एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह का सम्मान विदाई समारोह
दमोह। बीते 2 वर्ष से हटा में पदस्थ पुलिस एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह का स्थानांतरण बड़ा मलहरा होने पर हटा साहू समाज के द्वारा एक सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। दरअसल नगर हटा के बुंदेली रसोई में पारिवारिक माहौल एवं डिनर मिलन समारोह के माध्यम से कार्यक्रम में एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह सपत्नीक श्रीमती कृष्णा सिंह शामिल हुए, जिनका सभी ने तालियों की गूंज के साथ कार्यक्रम में आगमन पर स्वागत किया, इसके बाद तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इसके बाद सभी ने डिनर
टेबिल पर बैठकर एसडीओपी श्री सिंह के कार्यकाल को याद किया जिसमे उनके
वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान सहित सक्रिय पुलिसिंग के बारे में प्रकाश डाला
गया। वर्षों पुरानी पोस्टिंग और तात्कालीन समय की कार्यवाही पर भी उपस्थित
जनों ने अपनी बात रखकर श्री सिंह के कार्यकाल को यादगार बताया। जहाँ टीआई
मनीष मिश्रा, मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडेय, डॉ सत्यवेन्द्र सिंह
राजपूत, डॉ आरपी कोरी, वरिष्ठ पत्रकार विजय बजाज, संजय जैन, साहू समाज जिला
अध्यक्ष हरिशकंर साहू, शिक्षक हरि साहू, लखन मोदी, शिक्षक गोपाल साहू,
मनोज साहू आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इसके उपरांत श्री सिंह ने
उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि मेरी पहली पोस्टिंग से लेकर वर्तमान तक
मुझे इस क्षेत्र के लोगो से भरपूर सहयोग मान सम्मान मिला, जिससे देश भक्ति
जन सेवा के कर्तव्य पथ पर चलने मनोबल और उत्साह हमेशा दूगना होता गया।
स्थानांतरण एक विभागीय प्रक्रिया है, आज आप लोगो ने यहाँ बुलाकर सम्मानित
किया, उसके लिए में सभी का आभारी हूँ। यहाँ उन्होंने अपने जीवन के कई
किस्सों से रूबरू कराया, जिसमे उन्होंने बताया कि आप सभी ने जो मुझे ज्ञात
कराया है कि में देश भक्ति जन सेवा के कार्य मे कर्तव्य निष्ठा के साथ डटा
रहता हूँ तो उसमे मेरी पत्नी का बेहद अहम रोल है,जिनकी वजह से घर परिवार की
चिंता से मुक्त रहकर अपने कार्य को बखूबी रूप से कर पाता हूँ..
आज पहला
अवसर है, जब में इस तरह के समारोह में सपत्नीक शामिल हुआ हूं, काफी अच्छा
लगा और आप सभी से मिला प्रेम स्नेह सदैव स्मरणीय रहेगा। जिन्होंने कार्य मे
साथ दिया है एवं पत्रकार साथियों से भी बेहद सहयोग मिला और में सभी का
धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। इस आयोजन में डॉ सौरभ जैन, डॉ विराज मोहन
पांडेय, डॉ विदेश शर्मा, साहू समाज के वरिष्ठ लक्ष्मण साहू, गर्वेश साहू,
मुखिया नरेंद्र नायक, शिक्षक प्रमिला साहू, शिक्षक आरपी साहू, कमला नेहरू
वार्ड पार्षद नीरजा साहू, महेश साहू, प्रकाश साहू, केके साहू, मुकेश साहू
ककराई, रनेह अध्यक्ष श्याम नायक, कमलेश नायक, महेंद्र साहू, पुष्पेंद्र
साहू, बाबू साहू सहित निर्मल जैन एवं पुलिस थाना हटा से एसआई सौरभ शर्मा,
एएसआई राम कुमार ठाकुर, सुंदर सुमन, प्रधान आरक्षक पवन, महेंद्र बाबू,
कल्याण सिंह, आरक्षक गौरव मिश्रा, अजय नायक, देवेंद्र सहित पुलिस स्टाफ
मौजूद रहा।
जबेरा विधायक ने किए विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन
दमोह।
जबेरा विधायक धर्मन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में जबेरा विधानसभा में मनाए
जा रहे विकास पर्व के अवसर पर विधायक जनपद जबेरा के ग्राम चिलौद,सिमरी
खुर्द, बम्होरी,माला मानगढ़, परस्वाहा, गोलापटी पहुंचे जहां भारतीय जनता
पार्टी सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। ग्राम
माला मानगढ़ पहुंचने पर जहां नागरिक जनों ने समस्याएं गिनाई ग्रामीणों ने
पंचायत स्तर के अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में हो रही
गड़बड़ी,एंव बिजली सप्लाई आदिवासी मोहल्ल में दस दिन से बंद है। जबरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने समस्याओ को सुन अधिकारियों से बात कर समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया।
