पवित्र नगरी बांदकपुर से जन आक्रोश यात्रा का श्रीगणेश
भोपाल/सागर/दमोह। 18
सालों में प्रदेश की बदहाली और बर्बादी के लिए जिम्मेदार शिवराज राज के
ख़िलाफ़ जनता के असंतोष को उजागर करने के लिए कांग्रेस द्वारा समूचे
मध्यप्रदेश में 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा शुरू की जा रही हैं। पूर्व
केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण यादव जी
19 सितंबर मंगलवार को दमोह जिले की पवित्र नगरी बांदकपुर से बुंदेल खंड के
सागर संभाग में इस यात्रा का आगाज करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस
कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी श्री सीपी मित्तल भी खास
तौर पर मौजूद रहेंगे।
मध्यप्रदेश
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व
में प्रदेश के अलग अलग भागों से निकाली जा रही इन यात्राओं को लेकर प्रदेश
कांग्रेस प्रवक्ता तथा यात्रा के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया
कि सागर संभाग के बुंदेलखंड क्षेत्र में इस यात्रा का श्री गणेश पूर्व
केंद्रीय मंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री अरुण
यादव जी के नेतृत्व में किया जाएगा। दमोह जिले की धार्मिक आस्थाओं के
क्षेत्र बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ की पूजा अर्चना के साथ शुरू होने
वाली यह यात्रा 14 दिन में 1700 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि
समूचे मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट
की खुली छूट है। आदिवासी, किसान, दलित ,बेटियाँ, बच्चे, पिछड़े ,नौजवान
सबकी जबान पर बस एक ही बात है, "शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ"। आज मध्यप्रदेश
के कोने - कोने से कानों में जन आक्रोश का स्वर सुनाई दे रहा है। जनता की
इसी आवाज़ को सुनकर कांग्रेस पार्टी 'जनाक्रोश यात्रा' का आगाज़ कर रही है।
प्रदेश भर में जहाँ शिवराज राज के ख़िलाफ़ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर
कांग्रेस व कमलनाथ जी द्वारा 27 लाख किसानों का कर्ज
माफ़, 87 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल 100 रु से कम, माफ़ियाओं पर वार,
मिलावटखोरों पर प्रहार जैसे क्रांति कारी निर्णय से आम जनता में जोश है।
कांग्रेस व कमलनाथ जी द्वारा 500 रु में गैस का सिलेंडर, 100 यूनिट तक
बिजली बिल माफ़, 200 यूनिट तक हाफ़, बेटियों को 1500
रु प्रति माह का इंसाफ, किसानों को 5 हॉर्स पॉवर तक मोटर की बिजली मुफ़्त,
कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का उपहार, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण
का लाभ, प्रदेश को जातिगत जनगणना का न्याय, किसानों का कर्ज माफ़ करने जैसे दिए गए वचनों पर आज प्रदेश की जनता में कांग्रेस व कमलनाथ जी के लिए जोश है।
कांग्रेस पार्टी के इस संदेश को लेकर सर्वहारा के नेता
श्री अरुण यादव जी को बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर संभाग में जन आक्रोश
यात्रा के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस यात्रा में संबंधित जिलों
के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, स्थानीय व क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक -
पूर्व सांसद, मोर्चा संगठन, एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, स्थानीय निकायों
के निर्वाचित प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, सभी विभाग व प्रकोष्ठ पदाधिकारी,
जिला व ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। यह यात्रा 19
सितंबर को दमोह व जबेरा विधानसभा के बांदकपुर से शुरू होकर बनवार, जबेरा,
नोहटा अभाना होकर दमोह तक 75 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। यात्रा का आगामी
मार्ग
20 सितंबर को दमोह वा पथरिया के दमोह खोजाखेडी पथरिया बटियागढ़ हटा में 110 किमी,
21 सितंबर को हटा एवं पवई के हटा, सिमरिया, पवई एवं गुन्नौर, गुहार- जमानगंज- पन्ना में 185 किमी,
22 सितंबर को गुन्नौर, पन्ना, चंदला व राजनगर के अमानगंज अजयगढ व चंदला एवं राजनगर में 185 किमी,
23 सितंबर को राजनगर,महाराजपुर व छतरपुर के राजनगर- टटम-महाराजपुर, गढ़ी मलेहरा किमी
24 सितंबर को छतरपुर बड़ा मलेहरा एवं बिजावर के छतरपुर-सटई बिजावर गुलगंज बड़ा मलेहरा में 80 किमी,
25 सितंबर को बडामलहरा, खरगापुर, जतारा एवं पृथ्वीपुर के मलहरा, बल्देवगढ़, खरगापुर, जतारा, लिधौरा, पृथ्वीपुर में 120 किमी
26 सितंबर को पृथ्वीपुर, निवाड़ी व टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर निनौरा, निवाडी- ओरछा, मोहनगढ़, टीकमगढ में 100 किमी,
27 सितंबर को टीकमगढ़, बंडा, रहली, देवरी के टीकमगढ, शाहगढ़, बंडा, भडराना, गढ़ाकोटा, रहली-कोपरा, देवरी, 195 किमी
28 सितंबर को देवरी सुरखी, सागर के देवरी, गौरझामर, सुरखी, बिलहेरा, जैसीनगर- राहतगढ़- सागर 125 किमी
29 सितंबर को सागर, नरयावली खुरई, मलथोन से बीना 120 किमी
30 सितंबर को बीना, कुरवाई, सिरोज एवं शमशाबाद 106 किमी
01 अक्टूबर को शमशाबाद, गंजबासौदा, विदिशा, के पीपलधार, काशीपुर, नंदपुरा, गुलाबगंज में 106 किमी
02
अक्टूबर को विदिशा एवं सांची एवं हुज़ूर के उदयगिरि, गढ़ा, सांची, ढकना,
चपना, सलामतपुर चोला, बालमपुर, सूखी सेवनिया, हुजूर होकर भोपाल में समापन
होगा, 91 किमी। प्रदेश कांग्रेस
प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने जन आक्रोश यात्रा को लेकर आगे कहा है कि यात्रा
मार्ग में पडने वाले प्रमुख कस्बों एवं शहरों में जन आक्रोश नुक्कड़ सभा
तथा पत्रकार वार्ताओं का भी आयोजन किया जाएगा। कदम दर कदम यह यात्रा बढ़ती
जाएगी और भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
0 Comments