Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कुंडलपुर के ऐतिहासिक रुक्मिणी मठ में धूमधाम से विराजमान हुई माता रुक्मणि की प्रतिमा.. जगह जगह हुआ भव्य स्वागत, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न.. 21 साल पहले इसी मंदिर से हुई थी प्रतिमा चोरी..

 ऐतिहासिक रुक्मिणी मठ में विराजमान हुई माता रुक्मणि

दमोह। यह हमारी पहचान थी हमारी सबसे बड़ी पूंजी थी सबसे बड़ी आस्था थी हमारी श्रद्धा थी दो दशक से ज्यादा से एक.एक आदमी इस बात के लिए दुखी होता था दमोह में आने से लोग खुश हुए लेकिन संतुष्ट नहीं हुए आज का दिन दमोह के उन सनातन परंपराओं के मानने वाले हो या ना मानने वाले जो विरासत के तौर पर माता रुक्मणी के विग्रह को देखते हैं आज सब खुश हैं। 


मैं इस बात के लिए अगर किसी को धन्यवाद दूंगा आभार व्यक्त करूंगा आदरणीय प्रधानमंत्री जी का क्योंकि प्रधानमंत्री जी अगर यह तय न करते कि यह मूर्ति मिलने के बाद यह विदिशा के ग्यारसपुर के म्यूजियम में रखी हुई थी ऐसी ही रहती।

इस आशय के विचार केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज माता रूक्मणी प्रतिमा के पुर्नस्थापना महोत्सव के दौरान व्यक्त किये। इस मौके पर श्रीमती पुष्पलता पटेल मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह विधायक हटा पीएल तंतुवाय विधायक विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी विधायक दमोह अजय टंडन विधायक पथरिया रामबाई सिंह परिहार महंत हरि प्रपन्नदास जी मौजूद थे। प्रसिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के ऐतिहासिक रुक्मणि मठ में आज राधा अष्ठमी के शुभ अवसर माता रुक्मणी जी की प्राचीन प्रतिमा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की उपस्थिति में विधि विधान से स्थापित कर पुर्नस्थापना महोत्सव मनाया गया। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा आज अगर वह यहां पुर्नस्थापित हो पा रही है तो देश के प्रधान मंत्री की बनाई हुई नीति है चोरी की हुई प्रतिमा उसी स्थान पर वापस जाना चाहिए सुरक्षा बड़ा संकट था चोरी हुई प्रतिमा थी इसीलिए मैं संस्कृति मंत्री को डीजे एस आई को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । मैं यहां का सांसद होने के नाते चार लोगों की नियुक्ति की  है साथ में ऐसा ही  यहां पर पूरा परकोटा बनाया हुआ हैए ताकि मूर्ति की सुरक्षा की गारंटी हो सकेए इसलिए आज मूर्ति पूरे सम्मान के साथ पुर्नस्थापित हो रही है। आज जो उत्सव मनाया गया है चाहे वह पुष्प वर्षा हो चाहे स्वागत होए चाहे सत्कार हो चाहे खान.पान हो और भागीदारी हो बिना योजना के ऐसा उत्साह दमोह जिले में है यह माता के चरणों के प्रति लोगों का जो लगाव है मैं उन तमाम लोगों को जिन.जिन ने सेवाएं दी उन सब के प्रति सांसद होने के नाते मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं।

दमोह शहर में माता रूक्मणी प्रतिमा का जगह.जगह ऐतिहासिक स्वागत किया गया विभिन्न स्थानों पर पंडाल लगाये गये थे लोगों ने पुष्पमाला पुष्पवर्षा और आतिषबाजी कर यात्रा का स्वागत और सम्मान किया। दमोह से बांदकपुर और पटेरा कुण्डलपुर के पूर्व रास्ते में पड़ने वाले गांवों आदि सभी जगह नागरिकों ने बड़े श्रृद्धाभाव से स्वागत करने जन सैलाव उमड़ा सभी ने उत्साह उमंग जोश और खुशीयां देखते ही बनती थीं। बांदकपुर में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने सपत्नीक श्रीमती पुष्पलता पटेल के साथ माता रूक्मणी का बड़ी खुशी और प्रसन्नता के साथ स्वागत किया। 

यात्रा बांदकपुर होते हुये हिण्डोरिया पहुंची जहां मप्र वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह विधायक हटा पीएल तंतुवाय ने प्रतिमा यात्रा का स्वागत और सम्मान किया। कुण्डलपुर मंदिर परिसर पर प्रतिमा पहुंचते ही जयकारों के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया ने बांदकपुर और कुण्डलपुर में पुष्पवर्षा कर प्रतिमा का स्वागत किया। प्रतिमा यात्रा का विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों सामाजिक संगठनों गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत बंदन किया गया।

माता रूक्मणी की प्रतिमा के कुण्डलपुर में अपने स्थल पहुंचने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। माता रूक्मणी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। प्रतिमा को पुनरू अपने पूर्व स्थान पर पुर्नस्थापित किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज निज सचिव आरके पटले सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह पूर्व विधायक लखन पटेल उमादेवी खटीक विद्यासागर पाण्डे नरेन्द्र व्यास रूपेश सेन संजय राय सतीष तिवारी रामेश्वर चौधरी अमित बजाज अनुरागबर्धन सिंह हजारी कविता बजाज भरत यादव कृपाल पाठक नरेद्र दुबे मोन्टी रैकवार सोमेश गुप्ता अनुपम सोनी मालती असाटी विक्रांत गुप्ता कैलाश शैलार महेन्द्र दुबे रामकली तंतुवाय शंकरलाल कोरी लखन तंतुवाय पंचायत जन प्रतिनिधि एएसआई के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
रुक्मणी जी प्रतिमा के पुनर्स्थापना पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने किया स्वागत बंदन
कुंडलपुर। सुप्रसिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा रुक्मणी जी की प्रतिमा की पुनर्स्थापना के अवसर पर शोभा यात्रा जुलूस का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।

इस अवसर पर मिष्ठान एवं पंचमेवा का वितरण किया गया कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ के साथ सभी पदाधिकारी सदस्यों  के साथ पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक अजय टंडन  की उपस्थिति रही।

माता रानी पहुंची अपने धाम जगह जगह हुआ स्वागत
दमोह। 
सांसद श्री प्रहलाद पटेल जी के अथक प्रयासां से मातारानी रुक्मणि जी अपने धाम कुंडलपुर में विराजित होने जा रही है। दमोह में माता रुक्मणि जी की विशाल शोभा यात्रा निकली गई। शोभायात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। 
जहां बजरिया वॉर्ड 3 में पार्षद सुनैना धीरज घारू के साथ वॉर्ड के सभी सम्मानीय भाईयो, माताओ बहीनों व बड़े बुजारगो ने माता को पुष्प वर्षा कर धर्म लाभ उठाया एवं शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत के दौरान समस्त पार्षदों की उपस्थिति सराहनीय रहीं।

Post a Comment

0 Comments