागत गीत लोक कलाकार मुकेश नामदेव मगरोन द्वारा प्रस्तुत
किया गया तत्पश्चात समाज के सदस्यों द्वारा मंचाशीन अतिथियों का पुष्प माला
पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम
का कार्यक्रम का उद्देश्य नामदेव समाज अध्यक्ष राजू नामदेव द्वारा प्रस्तुत
किया गया एवं नामदेव समाज द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम 5
सूत्रीय मांग पत्र पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया को सौंपा। आदर्श
नामदेव सेवा समिति दमोह द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का
ग्रंथ लिखने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक राजकुमार नामदेव को लेखन के क्षेत्र
में समाज रत्न एवं नामदेव समाज में सामाजिक जन जागरण का कार्य करने वाले
राजेंद्र नामदेव शिक्षक बटियागढ़ को युवा समाज रत्न से सम्मानित किया गया। समाज के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसमें देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक नृत्य ने सभी का मन मोहा। मंचासीन
अतिथियों द्वारा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न कला क्षेत्रों
में नामदेव समाज का गौरव बढ़ाने वाले कलाकारों का स्मृति चिन्ह एवं
प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
माध्यमिक शिक्षा
मंडल की कक्षा 12वीं में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाने
वाले सार्थक नामदेव को एडवोकेट संतोष नामदेव के द्वारा 5100 रूपये की
पुरस्कार राशि की घोषणा कि जो विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मलैया के करकमलों
द्वारा प्रदान की गई। मुख्य अतिथि जयंत कुमार मलैया
ने अपने उद्बोधन में कहा कि नामदेव समाज द्वारा सौंपे गए मांग पत्र से
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराएंगे एवं उक्त मांगों पर
शीघ्र कार्रवाई के लिए आग्रह करेंगे। जयंत मलैया ने कहा कि नामदेव समाज
द्वारा आयोजित सम्मान समारोह से समाज के युवाओं एवं छात्र-छात्राओं का
मनोबल बढ़ेगा एवं उन्हें प्रोत्साहन प्राप्त होगा। सफल आयोजन के लिए नामदेव
समाज समिति को अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई। विधायक अजय
टंडन ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम
निरंतर होते रहना चाहिए जिससे समाज में जागरूकता एवं जन जागरण का भाव
निरंतर बना रहे। विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ मलैया ने
सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनसे मुलाकात कर प्रोत्साहित
किया और कहा कि सम्मान समारोह एक माध्यम है समाज की प्रतिभाओं को
प्रोत्साहित करने के लिए। नामदेव समाज द्वारा आयोजित विभिन्न धार्मिक,
सामाजिक कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग के लिए सदैव तत्पर हूं।
कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम नामदेव, कार्तिक नामदेव द्वारा किया गया एवं आभार प्रकट समिति सचिव बृजेश नामदेव द्वारा किया गया।सम्मान
समारोह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ जनों युवाओं एवं मातृ शक्ति
माता बहनों की उपस्थिति रही जिसमें संतोष नामदेव, मोहन नामदेव, राजकुमार
नामदेव, छुट्टन नामदेव आनू, दीनदयाल नामदेव, किशोर नामदेव, इंजीनियर अजय
नामदेव, लाल नामदेव, सुरेश नामदेव, मोहन नामदेव हिंडोरिया, महेश नामदेव,
अजय कटारया, नंदकिशोर नामदेव, बिहार नामदेव, अशोक नामदेव, बसंत नामदेव,
हंसराज नामदेव, एडवोकेट संतोष नामदेव, लखन नामदेव, राहुल, संदीप, बृजेश,
महेश, पट्टू, रिंकू, अर्पित, सूरज, कार्तिक, नीरज, भूपेंद्र, नंदू नामदेव
,अशोक नामदेव, अनिल नामदेव ,विजय नामदेव ,पुससू नामदेव सहित समाज के अनेक
युवाओ उपस्थिति रही।
बृज की होली, भजन संध्या, मटकी फोड़ प्रतियोगिता
दमोह। श्री कान्हा जी दही हांडी महोत्सव समिति के तत्वाधान में भव्य मटकी फोड़ आयोजन रामकुमार स्कूल के पास संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भागवत प्रवक्ता पंडित कमलेश्वरानंद मोनू महाराज ने वैदिक रीति रिवाजों एवं मंत्रोच्चार सहित पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न कराया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे युवा समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया ने दीप प्रज्वलन करते हुए सभी बाल राधाकृष्ण प्रतिभागियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया एवं जन्माष्टमी महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति को साधुवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक दिनेश प्यासी द्वारा सभी बच्चों को मुरली एवं अंकुश श्रीवास्तव टिंकी द्वारा सभी बच्चों को मैडल पहिनाकर स्वागत किया गया।सह अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी,विशिष्ठ अतिथि प्रीतम सिंह लोधी एवं सतीश तिवारी, आज़म खान, फिल्म अभिनेता कमलेश खरे, आसिफ़ अंजुम,अंकुश आलोक श्रीवास्तव टिंकी, इंजी अमर सिंह ठाकुर, हटा से मनीष पुष्पराज शर्मा एवं सोनू यादव हटा की उपस्थिति में बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर मटकी फोड़ी। इसी बीच लगातार हुई बारिश ने सभी को उत्साहित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष तंतुवाय कबीर ने बताया है कि सागर से बाल गणेश राधे राधे मंडल के बल्लू चौरसिया द्वारा निर्देशित कलाकारों ने भगवान राधाकृष्ण शिव पार्वती जी की आकर्षक नृत्य लीलाओं का प्रदर्शन किया। सनातन संस्कृति को समर्पित आयोजन का यह बारहवां वर्ष भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न हुआ जिसमें श्री राधाकृष्ण जी की आकर्षक वेशभूषा,बाल लीलाएं, क्रीड़ा लीला, महारास, शिव पार्वती झांकी, कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप दमोह की भव्य आर्केस्ट्रा भजन संध्या, बाल गणेश राधे राधे मंडल सागर द्वारा बृज की होली, राधाकृष्ण की अनुपम झांकियां, बाल राधाकृष्ण जी के स्वरूपों द्वारा रैंप वॉक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित बाल मटकी फोड़ प्रतिस्पर्धा सहित विविध सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुए।
