Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह सागर के हड़ताली पटवारियों ने केविनेट मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात की.. नेशनल लोक अदालत में 447 प्रकरणों का निराकरण चार करोड़ बासठ लाख के अवार्ड पारित.. रायपुर से छतरपुर जा रहे सरिए के ट्रक में गांजा तस्करी का पर्दाफाश..

हड़ताली पटवारियों की PWD मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात
दमोह।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ के द्वारा आयोजित कलमबंद हड़ताल के कार्यक्रम में आज मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव से दमोह जिले के पटवारी साथी गण अपनी पटवारी संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर उनसे मिलने के लिए पहुंचे और वहां दमोह पटवारी संघ की टीम के साथ सागर पटवारी संघ की टीम भी सम्मिलित हुई

दमोह के पटवारी साथियों के द्वारा अपनी सभी मांगों को व्यवस्थित तरीके से माननीय मंत्री को बताया गया मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा पटवारी संघ की मांग के लिए ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके द्वारा मध्य प्रदेश पटवारी संघ की समस्याओं के निराकरण में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया जिसके लिए दमोह जिला पटवारी संघ की ओर से  मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया।

पटवारी संघ के विभिन्न मांगों का विवरण..मुख्य मांग वेतन विसंगति को दूर कराना है 2100 पे ग्रेड के स्थान पर 2800 पे ग्रेड कर दिया जाए पटवारियों को राजस्व विभाग के कैडर अनुसार समयमान-वेतनमान प्रथम राजस्व निरीक्षक का वेतनमान -झ द्वितीय नायब तहसीलदार-झतृतीय तहसीलदार का वेतनमान-झ चतुर्थ-झ डिप्टी कलेक्टर का वेतनमान दिया जाये। साथ ही उन्हें मकान भाड़ा भत्ता 258 रुपया प्रतिमाह प्राप्त होता है उसे 5000 प्रति माह किया जावे एवं प्रत्येक माह में 300 आवागमन हेतु पेट्रोल खर्च प्राप्त होता है जो बढ़कर 3000 प्रतिमाह किया जावे. आज दमोह कलेक्ट्रेट के सामने पटवारी हड़ताल के पंडाल में बड़ी संख्या में पटवारी साथी उपस्थित रहे।

लोक अदालत में  447 प्रकरणों का निराकरण.. दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायालय दमोह तथा तहसील न्यायालय हटा पथरिया तेंदूखेड़ा में श्रीमती रेणुका कंचन प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल नेतृत्व में किया गया।

जिला न्यायालय दमोह में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ  प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में श्री मयंक अग्रवाल कलेक्टर श्री सुनील तिवारी एसपी श्री शरतचंद सक्सेना विशेष न्यायाधीश श्री अंजनी नंदन जोशी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अजयकांत पाण्डेय षष्ठम जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय प्रथम जिला न्यायाधीश श्री अम्बुज पाण्डेय जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री महिमा कछवाहा तृतीय जिला न्यायाधीश श्रीमती रजनी प्रकाश बाथम द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री जितेन्द्र नारायण सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण श्री आरएल बागरी अनुविभागीय अधिकारी रजनीश चौरसिया जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सुरेश कुमार मेहता अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री मुकेश पाण्डेय उपाध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारी बैंकों के प्रबंधकगण अधिवक्तागण न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित दाण्डिक सिविल मोटर दुर्घटना कुटुम्ब न्यायालय में लंबित पारिवारिक मामले चैक बाउंस लंबित विद्युत के प्रकरणों के साथ.साथ बैंकों दूर संचार विद्युत एवं नगर पालिका के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को रखा गया। जिनके निराकरण हेतु संपूर्ण जिलों में 16 खण्डपीठों का गठन किया गया। प्रत्येक खण्डपीठ में 1 पीठासीन अधिकारी के साथ 02.02 सुलहकर्ता सदस्यों की नियुक्ति गई।
श्री अम्बुज पाण्डेय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 82 प्रकरणों में कुल 2,13, 60568 .के अवार्ड पारित किये गये। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लंबित 41 विद्युत प्रकरणों 62 चैक अनादरण 6 पारिवारिक विवाद 190 दांडिक 25 सिविल प्रकरणों सहित कुल 447 प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रिलिटिगेशन के मामलों में विद्युत विभाग के 161 प्रकरण विभिन्न बैंकों के 39 प्रकरण जलकर के 91 प्रकरणों सहित 291 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया।

रायपुर से छतरपुर जा रहे ट्रक में गांजा तस्करी का पर्दाफाश.. दमोह जिले के बटियागढ़ थाना पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरियों से भरे ट्रक में रखी दो बोरियो से 24 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। मामले में छतरपुर निवासी ट्रक चालक को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई की गई है। 

एसडीओ के नितेश पटेल ने बताया कि बटियागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की रायपुर से सरिया लेकर छतरपुर जा रहा है ट्रक क्रमांक सीजी 04 MC 5580 में गांजे की दो बोरियां रखकर गांजे की तस्करी की जा रही है। जिस पर बटियागढ़ पुलिस ने बकस्वाहा मार्ग छोटी चराई पर गांजा परिवहन कर रहे ट्रक की तलाशी लेकर उसमें लोहे की सरिया के नीचे छिपा कर रखी गई दो बोरियो से 24 किलो गांजा किया। पुलिस ने ट्रक चालक छतरपुर निवासी रमजान खान को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। गांजा तस्करी में उपयोग किया जा रहे हैं ट्रक को भी पुलिस में जब्त कर लिया है।

 

Post a Comment

1 Comments

  1. पटवारियों की समस्या को प्रभावी तरीके से रखने हेतु हार्दिक धन्यवाद

    ReplyDelete