ग्राम चिलौद में पंचायत भवन की हालत देख विधायक ने अधिकारियों को पंचायत भवन को सुव्यवस्थित करने के लिए दिए निर्देश। सिमरी खुर्द में पहुंचने पर विधायक के समक्ष ग्रामीण जनों ने रास्ते में कीचड़ की समस्या को रखा। विधायक अपने समस्या को सुनते हुए तुरंत जबरा सीईओ को रास्ता सुव्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान विभिन्न कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए। ग्राम पंचायत बम्होरी में 23.61 लाख की लागत से स्टाफ डेम निर्माण। ग्राम पंचायत चिलौद में 14.86 लाख की लागत से पुलिया निर्माण। इस दौरान विधायक ने बम्होरी में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम
में सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, नर्मदा प्रसाद राय, सत्येन्द्र सिंह,आशीष
जैन,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष निजाम सिंह,मंडल अध्यक्ष रिंकू जैन,
उमाशंकर शास्त्री, अभिषेक खरे, सोनू ठाकुर, अनिल
दुबे, विपिन मिश्रा, राज गौतम ,जीतू जैन, मणिशंकर अग्रवाल,बनवार चौकी
प्रभारी मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
जिला मजिस्ट्रेट ने 05 पर की जिला बदर की कार्यवाही
दमोह। जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मण्प्रण् राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 05 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक योगेश घारू पिता सुदामा घारू निवासी बजरिया वार्ड नंण्.03 थाना कोतवाली दमोहए विजय कुमार पिता शिब्बू कोरी निवासी ग्राम खजरी थाना दमोह देहातए छोटू ऊर्फ कमलेश पिता रतन सिंह ठाकुर निवासी ग्राम नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहातए राजाबाबू ऊर्फ उस्मान पिता अय्युब कुरैशी निवासी बजरिया वार्ड.08 नूरी नगर दमोह थाना कोतवाली एवं अनावेदक शम्मू ऊर्फ शम्मी पिता शरीफ कुरैशी निवासी बजरिया वार्ड नंण्.07 थाना कोतवाली दमोह को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागरए नरसिंहपुरए जबलपुरए कटनीए पन्नाए छतरपुर से आगामी 09 माह अर्थात 270 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित ;जिला बदरद्ध कर दिया हैए तथा आदेशित किया है कि अनावेदक गण आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चले जायें एवं अपने आचरण में सुधार करें।
जिला बदर की अवधि में केवल उसके विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को उपस्थिति हेतु छूट रहेगीए परंतु इसके पूर्व अनावेदक गण संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देंगे तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरूद्ध मण्प्रण् राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है।
दमोह। जिला मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल ने आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मण्प्रण् राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 05 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार अनावेदक योगेश घारू पिता सुदामा घारू निवासी बजरिया वार्ड नंण्.03 थाना कोतवाली दमोहए विजय कुमार पिता शिब्बू कोरी निवासी ग्राम खजरी थाना दमोह देहातए छोटू ऊर्फ कमलेश पिता रतन सिंह ठाकुर निवासी ग्राम नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहातए राजाबाबू ऊर्फ उस्मान पिता अय्युब कुरैशी निवासी बजरिया वार्ड.08 नूरी नगर दमोह थाना कोतवाली एवं अनावेदक शम्मू ऊर्फ शम्मी पिता शरीफ कुरैशी निवासी बजरिया वार्ड नंण्.07 थाना कोतवाली दमोह को दमोह जिले की भौगोलिक सीमाओं तथा आसपास के जिला सागरए नरसिंहपुरए जबलपुरए कटनीए पन्नाए छतरपुर से आगामी 09 माह अर्थात 270 दिवस की कालावधि के लिये निष्कासित ;जिला बदरद्ध कर दिया हैए तथा आदेशित किया है कि अनावेदक गण आदेश की प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर दमोह जिले की सीमाओं से बाहर चले जायें एवं अपने आचरण में सुधार करें।
जिला बदर की अवधि में केवल उसके विरूद्ध चल रहे न्यायालयीन प्रकरणों में पेशी दिनांक को उपस्थिति हेतु छूट रहेगीए परंतु इसके पूर्व अनावेदक गण संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देंगे तथा न्यायालय में पेशी होने के तुरंत पश्चात वह इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरूद्ध मण्प्रण् राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर एवं न्यायालय मुद्रा से जारी किया गया है।
0 Comments