दमोह। श्री कान्हा जी दही हांडी महोत्सव समिति के तत्वाधान में भव्य मटकी फोड़ आयोजन रामकुमार स्कूल के पास संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भागवत प्रवक्ता पंडित कमलेश्वरानंद मोनू महाराज ने वैदिक रीति रिवाजों एवं मंत्रोच्चार सहित पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न कराया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे युवा समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया ने दीप प्रज्वलन करते हुए सभी बाल राधाकृष्ण प्रतिभागियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया एवं जन्माष्टमी महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति को साधुवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक दिनेश प्यासी द्वारा सभी बच्चों को मुरली एवं अंकुश श्रीवास्तव टिंकी द्वारा सभी बच्चों को मैडल पहिनाकर स्वागत किया गया।सह अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष मालती असाटी,विशिष्ठ अतिथि प्रीतम सिंह लोधी एवं सतीश तिवारी, आज़म खान, फिल्म अभिनेता कमलेश खरे, आसिफ़ अंजुम,अंकुश आलोक श्रीवास्तव टिंकी, इंजी अमर सिंह ठाकुर, हटा से मनीष पुष्पराज शर्मा एवं सोनू यादव हटा की उपस्थिति में बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर मटकी फोड़ी। इसी बीच लगातार हुई बारिश ने सभी को उत्साहित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष तंतुवाय कबीर ने बताया है कि सागर से बाल गणेश राधे राधे मंडल के बल्लू चौरसिया द्वारा निर्देशित कलाकारों ने भगवान राधाकृष्ण शिव पार्वती जी की आकर्षक नृत्य लीलाओं का प्रदर्शन किया। सनातन संस्कृति को समर्पित आयोजन का यह बारहवां वर्ष भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ संपन्न हुआ जिसमें श्री राधाकृष्ण जी की आकर्षक वेशभूषा,बाल लीलाएं, क्रीड़ा लीला, महारास, शिव पार्वती झांकी, कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप दमोह की भव्य आर्केस्ट्रा भजन संध्या, बाल गणेश राधे राधे मंडल सागर द्वारा बृज की होली, राधाकृष्ण की अनुपम झांकियां, बाल राधाकृष्ण जी के स्वरूपों द्वारा रैंप वॉक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सहित बाल मटकी फोड़ प्रतिस्पर्धा सहित विविध सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुए।
इस अवसर पर सद्भावना स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रूपाली पंकज
खरे, सोनल सरवरिया, स्वामी विवेकानंद विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतू
खेम चंद सैनी सहित टीचिंग स्टाफ की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों ने
मनोहर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बबिता कृष्ण कुमार चौबे, एडवोकेट किशोरी
ताम्रकार,राघवेंद्र परिहार,आशीष राजौरिया,ब्रजेश बृज,बांदकपुर से गोपाल
सिंह ठाकुर,अंशु दुबे, शंकर गौतम, संतोष रोहित, जटाशंकर मंदिर के मोनू
पाठक, पार्षद संजय चेतराम पटेल, अजय राय, रोहित जैन, भोले चौरसिया,
वीरेंद्र पाटकर, सौरभ गुप्ता, भोले बाबा, रोहित रैकवार, नरेंद्र रजक की
महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।समिति के प्रबंधकीय अध्यक्ष अभिषेक सिंह ठाकुर
मोनू समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश पटेल गुड्डा, उपाध्यक्ष अक्षय
दीक्षित, वीरेंद्र चक्रवर्ती, अजय राय, गजेंद्र वर्मन, व्यवस्थापक शशिकांत
अहिरवार, दीपक चौरसिया, पिंटू नेमा,सौरभ गुप्ता, सत्यम नेमा, पवन राज,
कमलेश प्रजापति, राजू प्रधान, सहित समस्त सदस्यों ने उपस्थित जनों के प्रति
पूर्ण मनोयोग से समस्त व्यवस्थाओं को संचालित किया। कार्यक्रम का साझा
संचालन यूथ अचीवर कृष्णा सिंह पटेल और समिति के प्रबंधकीय अध्यक्ष ठाकुर
अभिषेक सिंह मोनू ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष तंतुवाय कबीर ने
आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रोटरी क्लब के तत्वाधान में वृहद ब्लड डोनेशन कैम्प आज
दमोह।
रोटरी क्लब दमोह के तत्वाधान में वृहद ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन मिशन
हॉस्पिटल ब्लड बैंक परिसर में में किया गया है।
दीपक सिंघानिया ने बताया कि मंगलवार 12 सितम्बर सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक मिशन
हॉस्पिटल राय चौराहा के पास रोटरी क्लब दमोह
ग्रेटरद्वारा रक्तदान शिविर का यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रक्तदाताओं के साथ सभी जागरूकजनों से सहभागिता की अपील की गई है।
0 Comments