Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सूर्य यात्रा का मध्यांतर आज शनिवार 23 सितम्‍बर को, दोपहर में होगी खास खगोलीय घटना.. सूर्य होगा भूमध्‍यरेखा के ठीक लंबवत, दिन–रात बराबर नहीं होते इक्‍वीनॉक्‍स मे– सारिका घारू

सूर्य होगा भूमध्‍यरेखा के ठीक लंबवत – सारिका घारू

शनिवार (23 सितम्‍बर) को दोपहर 12 बजकर 20 मिनिट पर सूर्य की किरणें भूमध्‍यरेखा के उपर लंबवत होने जा रही हैं ।  इसमें सूर्य पृथ्‍वी की भूमध्‍यरेखा के ठीक उपर महसूस होगा । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पृथ्‍वी के मध्‍यभाग में सूर्य के पहुंचते दिखने की खगोलीय घटना इक्‍वीनॉक्‍स कहलाती है , यह 21 मार्च के बाद यह इस साल का दूसरा इक्‍वी नॉक्‍स होगा ।

सारिका ने बताया कि यह दिन भर चलने वाली घटना नहीं है । भारत में यह घटना दोपहर 12 बजकर 20 मिनिट पर होगी । इसके बाद सूर्य दक्षिण में मकर रेखा की ओर बढ़ता दिखेगा । किसी भी स्‍थान के लिये यह समय आम तौर पर पिछले साल की तुलना में 6 घंटे बढ़ जाता है । 2022 में यह भारत में प्रात: 6 बजकर 28 मिनिट पर हुआ था । यह सितम्‍बर इक्‍वीनॉक्‍स की यह घटना 22, 23 या 24 सितंबर को होती है । लेकिन इस सदी के अंत में सन 2092 और 2096 में यह 21 सितम्‍बर को होगा । इसी प्रकार 24 सितम्‍बर को यह पिछली बार 1931 को हुआ था अब यह 2303 में होगा ।

सारिका ने बताया कि सबसे महत्‍वपूर्ण यह है कि इक्‍वी नॉक्‍स में दिन और रात ठीक बराबर नहीं होते हैं । दिन और रात बराबर होने की घटना उत्‍तरी गोलार्ध में इसके कुछ दिन बाद होती है इसे इक्‍वीलक्‍स कहते हैं । यह उस स्‍थान के अंक्षाश पर निर्भर करती है कि कब दिन और रात बराबर होंगे । तो अगर मौसम दे साथ तो करलें सूर्ययात्रा के मध्‍यातंर से साक्षात्‍कार ।  -सारिका घारू @ GharuSarika

Post a Comment

0 Comments