केंद्रीय मंत्री पटेल के निवास पर सर्व समाज की बैठक संपंन
दमोह। मैं सभी के प्रति यहां का सांसद होने के नाते आभार व्यक्त करता हूंए विशेषकर देश के प्रधानमंत्री का जिन्होंने देश में यह परम्परा प्रारंभ की कि जो भी मूर्ति जहां से चोरी होकर जायेंगी उसे वहीं पर ले जाकर स्थापित किया जायेगा। इसके पहले देश की आजादी से अब तक कभी यह कोशिश नहीं हुई लेकिन यह काम देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हुआ है इसके लिये मैं दमोह वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद करता हूं।यह बात आज केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने निवास पर आयोजित माता रूक्मणी की प्रतिमा स्थापना महोत्सव पर चर्चा के दौरान कही। इस अवसर पर मप्र वेयर हाऊसिंग लॉजिस्टिक एवं कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी विधायक हटा पीएल तंतुवाय महंत हरिप्रपन्न दास पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल सहित विभिन्न समाजों के पदाधिकारी गण मौजूद थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा माता रुक्मणी देवी जी की प्रतिमा हमारे राज्य के संग्रहालय दमोह में रखी हुई है। अब एएसआई वहां से मूर्ति ले जाकर कुण्डलपुर में अपने स्थान पर स्थापित करेगी। जिले के बाहर सभी धर्म संप्रदायों और जातियों के बीच में रुक्मणी देवी जी की प्रतिमा के प्रति जो श्रद्धा भाव हैए उसकी तुलना शब्दो में नहीं हो सकती है। लेकिन महूर्त सीमित ही है और जो हमारी संवैधानिक व्यवस्था हैए उसमें हमारे पास एक दिन का समय होगा भाईचारे काए अष्ठमी के दिन उनकी स्थापना होगी।
पटेरा के लोग इस पूरे आयोजन के प्रमुख होंगेए सारी व्यवस्थायें उनके ऊपर है वे अच्छे से अच्छा करेंगे ऐसा मैं विश्वास करता हूं। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा मैं आज सभी समाज के अध्यक्षों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूंए कि जिन लोगों ने आज एकजुट होकर रुक्मणी माता की स्थापना के लिये सभी ने सहमति दी और सब अपनी तरफ से सहयोग करने के लिए तत्पर है। उन्होंने सभी समाज के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान सांसद निवास पर विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने माता रूक्मणी रुक्मणी देवी जी की प्रतिमा स्थापना के लिये अपने. अपने सुझाव रखे और सहयोग करने अपनी सहमति प्रदान की। इस दौरान विभिन्न समाजों. संगठनों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधिगण महिला शक्ति मौजूद रही।
ब्राह्मण समाज के प्रत्याशियों को टिकिट को लेकर ज्ञापन
दमोह। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है ऐसे में दमोह जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र अलग अलग में दावेदार टिकिट की मांग कर रहे है। जिला मुख्यालय पर सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ब्राह्मण बंधुओ की उपस्थिति रही। बैठक के उपरांत ब्राह्मण समाज के बंधुओ ने प्रमुख राजनेतिक दलों भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्षों को ज्ञापन सोपा गया जिसमे समाज के प्रमुख पं मनोज देवलिया ने बताया सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से दमोह जिले की चारों दमोह, हटा, पथरिया, जबेरा, विधान सभा में ब्राह्मण मतदाता की निर्णायक भूमिका पर चर्चा की गई।
0 Comments