अवैध मदिरा संग्रह विक्रय व मदिरा पान कराने पर कार्यवाही
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले में अवैध मदिरा संग्रहए विक्रय व मदिरा पान के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। इस सम्बंध में जिला आबकारी अधिकारी दमोह रवींद्र खरे ने बताया अवैध शराब को नियंत्रित करने के उद्देश्य से आबकारी उप निरीक्षक अनुरोध सेन द्वारा दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित बीयर बार होटल ढाबा रेस्टोरेंट में अवैध मदिरा संग्रह विक्रय व मदिरा पान के विरुद्ध कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में आरोपियो पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 4 प्रकरण विधिवत पंजीबद्ध किए गए स इस दौरान आबकारी आरक्षक जगदम्बा पाण्डेयए हरिसिंह घुरैयाए कुलदीप कटारेए छोटेलाल चौरसिया और नव आरक्षक बल शामिल रहे।
स्कूल के पास पानी भरने से करंट से बछड़े की मौत..
दमोह जिले के पथरिया में वार्ड नंबर 5 में प्राथमिक शाला के पास लगे बिजली के खंबे एवं स्टे तार में करंट आने से गाय की बछड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल स्कूल के आसपास पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने की वजह से जरा सी बारिश होते ही चारों तरफ पानी भर जाता है और यह पानी पास में ही लगे बिजली के खंभे तक पहुंच जाने के बाद एक करंट के झटके देने लगता है। इस दौरान स्कूल पहुंच रहे कुछ बच्चों को भी करंट के झटके लगे जिससे वह दौड़ते नजर आए। तार में इंसुलेटर ना होने के कारण करंट बताया जा रहा है।
0 Comments